You are currently viewing स्टूडेंट यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे अपना क्या है तरीका Tips?

स्टूडेंट यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे अपना क्या है तरीका Tips?

Contents

4.9/5 - (103 votes)

एक स्टूडेंट ने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया है और उसे अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करना है तो स्टूडेंट यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे क्या तरीका अपनाये जिससे उस स्टूडेंट का यूट्यूब चैनल ग्रो हो जाये और उसका चैनल मोनेटाइज भी हो जाये तो आइये जानते है इसके बारे में की किस तरह एक स्टूडेंट यूट्यूब चैनल ग्रो कर सकता है क्या है टिप्स?

एक स्टूडेंट को अपना यूट्यूब चैनल ग्रो करने में काफी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है क्योंकि उसे अपनी पढ़ाई भी पूरी करनी होती है खेलना-कूदना भी होता है उसे केवल पार्ट टाइम में ही अपने चैनल ग्रो करना होता है तो ऐसे स्टूडेंट के लिए कुछ टिप्स है जो हर स्टूडेंट अपनायेगा तो उसे जरूर यूट्यूब में कामयाबी मिलेगी और वो अपना चैनल ग्रो कर सकता है तो आइये जानते है इसके बारे

स्टूडेंट यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे अपना क्या है तरीका Tips 2

मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाये

स्टूडेंट को अपना यूट्यूब चैनल करियर मोबाइल से शुरू करना चाहिए उसको लैपटॉप और कंप्यूटर में पैसा खराब नहीं करना है अगर स्टूडेंट मोबाइल से अपना यूट्यूब चैनल बनता है तो वो अपने कभी-भी वीडियो अपलोड कर सकता है, चैनल की सेटिंग यूज़ कर सकता है, चैनल के Subtitle पर काम कर सकता है और वो चलते-फिरते बहुत कुछ सीख सकता है.

नॉर्मल वीडियो एडिटिंग सीखे

स्टूडेंट को किसी भी तरह नॉर्मल वीडियो एडिटिंग जरूर सीखना चाहिए क्योंकि बिना वीडियो एडिट किये वीडियो पर व्यूज नहीं आते है अगर वीडियो की Voice और Picture Quality ख़राब है तो व्यूअर और सब्सक्राइबर को पसंद नहीं आती है इसलिए कोई भी वीडियो एडिटिंग एप्प सीखकर वीडियो को नॉर्मल एडिट करना जरूर सीखना चाहिए।

नॉर्मल ग्राफ़िक डिजाइनिंग सीखे

किसी भी चैनल को ग्रो करने के लिए वीडियो का थंबनेल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसलिए थोड़ी-बहुत स्टूडेंट को अपना चैनल ग्रो करने के लिए ग्राफ़िक डिज़ाइन भी सीखनी होगी बहुत से एप्प मौजद है प्ले स्टोर पर जिनका फ्री में उपयोग करके अच्छा थंबनेल बना सकते है यूट्यूब वीडियो के लिए बस उन एप्प का उपयोग करना सीखना होगा स्टूडेंट को.

पढ़ाई से सम्बंधित टॉपिक सेलेक्ट करे

स्टूडेंट को कोई भी ऐसा टॉपिक नहीं चुनना है वीडियो डालने का जो उसकी पढ़ाई से सम्बंधित नहीं हो हर स्टूडेंट को पढ़ाई से सम्बंधित टॉपिक सेलेक्ट करके ही उस पर वीडियो बनाना है अगर वो स्टूडेंट कंप्यूटर फील्ड का है तो उसे कंप्यूटर पर वीडियो बनाना है अगर वो स्टूडेंट 10th क्लास का है तो उसे अपने सब्जेक्ट या सिलेबस पर वीडियो बनाना है इससे क्या होगा की वो अपने चैनल पर काम करते समय बोर नहीं होगा क्योंकि वो उस टॉपिक पर काम कर रहा है जो वो दिनभर उस टॉपिक पर बात करता है उस पर लिखता है उस पर प्रश्न करता है.

तीन दिन में एक वीडियो डाले

स्टूडेंट पर वीडियो बनाने के लिए काफी कम समय होता है क्योंकि उसे अपनी पढ़ाई भी करनी होती है जैसे उसे स्कूल या कॉलेज जानना होता है, कोचिंग क्लास ज्वाइन करनी होती है, होमवर्क करना होता है तो इन सभी को देखकर स्टूडेंट को यूट्यूब पर काम करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता है इसलिए स्टूडेंट अपने यूट्यूब चैनल पर कम से कम तीन दिन में एक वीडियो जरूर अपलोड करे।

केवल पढ़ाई से सम्बंधित फ्रेंड्स के साथ वीडियो शेयर करे

स्टूडेंट अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो को केवल अपने उन फ्रेंड्स के साथ शेयर करे जो उसके साथ स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हो या पढ़ाई करने वाले लोगों के साथ भी शेयर कर सकता है लेकिन वो अपने वीडियो को उन लोगो को नहीं शेयर करे जो अभी पढ़ नहीं रहे हो और उनका पढ़ाई के सम्बंधित विषयों में उनका किसी भी प्रकार का लेना-देना ना हो.

हर कमेंट पर रिप्लाई करे

स्टूडेंट को किसी भी तरह अपने वीडियो पर आये हर कमेंट का रिप्लाई जरूर करना है क्योंकि पढ़ाई से सम्बंधित व्यूअर और सब्सक्राइबर के काफी प्रश्न होते है इसलिए आप कमेंट के रिप्लाई को ज्यादा प्राथमिकता देगें तो आपके व्यूअर और सब्सक्राइबर के साथ रिलेशनशिप बढ़ेगा जिससे आपके चैनल को काफी फायदा मिलेगा.

कम समय की वीडियो बनाये

स्टूडेंट शुरू में अपने यूट्यूब चैनल पर Long समय की वीडियो अपलोड नहीं करे क्योंकि अगर शुरू में Long समय की वीडियो अपलोड करेगें तो स्टूडेंट का इसमें काफी टाइम खर्च होगा और उनकी वीडियो काफी लेट अपलोड होगी और लेट वीडियो अपलोड होगी तो वीडियो ज्यादा व्यूअर और सब्सक्राइबर के पास नहीं जाएगी और इस वजह से स्टूडेंट मायूस या डिमोटिवेट होगा और उसका चैनल पर काम करने में मन नहीं लगेगा अगर चाहे स्टूडेंट तो Shorts वीडियो अपलोड करके अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर सकता है.

चैनल को स्पैम से बचाये

कभी भी स्टूडेंट को अपने यूट्यूब चैनल पर स्पैम नहीं करना है चाहे वीडियो पर व्यूज कम आ रहे हो या लेट आ रहे हो स्टूडेंट को धैर्य के साथ अपने चैनल पर काम करना है अपने चैनल पर बिल्कुल भी स्पैम नहीं करना है यूट्यूब चैनल पर स्पैम जैसे – मिसलीडिंग टाइटल, डिस्क्रिप्शन,थंबनेल, कीवर्ड स्टफिंग नहीं करना है.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply