Contents
यूट्यूब क्या है यूट्यूब किसने बनाया और कब बनाया और क्या है यूट्यूब का इतिहास तो आइये जानते है यूट्यूब की कुछ जानकारी जो आपके काम आयेगीं ? – What is YouTube, who created YouTube and when was it created and what is the history of YouTube, so let’s know some information about YouTube which will be useful to you?
यूट्यूब क्या है (What is YouTube) ?
यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफार्म वेबसाइट है जब इंटरनेट यूजर को इंटरनेट पर कोई वीडियो देखना होता है तो वो सीधे YouTube.com वेबसाइट पर विजिट करता है YouTube.com एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर लाखों-करोड़ों वीडियो अपलोड है यूट्यूब पर इंटरनेट यूजर को वो हर प्रकार का वीडियो मिल जाती है जिसे वो देखना चाहता है
जैसे – विजिटर को एजुकेशन केटेगरी का वीडियो देखना तो उसे एजुकेशन रिलेटेड वीडियो मिल जाता है , मोटिवेशनल वीडियो देखना हो तो उसे यूट्यूब पर मिल जाता है , एक्सपेरिमेंट रिलेटेड वीडियो देखना हो तो वो भी यूट्यूब पर मिल जाता है , टेक रिलेटेड वीडियो भी यूट्यूब पर मिल जाता है , न्यूज़ रिलेटेड वीडियो देखना हो वो भी यूट्यूब पर उपलब्ध होता है, फनी कॉमेडी वीडियो देखनी हो तो वो भी यूट्यूब पर अपलोड होती है
अगर यूट्यूब विजिटर को कोई मूवी देखनी हो तो हर भाषा में हर कंट्री के हजारों मूवी मिल जाती है जो यूट्यूब विजिटर फ्री में देख सकता है यूट्यूब दुनियां को नंबर 1 एक ऐसा वीडियो प्लेटफार्म है जिसपर हजारों लोग रोज वीडियो अपलोड करते है तो वहीं करोड़ों लोग टीवी से ज्यादा यूट्यूब रोज देखते है
यूट्यूब पर यूजर केवल अपलोड हुई वीडियो को नहीं देखता यूट्यूब पर कुछ लाइव सेशन वीडियो भी चलते है वो भी यूजर टीवी छोड़कर उन लाइव वीडियो को देखता है लाइव वीडियो के उदहारण जैसे – न्यूज़, ब्रांड प्रमोशन, वीडियो गेम्स, स्पोर्ट्स यूट्यूब क्या है यह आप समझ गए होगें।
यूट्यूब किसने बनाया (Who made YouTube)?
यूट्यूब किसने बनाया यह बात आती है तो लोग गूगल को ही मानते है की यूट्यूब को गूगल ने बनाया लेकिन यह सत्य नहीं है यूट्यूब का मालिक गूगल है लेकिन फाउंडर नहीं है इसके फाउंडर Paypal कंपनी के तीन पूर्व कर्मचारी जावेद करीम , स्टीवे चैन , चार्ड हार्ले है इन तीनों ने मिलकर यूट्यूब को बनाया था और दुनियां को एक डिजिटल वीडियो प्लेटफार्म दिया।
यूट्यूब कब बना क्या है इसका इतिहास (History of when YouTube was made)?
बात है 2005 की जब इंटरनेट पर केवल टेक्स्ट और इमेज फॉर्मेट में जानकारी मिलती थी लेकिन जब वीडियो की बात आती थी तो इंटरनेट पर ऐसा कोई प्लेटफार्म नहीं था जिस पर एक लम्बी वीडियो बनाकर अपलोड की जाये और शेयर की जाये तो उस समय जावेद करीम , स्टीवे चैन , चार्ड हार्ले एक ऐसे ही प्लेटफार्म की जरुरत थी
वो भी एक डिन्नर पार्टी की वीडियो अपलोड करके शेयर करना चाहते थे लेकिन उस समय इंटरनेट पर कोई भी ऐसी वेबसाइट नहीं थी जिसपर वीडियो अपलोड करके शेयर कर दे तभी उन्होंने एक वीडियो शेयरिंग वेबसाइट बनाने की तैयारी की ,
Paypal कंपनी में काम करने वाले चार्ड हार्ले ने डिज़ाइन सब्जेक्ट डिग्री की उपाधि ली तो वहीं जावेद करीम और स्टी वे चैन कंप्यूटर साइंस की स्टडी कर रहे थे 14 Feb 2005 को चार्ड हार्ले ने Valentin day की दिन YouTube.com डोमन नेम और ट्रेड मार्क Registered करके यूट्यूब वेबसाइट को 15 December 2005 इंटरनेट पर लॉच कर दिया
यूट्यूब लॉनच करने के बाद इस पर पहला चैनल जावेद करीम ने बनाया जिसका नाम Jawed था और इन चैनल पर जावेद करीम के द्वारा पहला वीडियो 24 April 2005 में Me at the Zoo के नाम से अपलोड किया गया था और यह वीडियो यूट्यूब का पहला वीडियो था जो यूट्यूब पर अपलोड किया गया था
यूट्यूब क्या है किसने बनाया है यह आप अच्छे से जान चुके होगें।
यूट्यूब कब और किसे बेचा गया था और क्यों बेचा था ? When and to whom was YouTube sold and why?
जब YouTube.com वेबसाइट जावेद करीम , स्टीवे चैन , चार्ड हार्ले के द्वारा बनाई गई थी तो उस समय utube नाम की भी एक वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद थी जिसके वजह से वेबसाइट को लेकर इंटरनेट यूजर में काफी Confusion होने लग रही थी तो इस पर utube वेबसाइट के मालिक ने जावेद करीम , स्टीवे चैन , चार्ड हार्ले को YouTube.com का नाम बदलने के लिए कार्यवाई की लेकिन YouTube ने अपना नाम नहीं बदला उसके बाद utube वेबसाइट के मालिक utube का नाम बदलकर utubeonline रख लिया था
ऐसी घटना चलती रही बहुत से कॉपीराइट क्लेम भी आते रहे और यूट्यूब की ग्रोथ में कमी आने लगी और यूट्यूब को काफी हानि हो रही थी इसके बाद गूगल कंपनी ने यूट्यूब खरीदने की एक डील की और यह डील यूट्यूब कंपनी ने मंजूर भी कर ली थी लेकिन इस डील में कुछ शर्ते भी राखी गई थी जैसे जो यूट्यूब कंपनी के अंदर कर्मचारी काम कर रहे थे
उन सभी कर्मचारियों को गूगल नौकरी पर रखे यह सब शर्ते मानकर फाइनली गूगल कंपनी ने 9 अक्टूबर 2006 को यूट्यूब को 1 .65 बिलियन $ में खरीदने की घोषणा कर दी और इसकी पूरी प्रक्रिया 13 नवम्बर 2006 को हो गई और अब यूट्यूब को अपना नया मालिक मिल गया और इस तरह गूगल ने अपनी कंपनी में यूट्यूब को जोड़ लिया।
YouTube से पैसे कैसे कमाते है – How to earn money from YouTube?
आज के टाइम इंटरनेट काफी सस्ता होने के कारण काफी लोग ऑनलाइन आ गये है वो अपना ज्यादा से ज्यादा समय इंटरनेट पर बिताते है जिसके लिए वो किसी भी प्रकार की ऑफलाइन चीजें में इंट्रेस्ट नहीं रखते है जैसे-टेलीविज़न, पत्रिका, बुक क्योंकि इससे सम्बंधित वो हर चीज को इंटरनेट के माध्यम से उपयोग कर लेते है जो ऑफलाइन होती है तो वहीं वीडियो की बात आती है तो इंटरनेट YouTube Channel का नाम सबसे पहले आता है
क्योंकि जो-जो Content आप अपनी टेलीविज़न पर देखते हो वो-वो Content YouTube Channel पर भी अपलोड की जाती है जिसकी वजह से आज यूजर टेलीविज़न को छोड़कर YouTube पर सबसे ज्यादा समय बिता रहा है तो इसके चलते बहुत सी बड़ी-बड़ी कम्पनी अपनी ब्रांड/सर्विस या प्रोडक्ट को प्रमोशन के लिए टेलीविज़न को विज्ञापन देने की वजाये YouTube/Google कंपनी को सबसे ज्यादा विज्ञापन दे रहा है और अपनी ब्रांड/सर्विस या प्रोडक्ट का प्रमोट करके अपने बिज़नेस को ग्रो कर रहे है
पब्लिशर जब अपने YouTube Channel पर वीडियो अपलोड करता है तो YouTube कंपनी अपने विज्ञापनदाताओं से विज्ञापन लेकर अपने पब्लिशर की वीडियो पर लगाती है जिसके चलते पब्लिशर अपने YouTube Channel से पैसे कमाते है और देखा जाये तो YouTube Channel से पैसे कमाने का सबसे बड़ा जरिया है वो केवल विज्ञापन है और Sponsorship यूट्यूब वीडियो पर चलने वाले विज्ञापन के व्यूज के हिसाब से पैसा क्रेटर को देता है ।
ध्यान दें -YouTube Channel से विज्ञापन से ही नहीं और कई और तरीके से आप रूपये कमा सकते है जैसे-किसी कंपनी का मोरल प्रमोशन , किसी कंपनी के प्रोडक्ट का Review देना आदि.
इंटरनेट यूजर को YouTube से क्या-क्या फायदे होते है – What are the benefits of YouTube for Internet users?
- YouTube के आने से आज किसी भी जानकारी को वीडियो के माध्यम से ले सकते है।
- YouTube की वजह से आज हम घर बैठे किसी भी विषयों की पढ़ाई कर सकते है।
- YouTube की वजह से हम वीडियो के माध्यम से अपने सन्देश को पूरी दुनियां में सुना सकते है।
- YouTube के माध्यम से एक स्थान से बैठकर दुनियां के किसी भी स्थान पर ट्रेनिंग दे सकते है कुछ भी चीज सीखा सकते है
- YouTube आज घर बैठे जॉब करने का एक बहुत बड़ा माध्यम बना है।
दुनियां के टॉप यूट्यूब चैनल 10 – Top 10 YouTube Channel In The World
Channel Name | Country |
T- Series | India |
Cocomelon | USA |
SET India | India |
Mr Beast | USA |
PowDiePie | Sweden |
Kids Diana Show | Ukraine |
Like Nastya | USA |
Vlad and Niki | Russia |
WWE | USA |
Zee Music Company | India |
यूट्यूब की कुछ रोचक बातें – Some interesting facts about YouTube
यूट्यूब से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब?
जाने वीडियो पर व्यूज लेन वाली टिप्स के बारे में –
12 Best Tips YouTube Video पर लाखों-करोड़ों Views लाने के
मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।
youtube channel kaise banaye
yh video dekhe..
https://www.youtube.com/watch?v=AIPRIpM1Ifg&pp=ygUseW91dHViZSBjaGFubmVsIGthaXNlIGJhbmF5ZSA6IHRlY2hkaXJlY3Rvcnk%3D
you tube per video upload karte waqt koun koun se hindi song laga sakte hai jisse koi copyright claim nahi aaye? please helm me.
aap koi bhi songs nhi lga sakte hai aapke keval royalty free songs hi video me lga sakte hai aapko internet par kafi royalty free songs mil jayegeon..