You are currently viewing मेरी वीडियो वायरल क्यों नहीं होती है क्या है कारण?

मेरी वीडियो वायरल क्यों नहीं होती है क्या है कारण?

Contents

4.5/5 - (4 votes)

मेरी वीडियो वायरल क्यों नहीं होती है क्या है कारण तो आपके मन में इस तरह के सवाल चल रहे है और आप जानना चाहते है की मेरी वीडियो वायरल क्यों नहीं होती है इसके पीछे क्या-क्या वजह होती है क्या हम गलती करते है अपने चैनल और वीडियो में तो आइये जानते है इसके बारे में।

वीडियो ट्रेंडिंग टॉपिक पर नहीं बनना

अगर आप अपने वीडियो को ट्रेंडिंग टॉपिक पर नहीं बनायेगें तो वीडियो कभी भी वायरल नहीं होगा यूट्यूब पर जितने भी वीडियो वायरल होते है वो ज्यादातर ट्रेडिंग टॉपिक पर होते है आप जब ही वीडियो बनाये तो ट्विटर और गूगल ट्रेंड्स जैसी वेबसाइट का उपयोग करे वहां पर आपको आपके यूट्यूब चैनल से रिलेटेड ट्रेंडिंग टॉपिक के कीवर्ड मिल जायेगें आप उस पर वीडियो बनाये अगर आप ऐसे वीडियो बना रहे है जिसकी ऑडियंस इंटरनेट पर कम है तो आपका वीडियो कभी भी वायरल नहीं होगा.

वीडियो की Quality ठीक नहीं होना

अगर वीडियो को आप ठीक से नहीं रिकॉर्ड करते है वीडियो को ठीक से एडिट नहीं करते है वीडियो की Voice क्लियर नहीं रखते है तो इस वजह से आपकी वीडियो की Quality ख़राब होती है और वीडियो को व्यूअर और सब्सक्राइबर पूरा नहीं देखते है वीडियो को बिच में छोड़ देते है जब तक वीडियो का Quality शानदार नहीं होगी तब तक व्यूअर और सब्सक्राइबर वीडियो को वॉच नहीं करेगें और इस वजह से वीडियो को ज्यादा वॉच टाइम नहीं मिलेगा और अगर वीडियो को ज्यादा वॉच टाइम नहीं मिलेगा तब तक वीडियो वायरल नहीं होगी।

चैनल बिहेवियर

अगर आपका यूट्यूब चैनल टेक से रिलेटेड है और आप अपने चैनल पर फ़ूड से रिलेटेड वीडियो अपलोड कर देते है और आप सोचते है यह वीडियो वायरल हो जाये तो ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि आपकी ऑडियंस टेक केटेगरी की है तो आपको अपने चैनल पर टेक केटेगरी रिलेटेड किसी ट्रेंडिंग टॉपिक कीवर्ड पर वीडियो बनाना है तभी वीडियो वायरल होने के चांस होते है.

मेरी वीडियो वायरल क्यों नहीं होती है क्या है

वीडियो का SEO ठीक नहीं होना

वीडियो को वायरल करने में वीडियो का SEO काफी महत्वपूर्ण रोल निभाता है तो हर यूटूबेर को अपने हर वीडियो का एक अच्छा स्ट्रांग SEO करना होता है SEO ही वीडियो को यूट्यूब के सर्च इंजन रैंकिंग में सबसे टॉप पर लेकर आती है और इस वजह से वीडियो को आर्गेनिक ट्रैफिक मिलता है और इस वजह से वीडियो वायरल होने के चांस काफी बढ़ जाते है.

क्लिकबेट थंबनेल नहीं बनाना

आप यदि क्लिकबेट थंबनेल वीडियो नहीं बनायेगें तो उस पर ज्यादा क्लिक्स नहीं आयेगें और वीडियो पर क्लिक नहीं आयेगें तो वीडियो पर व्यूज और वॉच टाइम नहीं आएगा इसलिए जितना हो सके वीडियो के थंबनेल पर अच्छा काम करे वीडियो के थंबनेल को इस तरह डिज़ाइन करे जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव हो और साथ क्लिकबेट भी हो अगर वीडियो पर ज्यादा क्लिक्स आयेगें तो आपके वीडियो पर अच्छे व्यूज आयेगें और ज्यादा व्यूज की वजह से वीडियो और भी व्यूअर के Suggested फीड में जाएगी और इस वजह से वीडियो के वायरल होने के चांस काफी है.

वीडियो को शेयर करना

आपको वीडियो अपलोड करने के बाद जल्दी शेयर नहीं करना है बहुत से यूटूबेर वीडियो अपलोड होने के बाद तुरंत शेयर कर देते है अगर वीडियो को तुरंत शेयर कर दिया गया तो यूट्यूब की अल्गोरिथम उस वीडियो पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है क्योंकि वीडियो पहले से ही आपने शेयर कर दी लोगो के पास अब यूट्यूब उसे शेयर नहीं करेगी अपनी तरफ से जब तक उस पर अच्छे व्यूज और वॉच टाइम नहीं आ जायेगा आप वीडियो अपलोड करने के बाद यूट्यूब को अपना काम करने दे यूट्यूब वीडियो अपलोड होने के बाद वीडियो को उस सेलेक्ट लोगों तक पहुंचाता है जो बाकेमें ही उस वीडियो को देखना चाहते है जिनको उस वीडियो की जरुरत है.

वीडियो स्पैम

कुछ लोग वीडियो को वायरल करने के चक्कर में वीडियो में काफी स्पैम कर देते है वीडियो के टाइटल, टैग्स, डिस्क्रिप्शन मिसलीडिंग लिख देते है वीडियो में कीवर्ड स्टफिंग कर देते है तो यह सब वीडियो स्पैम के अंदर आता है इससे वीडियो के व्यूअर और यूट्यूब दोनों नाराज होते है और ऐसे यूटूबेर की वीडियो को कभी भी वायरल नहीं करते है चाहे कितना भी अच्छा कंटेंट हो तो ध्यान रखे अगर वीडियो वायरल करना है लम्बे समय तक तो वीडियो के अंदर कभी भी वीडियो के अंदर बिल्कुल भी स्पैम नहीं करे वीडियो में सही टाइटल, सही टैग्स, सही डिस्क्रिप्शन, परफेक्ट थंबनेल बनाये।

तो मेरी वीडियो वायरल क्यों नहीं होती है इस वजह को आप ठीक से समझ गए होगें आशा करते है की आप अपने यूट्यूब चैनल पर इन बातों को ध्यान में रखकर ही काम करेगें और अपने चैनल पर कुछ वीडियो वायरल करेगें।

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply