Contents
सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये यूट्यूब चैनल के कौनसी-कौनसी टिप्स है- What are the tips of YouTube channel how to increase subscribers?
जब कोई व्यक्ति यूट्यूब पर अपना यूट्यूब चैनल बनता है तो वो यूट्यूब चैनल बनाने के बाद उसका केवल एक ही उद्देश्य होता है कैसे मैं अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ा सकूँ और अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ सकू बहुत ऐसे यूटूबेर होते है
जो यूट्यूब पर लगातार अच्छा काम करके यूट्यूब पर एक वीडियो से हजारों सब्सक्राइबर प्राप्त कर लेते है तो वहीं कुछ ऐसे यूजर होते है जो कितना भी अच्छा काम यूट्यूब पर करते है लेकिन उनके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ पाते है क्योंकि वो यूटूबेर कुछ ना कुछ गलती जरूर करते है अपने वीडियो में जिसकी वजह से उनके वीडियो पर व्यूज नहीं आते है
और अगर व्यूज नहीं आयेगें तो चैनल के सब्सक्राइबर कैसे बढ़ेगें तो आइये जानते है उन यूटूबेर की गलती के बारे में और इन गलती को कैसे सुधारा जा सकता है और चैनल पर ज्यादा से ज्यादा कैसे सब्सक्राइबर बढ़ाया जा सकता है।
यूज़ फुल वीडियो – Use full video
जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब विजिटर के लिए और अपने सब्सक्राइबर के लिए यूज़ फुल कंटेंट नहीं डालते है तब तक आपका सब्सक्राइबर या यूट्यूब विजिटर आपका वीडियो नहीं देखेगा क्योंकि हर व्यक्ति का अपना एक कीमती टाइम होता है अगर वो व्यक्ति आपके वीडियो को देखने के लिए अपना कीमती टाइम निकाल कर आपके वीडियो को देख रहा है और वीडियो में एक अच्छा कंटेंट नहीं है तो आप चैनल के विजिटर को एक यूज़ फुल वीडियो नहीं दे रहे है अगर आप
यूजर को यूज़ फुल वीडियो नहीं देगें तो यूजर आपके वीडियो और चैनल के बारे में लोगों को क्यों बताएगा तो हर यूटूबेर का कर्तव्य बनता है की वो यूट्यूब के हर प्रकार के विजिटर के टाइम को वैल्यू दे और अपने चैनल पर यूज़ फुल वीडियो ही अपलोड करे जिससे सब्सक्राइबर और भी लोगों को आपके चैनल और वीडियो के बारे में बताये और आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़े।
चैनल पर वीडियो अपलोड करने का एक टाइम सेट करना – Set Upload Video Time
जब यूटूबेर वीडियो अपलोड करने का एक टाइम सेट कर लेगा तो सब्सक्राइबर और यूटूबेर के एक सम्बन्ध बनेगा क्योंकि वीडियो अपलोड करने का टाइम सेट करने से सब्सक्राइबर आपके वीडियो के लिए उस समय सभी जरुरत वाले कामों को रोककर आपकी वीडियो को देख सके यूटूबेर पर हजारों ऐसे विजिटर है
जो कुछ यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड होना का इंतजार करते है यूट्यूब कभी-कभी वीडियो अपलोड करने की नोटिफिकेशन हर सब्सक्राइबर को नहीं भेज पाता है तो इस वजह से अपलोड करने के टाइम सेट होना चाहिए जिससे सब्सक्राइबर उस चैनल के डेशबॉर्ड में जाकर पर्टिकुलर अपलोड वीडियो को देख सके।
वीडियो एडिटिंग और बनांते करते समय वीडियो में 3 बार व्यूअर को चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कहना – Asking the viewer to subscribe the channel 3 times in the video while editing and creating the video
वीडियो एडिटिंग करते समय हर यूटूबेर को अपनी यूट्यूब वीडियो में कम से कम 3 बार सब्सक्राइबर की बात बोलना जब वीडियो बन रही हो और एडिट हो रही हो
ध्यान दें – वीडियो में 3 बार सब्सक्राइबर कहे जाने वाली बात आपको कब-कब बोलना है समझे 1 पहला वीडियो की शुरुआत में 2 दूसरा वीडियो के बिच में या वीडियो के मैन पॉइंट में 3 तीसरा वीडियो के लास्ट में
अगर आप वीडियो में इन 3 समय पर व्यूअर को चैनल सब्सक्राइब करने के लिए बोलेगें तो आपके चैनल के जरूर सब्सक्राइबर बढ़ेगें।
वीडियो में गलत जानकारी और झूठ बोलने से बचना – Avoiding false information and lying in the video
अगर आप वीडियो के अंदर गलत जानकरी देते हो अपने व्यूअर को आप वीडियो में जूठ रहे व्यूअर को मिसगाइड कर रहे है तो व्यूअर आपके चैनल को कभी भी सब्सक्राइब नहीं करेगा और जिन्होंने आपके चैनल को सब्सक्राइब किया है वो भी व्यूअर आपके चैनल को Unsubscribe कर देगें इसलिए वीडियो डालते समय अपने व्यूअर को वीडियो के अंदर एक दम सही जानकारी दे जिससे उन व्यूअर को आपके चैनल पर भरोसा रहे।
वीडियो में टाइटल डिस्क्रिप्शन के Misleading करने से बचे – Avoid Misleading Title Descriptions in Videos
वीडियो अपलोड करते समय वीडियो में टाइटल , डिस्क्रिप्शन, टैग सही डाले वीडियो में किसी भी प्रकार की Misleading एक्टिविटी ना हो कुछ यूटूबेर वीडियो अपलोड करते समय वीडियो का टाइटल , डिस्क्रिप्शन, टैग्स कुछ और डालते और वीडियो पर क्लिक करने के बाद वीडियो में कुछ और पाया जाता है
जिससे यूजर का टाइम बर्बाद होता है वो वीडियो को जल्दी बंद करके चैनल को Unsubscribe कर देता है और वीडियो का रिटेंशन ख़राब होता है और इस वजह से वीडियो पर व्यूज नहीं आते है तो हर यूटूबेर वीडियो में टाइटल , डिस्क्रिप्शन, टैग्स वही डाले जो वीडियो से रिलेटेड हो।
वीडियो का थंबनेल काफी अच्छा और अट्रैक्टिव बनाये उसके अंदर कम से कम शब्द लिखकर अपने वीडियो के बारे में बताये जिससे वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक आये और वीडियो और व्यूज मिले अगर वीडियो पर 10000 व्यूज आते है तो आपको 1000 से लेकर 25000 के बिच सब्सक्राइबर जरूर मलेगें
वीडियो शेयरिंग – Video Sharing
वीडियो अपलोड करने के बाद वीडियो को तुरंत शेयर ना करे वीडियो अपलोड होने के बाद यूट्यूब की अल्गोरिथम को अपना काम करने दे यानी की यूट्यूब को खुद आपके वीडियो को प्रमोट करने का समय दे जिससे यूट्यूब आपकी वीडियो यूट्यूब उन व्यूअर तक पहुंचाये जो व्यूअर आपके कंटेंट से रिलेटेड वीडियो में इंट्रेस्ट रखते हो
अगर आप ऐसे ग्रुप या ऐसे लोगो को तक वीडियो शेयर करते है जो ग्रुप या कम्युनिटी आपके वीडियो से रिलेटेड नहीं है आपके वीडियो से रिलेटेड कोई भी एक्टिविटी नहीं करते है तो वो आपके वीडियो को प्ले करके तुरंत बंद कर देगें जिसकी वजह से वीडियो का वॉच टाइम कम होगा और वीडियो उन लोगों तक नहीं पहुंचेगी जो वास्तव में आपकी वीडियो देखना चाहते है.
बहुत से यूटूबेर अपने सब्सक्राइबर को हाईड कर देते है तो इस वजह से आपके चैनल के व्यूअर को गलत सिग्नल जाता है की इस यूट्यूब चैनल को किसी ने सब्सक्राइबर नहीं किया है तो मैं क्यों करू शायद यह चैनल का कंटेंट ठीक नहीं है तो इस वजह से व्यूअर चैनल को सब्सक्राइब नहीं करता है क्योंकि चैनल का सब्सक्राइब बटन हाईड होने की वजह से उस पर क्लिक करते है तो चैनल के टोटल सब्सक्राइबर ही दिखते।
सब्सक्राइबर की डिमांड को ध्यान में रखकर वीडियो बनाना – Making videos keeping in mind the demand of the subscriber
जब एक यूटूबेर अपने व्यूअर की मांग को पूरा नहीं करता है वो इस तरह का कंटेंट नहीं डालता है जो व्यूअर उसके चैनल पर दिखना चाहते तो इस वजह से भी चैनल के सब्सक्राइबर नहीं बढ़ते है तो हर एक यूटूबेर को अपने व्यूअर के द्वारा मांगें गए वीडियो के कंटेंट को अपलोड करना है जिससे व्यूअर आपके चैनल को सब्सक्राइब करे और चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ते रहे.
यूट्यूब की पॉलिसी का उल्लंघन नहीं करना – Not violate YouTube Policy
आप अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब की नियम पॉलिसी को ध्यान में रखकर काम करे यूट्यूब चैनल में ऐसी कोई भी एक्टिविटी ना करे जो यूट्यूब की नियम पॉलिसी उल्लंघन कर रही हो अगर आप यूट्यूब की नियम पॉलिसी उल्लंघन करते समय पकडे जाते है तो यूट्यूब की नजर में आपका चैनल पूरी तरह से गिर जायेगा जिसे आपके चैनल को काफी Loss होगा
एक Niche Category पर काम करना – Working in a Niche Category
यूटूबेर को अपने चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए एक लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर Niche पर काम करके वीडियो अपलोड करने होगें जब यूटूबेर एक Niche पकड़ कर अपने यूट्यूब चैनल पर काम करता है तो यूट्यूब की अल्गोरिथम उस चैनल को ठीक से समझ पाती है की यह चैनल किस केटेगरी का है
और इस पर किस तरह की वीडियो अपलोड की जाती है तो यूट्यूब इस वजह से यूटूबेर की हेल्प करता है और उसके चैनल के वीडियो पर उसी ऑडियंस को फिलटर करके भेजता है जिस वीडियो को ऑडियंस को देखना जिसकी ऑडियन्स को बहुत जरूरत है और एक बात यूट्यूब ने आपकी वीडियो को ऑडियंस तक Suggest List और Search Engine List में पहुंचा दिया तो समझो आपके सब्सक्राइबर निश्चित रूप से बढ़ेगें
तो दोस्तों यह थे कुछ टिप्स और जानकारी जो आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है और आपके चैनल को ग्रो भी कर सकते है अगर आप इन टिप्स के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर काम करेगें तो आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइब जरूर बढ़ेगें .
ध्यान दें – सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये यूट्यूब चैनल के कौनसी-कौनसी टिप्स है अगर इस पोस्ट में कुछ गलती है या फिर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे अगर जानकारी अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों, करीबियों के साथ जरूर शेयर करे।
वीडियो क्वालिटी
अच्छी क्वालिटी का वीडियो बनाये वीडियो का ऑडियो और पिक्चर काफी शानदार हो वीडियो एडिट करते टाइम वीडियो के अंदर मैन-मैन वाक्य शब्द के रूप में हाईलाइट हो.
Quara जैसी वेबसाइट पर हेल्प करना – Helping on websites like Quora or Question to Answer
आपको www.quora.com जैसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर लोगों की हेल्प करना है आप उन सवाल के जवाब इस वेबसाइट के यूजर को दे जो आपके यूट्यूब चैनल के विषय से सम्बंधित हो आप जिस तरह की वीडियो बनाते है उस तरह के अच्छे सवाल के जवाब अच्छे तरीके से और सटीक दे जिससे यूजर आपके जवाब सुनकर आपके चैनल पर Redirect हो और चैनल को सब्सक्राइब करे तो सवाल-जवाब जैसी वेबसाइट से आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है.
ट्रेंडिंग टॉपिक
आप अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रेंडिंग टॉपिक पर भी वीडियो अपलोड करे ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने के लिए आप गूगल ट्रेंड्स और ट्विटर की हेल्प ले सकते है गूगल ट्रेंड्स और ट्विटर जैसी वेबसाइट पर वीडियो बनाने के लिए ट्रेंडिंग कीवर्ड मिल जायेगें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये
12 Best Tips YouTube Video पर लाखों-करोड़ों Views लाने के
यूट्यूब क्या है यूट्यूब किसने बनाया कब बनाया क्या है इसका इतिहास?
मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।
please bhai subscriber Badha do
daily work kare apne youtube channel par…bina spam kiya ok..
bhai me yh nhi kah rha ki mare subscribe bhdwado par bhut time se youtub par vedio dal rha hu par muje koi rijlt nhi mil rha hy or muje smjme nhi arha ki ky kru jo muje acha acha conten mile or Mera darim ban gya hy youtuber banneka agr apne ye msj pda ho to tq repeated you 🙏
me aapko kuch point bta rha hu aap us par kam kare apne channel par ok..
1 – ek topic par video upload kare jo whi aapke manpasand ka topic ho
2 – video ki audio aur video quality shandar rakhe chae aap 10 din me video banaye
3 – video ka seo (search engine optimization) karna sikhe
4 – Thumbnail accha design kare
5 – youtube channel par spam misleading title desctipion nhi dale
6 – youtube ki policy ko padhe
youtube par asani se grow nhi hote bhut se youtuber ko grow hone me 2 ya 3 sal lag chuke hai tabhi wo aaj lakho rupye kma rahe hai youtube se
ok..
hii
Hello..
20000