You are currently viewing Youtube Video बनाने के लिए रोज Topic कहां से लाये क्या है Tips?

Youtube Video बनाने के लिए रोज Topic कहां से लाये क्या है Tips?

Contents

Rate this post

Youtube Video बनाने के लिए रोज Topic कहां से लाये क्या है Tips – Where to get the topic everyday to make Youtube Video, what are the tips?

दोस्तों हर यूटूबेर की एक ही प्रॉब्लम होती है आज मुझे किस Topic पर वीडियो बनाना है वो यूटूबेर दिनभर उसी सोच मैं निकाल देता है आज का मेरे वीडियो का Topic क्या होगा मैं अपने किस Topic को लेकर वीडियो बनाने की तैयारी करूँ बहुत से यूटूबेर को तो पूरा दिनभर यही सोच में निकल जाता है लेकिन उनको वीडियो बनाने का Topic नहीं मिल पाता है कुछ लोग तो Topic ना मिलने की वजह से वीडियो हफ्ते तक नहीं बना पाते है तो ऐसे यूटूबेर की आज यूट्यूब Topic से सम्बंधित समस्या का समाधान करेगें और ऐसे यूटूबेर को बतायेगें Youtube Video बनाने के लिए रोज Topic कहां से लाये क्या है Tips तो आइये फिर जानते है

हम आपको बता दे की यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपके पास हजारों Topic है लेकिन बस आपको थोड़ा दिमाग लगाने की जरुरत है आज करोड़ों लोग यूट्यूब को यूज़ करते है उन यूटूबेर यूजर की हजारों लाखों समस्या होती है और यूट्यूब पर पब्लिक किसी एक Topic की नहीं होती है हजारों Topic की होती है इसलिए आप किसी भी Topic के यूटूबेर है तो आपको जरूर आपके यूट्यूब चैनल से सम्बंधित Topic  मिलेगें क्योंकि लोगों की हर प्रकार की प्रॉब्लम होती है जैसे टेक से सम्बंधित, हेल्थ से सम्बंधित, शिक्षा से सम्बंधित, मनोरंजन से सम्बंधित, खाना बनाने से सम्बंधित तो इस समस्या के नजरिये से देखा जाये तो हर यूट्यूब के लिए हजारों Topic निकलते है जिसे देखकर यूटूबेर हजारों वीडियो बना सकता है उनको कभी भी Topic की कमी नहीं हो सकती है बस यूटूबेर को यह समझना है की Topic किस तरह से निकाला जाता है किसी भी समस्या का और किस प्लेटफार्म पर हमें Topic मिल सकते है और कैसे उन प्लेटफार्म पर यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए Topic निकाल सकते है आइये जानते है.

Questions & Answers वेबसाइट 

Youtube-Video-बनाने-के-लिए-रोज-Topic-कहां-से-लाये.jpg

  

आपको रोज Questions & Answers वेबसाइट पर विजिट करना होगा और अपने यूट्यूब वीडियो के Topic की केटेगरी को सेलेक्ट करना होगा आप उस केटेगरी में देखेगें तो आपको आपके यूट्यूब चैनल के वीडियो बनाने के लिए हजारों Topic मिल जायेगें क्योंकि यह Topic पब्लिक की डिमांड है पब्लिक किसी Topic से सम्बंधित समस्या का समाधान चाहती है तो वो Questions & Answers वेबसाइट पर अपना प्रश्न डाल देती है जिससे उस Topic से सम्बंधित विशेषज्ञ उस प्रश्न का जवाब दे सके और हमारी समस्या दूर का सके तो आप इन Topic को उठाकर उन पर वीडियो बनाये Questions & Answers वेबसाइट जैसे – Quara ,  www.answers.com.

Comment Box

Comment 

आप यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए इधर-उधर भटकते है आपको यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए रोज Topic आपके चैनल का कमेंट बॉक्स ही दे देगा क्योंकि आपके चैनल से सम्बंधित यदि किसी की समस्या है तो वो यूट्यूब कमेंट बॉक्स में पूछता है तो आपको उन कमेंट को उठाकर उसकी वीडियो बना लेना चाहिए आपको कमेंट बॉक्स में ही काफी Topic मिल जायेगें वीडियो बनाने के लिए अगर आपके वीडियो पर कमेंट नहीं आती है तो कोई बात नहीं आप किसी दूसरे चैनल पर जाये जो आपके केटेगरी का हो वहां से आप यूट्यूब वीडियो के लिए हजारों Topic निकाल सकते है क्योंकि दूसरे यूट्यूब चैनल पर जरूर Comment आयेगीं आप Popular चैनल चुने.

Google Trends 

Google Trends 

वीडियो Topic निकालने के लिए आप Google Trends वेबसाइट यूज़ कर सकते है इस वेबसाइट पर आपको हर समय लाखों सर्चिंग के कीवर्ड मिल जाएगें यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए बस आपको इस साइट पर जानना होगा आपको यहां पर वो कीवर्ड मिलेगें जो अभी-अभी गूगल में सर्च हुए है पब्लिक उस कीवर्ड से सम्बंधित काफी जानकारी जानना चाहती है अगर वो कीवर्ड आपके यूट्यूब चैनल के Topic से सम्बंधित है तो आप उस पर काफी वीडियो बना सकते है यहां से आप ट्रेंडिंग Topic भी निकाल सकते है वीडियो बनाने के लिए 

Keyword Tool

Keyword Tool

आप किसी भी यूट्यूब Keyword Tool पर जाएं वहां आपको Keyword Tool वेबसाइट के सर्च बार में उस Topic का कीवर्ड डालना है जिस Topic पर आप वीडियो बनाना चाहते है जैसे आप कंप्यूटर से सम्बंधित वीडियो बनाने के लिए Topic सोच रहे है तो आप Keyword Tool वेबसाइट के सर्च बार में टाइप करना है केवल “computer” कंप्यूटर टाइप करने से आपके सामने वो Keyword आ जायेगें जो पब्लिक यूट्यूब सर्च इंजन में सर्च कर रही है आप उनकी Keyword में से अपने यूट्यूब चैनल के लिए Topic निकालकर वीडियो बना सकते है।

Audience Poll 

Audience Poll 

आपके पास यदि ज्यादा सब्सक्राइबर और व्यूअर है तो आप अपने चैनल पर Audience Poll कर सकते है और उसके अंदर आप अपने Audience से उस Topic के बारे में पूछ सकते है जिस पर उनको वीडियो चाहिए तो आपके सब्सक्राइबर और व्यूअर आपके इस Audience Poll का जवाब देगें और फिर आप यह तय कर सकते है मुझे अपने चैनल पर किस प्रकार की वीडियो बनानी है जो मेरे सब्सक्राइबर और व्यूअर को चाहिए है.

Google 

गूगल भी आपकी हेल्प कर सकता है यूट्यूब वीडियो Topic खोजने में आपको गूगल में टाइप करना है जिस Topic पर वीडियो बनानी है गूगल के सर्च बार में आपको कुछ ही शब्द टाइप करना है और फिर आपको आपके कीवर्ड से सम्बंधित काफी रिजल्ट मिल जायेगें आप वहां से Topic निकालकर वीडियो बना सकते है.

Youtube Video बनाने के लिए रोज Topic इन प्लेटफार्म से सर्च कर सकते है यह प्लेटफार्म आपकी हेल्प करेगें यूट्यूब पर रोज वीडियो बनाने के लिए टॉपिक खोजने में।

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

This Post Has 3 Comments

  1. Suresh

    Aapka content kafi awesome hair..

Leave a Reply