You are currently viewing YouTube Channel Name किस तरह डाले क्या लेंथ रखे वर्ड्स की?

YouTube Channel Name किस तरह डाले क्या लेंथ रखे वर्ड्स की?

Contents

Rate this post

कुछ लोग यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है और यूट्यूब चैनल से पैसा कमाना चाहते लेकिन उन्होंने अभी तक यूट्यूब चैनल बनाने की शुरुआत नहीं की है उनके मन में एक ही सवाल चलता है की हम YouTube Channel Name क्या डाले किस बात को ध्यान में रखकर डाले जिससे चैनल जल्दी ग्रो हो हमारा हमें किस तरह के Name वाला YouTube Channel बनाना चाहिए तो लोगों को हम बतायेगें की YouTube Channel Name किस तरह डाले क्या लेंथ रखे वर्ड्स की?

YouTube Channel Name Category के हिसाब से रखे

आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम चैनल की केटेगरी से मिलता-जुलता रखे जैसे आप अपना यूट्यूब चैनल फ़ूड केटेगरी पर बना रहे है तो फ़ूड से रिलेटेड यूट्यूब चैनल नाम रखे अगर आप टेक से रिलेटेड यूट्यूब चैनल बना रहे है तो आप टेक से मिलता-जुलता यूट्यूब चैनल नाम रखे अगर आप फनी कॉमेडी या न्यूज़ से रिलेटेड यूट्यूब चैनल बना रहे है तो आप फनी कॉमेडी या न्यूज़ से Related यूट्यूब चैनल नाम रखे

अगर आप चैनल केटेगरी से रिलेटेड अपने यूट्यूब चैनल का नाम बनायेगें तो इससे चैनल को अच्छी पहचान होगी और आपके वीडियो को देखकर ही लोगों की जीभ और दिमाग में आपके चैनल का नाम आ जायेगा इसलिए किसी भी तरह चैनल नाम रिसर्च करके मेहनत करके ही डाले जो बिल्कुल आपके अपने यूट्यूब चैनल से पूरी तरह मिलता-जुलता रहे.

Channel Name एक ब्रांड बन सके

अपने यूट्यूब चैनल का नाम ऐसा रखे जो बोलने में काफी सरल हो और चैनल ग्रो होने पर आपका यूट्यूब चैनल एक ब्रांड बन सके यूट्यूब पर कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल है जिनके वीडियो या आवाज से ही समझ जाते है व्यूअर की किस चैनल का वीडियो है और कौनसा यूटूबेर है तो दोस्तों वो एक ब्रांड बन चुके है तो आप ऐसा यूट्यूब चैनल नाम खोजे जो आगे चलकर अच्छा ब्रांड बन सके बोलने में चैनल नाम आसान लगे.

YouTube Channel Name की शब्द लेंथ क्या होना चाहिए

आप अपने यूट्यूब चैनल के टाइटल शब्दों की लेंथ ज्यादा नहीं रखे आप अपने यूट्यूब चैनल का टाइटल नाम 60-70 शब्दों के बिच में रख सकते है अगर आप ज्यादा शब्द यूज़ करते है यूट्यूब चैनल टाइटल में तो यूट्यूब चैनल टाइटल SEO फ्रेंडली नहीं बन बनेगा और लोगों को आपके यूट्यूब चैनल नाम याद रखने में भी परेशानी होगी और साथ ही साथ यूट्यूब सर्च करने पर भी इसलिए यूट्यूब चैनल नाम कम से कम शब्दों में रखे ज्यादा बड़े शब्द का यूट्यूब चैनल टाइटल नाम नहीं बनाये।

किन तरह की हमें यूट्यूब चैनल नाम नहीं रखना है?

नशीले पदार्थ से सम्बंधित यूट्यूब चैनल नाम नहीं रखे.

गोला-बारूद बनाने ट्रेनिंग देने लेने से समन्धित यूट्यूब चैनल नाम रखने से बचे।

रैप सेक्सुअल कंटेंट से रिलेटेड यूट्यूब चैनल नाम नहीं रखे.

दंगे भड़काने फ़ैलाने से सम्बंधित इस तरह का नाम नहीं रखे यूट्यूब चैनल का.

जाने – 1500+ YouTube Channel Name Ideas

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply