You are currently viewing YouTube Keyword Research Free Tool कौनसे-कौनसे है?

YouTube Keyword Research Free Tool कौनसे-कौनसे है?

Contents

4.9/5 - (58 votes)

YouTube Keyword Research Free Tool कौनसे-कौनसे है जिन टूलों का उपयोग करके हम अपने वीडियो के लिए बेस्ट टाइटल खोज सके- What are the YouTube Keyword Research Free Tool using which we can find the best title for our video?

हर यूटूबेर को यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को अपलोड करने से पहले यूट्यूब वीडियो के Title को सर्च करना चाहिए जब तक वीडियो का टाइटल सही और अच्छा नहीं मिल जाता जब तक वीडियो को अपलोड नहीं करना चाहिए यूट्यूब वीडियो का टाइटल हमेशा वहीं डालना चाहिए

जिसका यूट्यूब सर्च इंजन पर सर्च Volume काफी ज्यादा हो जिससे उस कीवर्ड का टाइटल अपने वीडियो में डालकर ज्यादा से ज्यादा व्यूज वीडियो पर लाया जा सके लेकिन आपको अपने यूट्यूब वीडियो के लिए अच्छा पॉपुलर टाइटल नहीं मिलता है तो हम आपको कुछ ऐसे YouTube Keyword Research Free Tool बतायेगें जहां आपको अपने वीडियो का केवल टाइटल डालना है और उस टाइटल से रिलेटेड सर्च Volume और उससे Keyword  मिल जायेगें

[1 ]  Google Keyword Planer 

Google Keyword Planer टूल  गूगल का ऑफिशियली टूल है कीवर्ड रिसर्च  के इस टूल पर यूजर उन कीवर्ड को सर्च करते है जिस कीवर्ड पर यूजर Advertisement चलाने चाहते इस टूल पर विज्ञापनदाता Keyword पर Ads चलाने के लिए बेस्ट से बेस्ट कीवर्ड को सर्च करता है और उस एक बेस्ट पॉपुलर कीवर्ड पर Ads चलाकर अच्छे व्यूज लाता है तो आप भी इस टूल की  हेल्प से अपने यूट्यूब वीडियो के लिए पॉपुलर कीवर्ड रिसर्च कर सकतेकंट्री में आप पॉपुलर कीवर्ड को सर्च कर रहे है

YouTube Keyword Research Free Tool कौनसे-कौनसे है?

उसके बाद आपके सामने यह टूल वो कीवर्ड लेकर आयेगा जिसे यूट्यूब और गूगल में स है इस टूल में आपको अपने वीडियो का केवल टाइटल डालना होगा टाइटल के बाद आपको कंट्री सेलेक्ट करनी होगी जिस र्च किया जा रहा है बस आपको इन्हीं कीवर्ड में से वो बेस्ट कीवर्ड को सेलेक्ट करना है

जिसका सर्च Volume बहुत ज्यादा हो और साथ ही साथ आपको उस पॉपुलर कीवर्ड से मिलते-जुलते कीवर्ड सेलेक्ट करना है इन कीवर्ड को आपको अपने यूट्यूब वीडियो के “Tag” सेक्शन में डालना है Google Keyword Planer गूगल का एक फ्री टूल है आपको इस टूल का उपयोग करने पर गूगल को कोई भी चार्ज नहीं देना है YouTube Keyword Research करने के लिए एक अच्छा टूल है

 “ध्यान दें – जब आप Google Keyword Planer टूल के अंदर Keyword Research करेगें तो आपको इस टूल के अंदर वो ही कीवर्ड देखने को मिलेगें जो कीवर्ड केवल “Google Search Engine” में सर्च किये जाते है इस टूल में अलग से “YouTube Search Engine ” पर किये जा रहे Keyword Search देखने को नहीं मिलेगें। “

[2] Ahrefs Keyword Generator 

Ahrefs Keyword Generator टूल Ahrefs वेबसाइट का ऑफिशियली टूल है इस टूल का उपयोग आप फ्री में कर सकते है इस टूल की हेल्प से आप अपने वीडियो के लिए बढ़िया से बढ़िया कीवर्ड सर्च करके उसे अपने वीडियो के टाइटल और टैग में उपयोग कर सकते है जब आप  Ahrefs की वेबसाइट में विजिट करेगें तो

आपको Ahrefs Keyword Generator टूल Ahrefs की वेबसाइट के “Footer Section” में इसका लिंक मिलेगा आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने Ahrefs Keyword Generator टूल पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको कीवर्ड सर्च करने के लिए 4 प्लेटफार्म मिलेगें Google , YouTube , Bing Amazon

YouTube Keyword Research Free Tool कौनसे-कौनसे है?

आपको इनमें से YouTube को सेलेक्ट करना है और सेलेक्ट करने के बाद कंट्री सेलेक्ट करना है कंट्री सेलेक्ट करने के बाद आपको कीवर्ड सर्च इंजन में अपने वीडियो का टाइटल डालना है उसके बाद यह टूल आपके सामने वो कीवर्ड लिस्ट करा देगा जो आपके वीडियो के टाइटल से रिलेटेड है और साथ ही साथ आपको यह टूल यह भी बतायेगा किस कीवर्ड को यूट्यूब के सर्च इंजन में सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है किस कीवर्ड का सबसे ज्यादा सर्चिंग है यह भी अच्छा टूल माना जाता है YouTube Keyword Research करने के लिए। 

ध्यान दें – Ahrefs Keyword Generator टूल आपको अभी फ्री में YouTube Keyword Research करने की सुविधा देता है भविष्य में Ahrefs Keyword Generator टूल पेड भी हो सकता है जो Ahrefs वेबसाइट पर निर्भर करता है।

[3] Keyword Tool

Keyword Tool का उपयोग बड़े-बड़े यूटूबेर करते है आप भी YouTube Keyword Research का उपयोग कर सकते है और अपने वीडियो के लिए अच्छा सा कीवर्ड सर्च कर सकते है यह टूल फ्री और पेड दोनों Version में यह इस टूल में पर जब विजिट करेगें तो

आपको इस टूल में Google , YouTube ,Bing ,Amazon ,Ebay Play ,Store ,Instagram, Twitter पर प्लेटफार्म के Tab मिलेगें आप इस टूल पर YouTube ही नहीं बल्कि Google , ,Bing ,Amazon ,eBay Play ,Store ,Instagram, Twitter पर सर्च किये जा रहे है कीवर्ड भी सर्च कर सकते है

YouTube Keyword Research Free Tool कौनसे-कौनसे है?

इस टूल पर यूट्यूब वीडियो के लिए बेस्ट कीवर्ड Research करने के लिए सबसे पहले आपको इस टूल पर ‘YouTube” Tab को सेलेक्ट करना होगा YouTube” Tab को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने वीडियो का टाइटल इसके अंदर डालना होगा आप जैसे ही डालेगें

तो आपके सामने आपके टाइटल से रिलेटेड काफी कीवर्ड लिस्ट हो जायेगें इसके अंदर आपको जो भी कीवर्ड बेहतर लगे आप अपने वीडियो के लिए  उस कीवर्ड को कॉपी करके अपने वीडियो के टाइटल में पेस्ट कर दें और टाइटल से रिलेटेड वीडियो के टैग भी इस टूल पर सर्च कर सकते है बड़े-बड़े यूटूबेर भी इस टूल का उपयोग करते है YouTube Keyword Research करने के लिए

” ध्यान दें – YouTube Keyword Research में जब आप अपने YouTube वीडियो के लिए Keyword Research करेगें तो आपको इसके अंदर केवल Keyword की लिस्ट दिखाई देगी उस कीवर्ड के कितने सर्च Valume है इस Tool में वो दिखाई नहीं देगें अगर आपको कीवर्ड के सर्च Valume को भी देखना है तो आपको इस टूल का प्रीमियम प्लान लेना होगा.”

[4] YouTube Studio Research Tool 

यूट्यूब स्टूडियो रिसर्च टूल यूट्यूब का अपना ऑफिशियली यूट्यूब कीवर्ड रिसर्च टूल है यह टूल यूट्यूब ने अपने क्रिएटर के लिए बनाया है इस टूल के हेल्प से हर क्रिएटर अपने वीडियो के लिए बेस्ट से बेस्ट टाइटल सर्च कर सकता है इस टूल में  क्रिएटर को अपने वीडियो को टाइटल डालना है टाइटल डालने के बाद यह टूल उन बेस्ट कीवर्ड को लिस्ट करा देगा जो

आपके वीडियो के टाइटल से रिलेटेड है आप इन कीवर्ड से अपने वीडियो के लिए कोई भी कीवर्ड लेकर वीडियो का टाइटल बना सकते है यह टूल अभी यूट्यूब ने कुछ ही क्रिएटर को दिया है यह एक एक्सपेरिमेंट टूल है जब इस टूल पर एक्सपेरिमेंट ख़त्म हो जायेगा तो यह टूल सभी क्रिएटर को मिल जायेगा इस टूल में क्रिएटर को Your viewers’ searches , Search across YouTube, Save searches जैसे फीचर फंक्शन  मिलेगें। 

YouTube Channel पर वीडियो अपलोड करने से पहले YouTube Keyword Research Tool का उपयोग करने से YouTuber को क्या-क्या फायदे होते है ?

  • हमारे यूट्यूब चैनल के वीडियो के लिए पॉपुलर  टाइटल और टैग मिलते है.
  • YouTube Keyword Research Tool  का उपयोग करने से वीडियो का SEO [Search Engine Optimization] काफी Strong होता है.
  • यूट्यूब सर्च इंजन में वीडियो के रैंक करने के चांस काफी अधिक हो जाते है।
  • यूट्यूब चैनल पर व्यूज और सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ते है.
  • हमारा यूट्यूब चैनल जल्दी ग्रो होता है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

YouTube Keyword Research Free Tool कौनसे-कौनसे है?

हर यूटूबेर अपने यूट्यूब वीडियो के लिए इसलिए कीवर्ड रिसर्च करता है जिससे उसे अपने वीडियो के लिए बेस्ट से बेस्ट ज्यादा सर्च वॉल्यूम वाले टाइटल और कीवर्ड मिले जिनका यूज़ वो अपने वीडियो के टाइटल और टैग्स में डालकर वीडियो का एक अच्छे SEO [Search Engine Optimization] करे.
सबसे पहले यूट्यूब वीडियो के टाइटल को सोच लो हमें वीडियो में क्या टाइटल रखना है  टाइटल सोचने के बाद उसे कीवर्ड रिसर्च में टूल में डालो अगर इस टाइटल का सर्च वॉल्यूम बहुत ज्यादा है तभी इस टाइटल को अपने वीडियो में डाले वर्ना टाइटल चेंज करके चेक करे कीवर्ड रिसर्च टूल जिस टाइटल का वॉल्यूम ज्यादा बताये उसे ही अपने वीडियो में यूज़ करे। 
Google का ऑफिशियली Keyword Research Tool Keyword Planner है जिसका यूज़ Free में कर सकते है इस टूल के हेल्प से ब्लॉग पोस्ट, यूट्यूब वीडियो , विज्ञापन के लिए हाईएस्ट सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड खोज सकते है। 
  1. Google Keyword Planner
  2. Keywordtool.io
  3. Google Trends
  4. SEMrush
  5. Quora
  6. Jaaxy
  7. Soovle
  8. Keywords Everywhere
  9. Moz Keyword Explorer
  10. Ahrefs Keywords Explorer
  11. Google Search Console
  12. SECockpit
  13. Keyword Snatcher
  14. KWFinder
  15. QuestionDB Serpstat

इन्हें भी पढ़े – 

सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये यूट्यूब चैनल के कौनसी-कौनसी टिप्स है?

12 Best Tips YouTube Video पर लाखों-करोड़ों Views लाने के

यूट्यूब क्या है यूट्यूब किसने बनाया कब बनाया क्या है इसका इतिहास?

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

This Post Has 4 Comments

  1. pravin

    thank ji meri madat karne ke liye

  2. Foryoucreations

    Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.

Leave a Reply