YouTube Channel किस नाम से बनाये जिससे Channel जल्दी ग्रो हो – With what name should you make a YouTube channel so that the channel can grow quickly?
दोस्तों बहुत से लोग जब अपना नया यूट्यूब चैनल बनाते है तो उनके मन में एक ही सवाल चलता रहता की YouTube Channel किस नाम से बनाये जिससे Channel जल्दी ग्रो हो ऐसे कौनसा नाम अपने YouTube Channel का रखे जिसे आसानी से बोला जा सके लोग याद रखे और SEO (SEARCH ENGINE FRIENDLY) भी हो तो हम ऐसे नये यूटूबेर को कुछ टिप्स देगें जिससे वो अपने YouTube Channel का नाम बेस्ट से बेस्ट रखे तो फिर आइये जानते YouTube Channel किस नाम से बनाना चाहिए ?
सबसे पहले आप यह तय कीजिए की आपका YouTube Channel किस केटेगरी पर है आपका चैनल फ़ूड से सम्बंधित है, टेक से सम्बंधित, कॉमेडी से सम्बंधित है किसी एजुकेशन कोर्स से सम्बंधित है तो आपकी जो भी केटेगरी है उसको पहले सेलेक्ट ले
आपकी केटेगरी सेलेक्ट होने के बाद आपको एक SEO Tool Open करना है जिसका है keywordtool.io इस टूल को ओपन करने के बाद आपको उस केटेगरी का नाम डालना है जिस केटेगरी के आधार पर आप अपना YouTube Channel बना रहे है और सर्च करना है सर्च करने के बाद आपको टॉप में जो रिजल्ट दिखाई देगें आपको उन रिजल्ट में से कुछ कीवर्ड उठाना है और यूट्यूब में सर्च करना है क्या उस पर कोई चैनल है तो नहीं है अगर चैनल नहीं है तो आप उस कीवर्ड पर चैनल बना सकते है .

आपको हमेशा अपने YouTube Channel नाम में पॉपुलर कीवर्ड को इम्प्लीमेंट जरूर करना है जिसका सर्च वॉल्यूम YouTube Channel सर्च बार में काफी हाई हो अगर आपने अपने यूट्यूब चैनल में पॉपुलर कीवर्ड डाले है तो आपका चैनल उन कीवर्ड के आधार पर यूट्यूब सर्च बार में टॉप में आने की सम्भावना बहुत अधिक हो जाती है
जब आप पॉपुलर कीवर्ड को YouTube Channel में जोड़े तो ध्यान रखे YouTube Channel के नाम के Character/शब्द ज्यादा नहीं हो आप YouTube Channel के Character/शब्द की लेंथ कम ही रखे जो आगे चलके एक ब्रांड बन सके जिसे बोलने में आसानी हो जो एक बार बोले उसे हमेशा याद रहे कुछ हम आपको नाम केवल आईडिया देने के लिए बता रहे है जैसे – Techtutorial, Techtips, Techguidebypramod, Foodmakeing, Learneverything, News24x7, Comedyking,
ध्यान दें – जब भी आप YouTube Channel किसी भी नाम से बनाये उस नाम का डोमन नेम जरूर खरीद लीजिये क्योंकि जब आपका YouTube Channel ग्रो हो जायेगा तो बहुत से ब्रॉकर आपके YouTube Channel से सम्बंधित नेम का डोमन नेम खरीद लेगें जिससे आपको प्रॉब्लम आ सकती है क्योंकि हर एक यूटूबेर अपने YouTube Channel के नाम के साथ-साथ एक वेबसाइट भी उसी नाम से बनवाता है यह आप पर निर्भर करता है की आपको डोमन नेम अभी से खरीदना है की बाद में हमारा सुझाव है अगर आप अभी से खरीदते है तो आपको सही दाम में आपके YouTube Channel नाम से सम्बंधित डोमन नेम सस्ते दामों में मिल जायेगा अगर आपका YouTube Channel ग्रो हो जाता है तो पॉपुलरटी के कारण डोमन नेम का भी प्राइस काफी हाई हो जायेगा।
- YouTube पर Famus कैसे होते है क्या है Famus होने की टिप्स?
- YouTube Earning कैसे बढ़ाये क्या है YouTube Earning बढ़ाने के टिप्स?
- यूट्यूब क्या है यूट्यूब किसने बनाया कब बनाया क्या है इसका इतिहास?

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।