YouTube Video Title कैसे डालना चाहिए जो एक SEO Friendly हो? -How to put YouTube Video Title which is SEO Friendly?
आपको अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो में टाइटल डालने से पहले अपने वीडियो के टाइटल की रिसर्च करनी होगी टाइटल रिसर्च करने के बाद ही यूट्यूब वीडियो में टाइटल डालना चाहिए यूट्यूब वीडियो टाइटल रिसर्च में यह देखना चाहिए की आप जिस टाइटल का उपयोग अपने वीडियो में करना चाह रहे है क्या वो टाइटल यूट्यूब सर्च इंजन में “सर्च होता है ” अगर सर्च होता है तो इस टाइटल का यूट्यूब पर कितना “Search Volume” है और उस “Search Volume” के साथ-साथ उस टाइटल से रिलेटेड उसके कितने कीवर्ड यूट्यूब सर्च बार में सर्च किये जा रहे है
यूटूबेर को हमेशा अपने वीडियो में टाइटल डालने से पहले यह भी देखना चाहिए जो वो टाइटल अपने वीडियो डाल रहा है क्या वो टाइटल उसकी वीडियो में उपयोग किया गया है जैसे – अगर वीडियो “Computer Rom” से रिलेटेड है तो क्या यूटूबेर ने अपने वीडियो में “Computer Rom” के बारे में ही बताया है की नहीं
बहुत से यूटूबेर यह गलती करते है जब वो वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते है तो ज्यादा व्यूज के चक्कर में पॉपुलर कीवर्ड का टाइटल बना लेते है जिसकी वजह से उनका वीडियो यूट्यूब सर्च इंजन में रैंक होने की सम्भावना कम हो जाती है क्योंकि उस पॉपुलर कीवर्ड पर पहले से ही हजारों वीडियो रैंक होते है
अगर आप अपने वीडियो को पॉपुलर कीवर्ड में रैंक कराना चाहते है तो आप अपने वीडियो पॉपुलर कीवर्ड पर रैंक करा सकते है इसके लिए आपको अपने वीडियो के टाइटल को अच्छा रखने के साथ-साथ कुछ और बातों को ध्यान में रखना होगा जैसे –
- वीडियो में टाइटल कभी भी छोटा नहीं डाले वीडियो का टाइटल हमेशा बड़ा डाले।
- वीडियो के टाइटल का एक फोकस कीवर्ड जरूर बनाये और ध्यान रखे वीडियो के टाइटल में फोकस कीवर्ड ज्यादा बार यूज़ ना हो।
- वीडियो का टाइटल हमेशा वीडियो के सब्जेक्ट से रिलेटेड डाले जैसे-वीडियो कंप्यूटर से रिलेटेड है तो उस वीडियो में कंप्यूटर Word मेंशन होना चाहिए।
- वीडियो के थंबनेल में आपके वीडियो का टाइटल मेंशन जरूर होना चाहिए।
- वीडियो अपलोड करते समय वीडियो की मेटा डिस्क्रिप्शन में वीडियो टाइटल शामिल होना चाहिए।
- वीडियो अपलोड करते समय वीडियो में डाले गए सभी “Tag” आपकी वीडियो के टाइटल से शुरू होने वाले होना चाहिए।
- वीडियो में “Tag” 250 से 30 वर्ड्स हो और मेटा डिस्क्रिप्शन में कोई भी स्पैम लिंक ना हो.
- वीडियो के टाइटल में मिसलैंडिंग करने वाली किसी भी प्रकार की गतिविधि ना हो।
YouTube Video Title Research करने के लिए Best Tool के बारे में जरूर पढे –
YouTube Keyword Research Free Tool कौनसे-कौनसे है?
मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।
lyrics video title short video
aapka question thik se samjh nhi aya aap kya puch rahe hai…
comedy videos
FF Max video is #
edit boy
photography for pic sart lighting fhoto grapy
view badae
Shashank rider
Hii
Hii photographer
YouTube channel view kas bday or subscribe kya video banay
es topic ke sabhi post read.. kare aapko help milegi ok..
https://tubehindi.in/category/youtube-tips-tricks/