You are currently viewing YouTube पर Famus कैसे होते है क्या है Famus होने की टिप्स?

YouTube पर Famus कैसे होते है क्या है Famus होने की टिप्स?

Contents

5/5 - (1 vote)

YouTube पर Famus कैसे होते है क्या है Famus होने की टिप्स – How to become famous on YouTube What are the tips to be famous?

दोस्तों बहुत से यूटूबेर जब अपना नया यूट्यूब चैनल बनांते है तो यूट्यूब चैनल बनाने के बाद उनके मन में हमेशा एक ही सवाल चलता रहता है हम यूट्यूब पर Famus कैसे हो क्या है तरीका यूट्यूब पर Famus होने का क्या हमें करना होगा जिससे हम यूट्यूब पर जल्दी से जल्दी Famus हो सके तो हम ऐसे यूटूबेर को बतायेगें की कैसे यूट्यूब पर Famus हुआ जाता है आपको यूट्यूब पर ऐसा क्या काम करना होता है जो आपको Famus कर दे तो आइये फिर जानते है?

दोस्तों यूट्यूब पर हर एक यूटूबेर Famus होना चाहता है लेकिन यह सबके बस की बात नहीं हर कोई यूटूबेर Famus नहीं हो सकता है कुछ सिलेक्टेड लोग ही जो यूट्यूब पर Famus होते है उनका काम करने का तरीका है सबसे हटके होता है जिसके वजह से वो बहुत जल्दी ग्रो कर जाते है और पब्लिक उनको बहुत पसंद करती है उनके वीडियो मिस नहीं करती है हमेशा आप देखना की हर एक Famus यूटूबेर में कुछ अलग ही होता है उसके बोलना का स्टाइल उसके वीडियो बनाने का स्टाइल उसके वीडियो एडिट करने का स्टाइल तो हम कुछ बातें आपको बतायेगें जो आपको YouTube पर Famus होने में हेल्प करेगीं तो फिर आइये जानते है YouTube पर Famus कैसे होते है

चैनल नाम | Channel Name

आप यूट्यूब चैनल बनाते समय अपने यूट्यूब चैनल का नाम ऐसा रखे जो आसानी से बोला जा सके यूट्यूब चैनल के नाम के शब्दों की लेंथ ज्यादा ना हो कम शब्दों में यूट्यूब चैनल का नाम हो जिसे एक बार बोलने पर याद रखा जाये क्योंकि जब आपका चैनल का नाम सरल आसानी से बोलने वाला होगा तो वो नाम यूट्यूब पर एक ब्रांड बन जाता है और चैनल के नाम से ही एक यूटूबेर आसानी से Famus हो  जाता है इसलिए यूट्यूब चैनल बनाते समय नाम क्या रखना है विशेष ध्यान रखे.

चैनल डिज़ाइन | Channel Design

यूट्यूब चैनल जब आप बनाते है तो हर एक Famus यूटूबेर की पहचान होती है की उसका यूट्यूब चैनल का डिज़ाइन काफी शानदार रहता है उसके अंदर काफी अच्छा लोगो और आर्ट सेट करते है आप जब भी किसी Famus यूटूबेर के चैनल की डैशबोर्ड में जायेगें तो वहां पर आपको अट्रैक्टिव चैनल आर्ट और चैनल लोगो मिलेगें जो चैनल की डैशबोर्ड में काफी अच्छे सेट होगें।

रोज वीडियो डालना नहीं भूले | Don’t forget to post videos everyday?

रोज वीडियो डालना नहीं भूले Don't forget to post videos everyday

अगर आपको Famus होना है तो ध्यान रखना है की मुझे Famus होने के लिए रोज वीडियो अपलोड करनी है जिससे चैनल के व्यूअर और सब्सक्राइबर आपको याद रखे अगर आप रोज वीडियो अपने चैनल पर डालते है तो आप पब्लिक के नजर में आते रहते है धीरे-धीरे पब्लिक आपको जानने लगती है और आपसे अपनी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए कॉन्टैक्ट भी करती है तो  इस वजह से भी आप Famus हो सकते है.

हर कमेंट रिप्लाई करे | Reply every comment

जब आप वीडियो अपलोड करते है तो वीडियो अपलोड होने के बाद वीडियो के 20% व्यूअर आपकी वीडियो पर कमेंट करते है कोई आपको धन्यवाद करता है कोई अपनी समस्या बताता है और कोई गालियां भी देता है तो आपको अपने वीडियो के कमेंट बॉक्स में आये सभी प्रश्न का कैसे भी करके जवाब देना है अब चाहे आप कैसे भी दे इससे क्या होगा दोस्तों जब आप कमेंट का रिप्लाई करेगें तो व्यूअर और सब्सक्राइबर को काफी अच्छा लगेगा वो काफी पॉजिटिव महसूस करेगें आपके चैनल के वीडियो से बहुत से लोगों की प्रॉब्लम भी जुडी होती है अगर आप रिप्लाई करगें तो उनको लगेगा की यह मेरी प्रॉब्लम सुन सकते है और दूर भी कर सकते है अगर आपने ऐसा किया तो वो सब्सक्राइबर आपके चैनल के बारे में और लोगों को भी बताएगा क्योंकि आपने उसकी समस्या दूर की है.

सब्सक्राइबर रिलेशनशिप बनाये | Create subscriber relationship

YouTube पर Famus कैसे होते है क्या है Famus होने की टिप्स?

आप अपने व्यूअर और सब्सक्राइबर के साथ रिलेशनशिप बनाये रखे अब यह रिलेशनशिप आपको ऑनलाइन बनाना है या ऑफलाइन यह आप पर निर्भर करता है अगर आप अपने सब्सक्राइबर के साथ सम्बन्ध बनाते है तो यही सब्सक्राइबर और व्यूअर आपको Famus करते है और लोगों को आपके बारे में बताते है। 

Giveway करे

YouTube पर Famus कैसे होते है क्या है Famus होने की टिप्स?

आपको अपने चैनल पर Giveway करते रहना है Giveway में काफी लोग भाग लेते है चाहे उन लोगों ने आपके चैनल को सब्सक्राइब किया है या नहीं Giveway से काफी पब्लिक जुड़ती आप किसी छोटे-मोटे प्रोडक्ट का Giveway कर सकते है ध्यान रखे Giveway के Genuane होना चाहिए Giveway में जिसका भी नाम आये आपको उसके तुरंत प्रोडक्ट भेजकर उसे अपने चैनल पर फीचर करना है जिससे आपके चैनल पर फीचर होने और Giveway जितने के लिए आपसे पब्लिक जुडी रहेगी और आपके अगले Giveway का इतंजार करे. 

लाइव आये | Come Live

लाइव आये Come Live

आप एक या दो वीक में जरूर लाइव आये लोगों की प्रॉब्लम दूर करे लाइव आना से लोग आपको और अच्छे से जान लेते है क्योंकि लाइव वीडियो में आपका नैचुरली व्यवहार रहता है आप कैसे बोलते है कैसे बैठते है यह सब चीजे पब्लिक को दिखती है वो आपसे क्वेश्चन कर सकते है आपको उन सभी क्वेश्चन का उत्तर देना है तो दोस्तों लाइव आना से भी यूटूबेर को काफी अच्छी पॉपुलरटी मिलती है. 

अब हमें लगता है की YouTube पर Famus कैसे होते है क्या है Famus होने की टिप्स आप अच्छे से समझ गए होगें अगर आप इन टिप्स का यूज़ अपने यूट्यूब चैनल पर करते है तो वास्तव में आपको जरूर कामयाबी मिलेगी।

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply