You are currently viewing यूट्यूब में ग्रो होने में कितना टाइम लगता है और यूट्यूब में ग्रो कैसे हो?

यूट्यूब में ग्रो होने में कितना टाइम लगता है और यूट्यूब में ग्रो कैसे हो?

Rate this post

यूट्यूब में ग्रो होने में कितना टाइम लगता है और यूट्यूब में ग्रो कैसे हो-How long does it take to grow on YouTube and how to grow on YouTube?

दोस्तों जब बहुत से यूटूबेर यूट्यूब पर अपना नया-नया चैनल बनाते है तो चैनल बनाते ही उनके मनमें चैनल से सम्बंधित कुछ प्रश्न चलते रहते है एक यूटूबेर का कहना है की यूट्यूब में ग्रो होने में कितना टाइम लगता है और यूट्यूब में ग्रो कैसे हो तो आइये फिर इसके बारे में जानते है

यूट्यूब चैनल ग्रो करने का कोई निश्चित टाइम नहीं है यूट्यूब चैनल कभी भी किसी भी समय ग्रो हो सकता है अगर आपने आज वीडियो अपलोड किया है और वो वीडियो अचानक वायरल हो जाता है तो यूट्यूब चैनल आज ही ग्रो हो जायेगा अगर आपने हजारों वीडियो डाले है और उन पर व्यूज ही नहीं आ रहे हो तो 5 साल में चैनल ग्रो नहीं होगा

ध्यान दें – अगर कोई पॉपुलर कंपनी, व्यक्ति अपना यूट्यूब चैनल बनाये और उस पर केवल वो एक ही वीडियो अपलोड करे तो उसका चैनल एक ही वीडियो से एक ही दिन में ग्रो हो जायेगा क्योंकि उसकी पॉपुलरटी पहले से ही है उसको उस पॉपुलरटी की हेल्प मिली है जिसकी वजह से उसका चैनल एक दिन में ग्रो हो गया

वहीं अगर आम इंसान यूट्यूब चैनल बनाता है तो उसे पॉपुलर होने में काफी समय लगता है क्योंकि यूट्यूब व्यूअर और सब्सक्राइबर उसको धीरे-धीरे पहचानने लगते है और उस चैनल के यूटूबेर की मेहनत पर भी निर्भर करता है वो कैसे काम करता है अपने चैनल को ग्रो करने में फिर भी हम आपको कुछ टिप्स देगें जो आपको यूट्यूब पर ग्रो होने में आपकी हेल्प कर सकती है?

टिप्स 1– सबसे पहले आप चैनल की Nice सेलेक्ट करे यानी आप अपने चैनल को किस केटेगरी पर रखना चाहते है ?

टिप्स 2–  आपको अपन चैनल पर एक Nice पर काम करना है उस Nice पर पर ही वीडियो अपलोड करना है।

टिप्स 3 –  आपको अपने चैनल पर अच्छी क्वालिटी वीडियो डालनी है और वीडियो की आवाज जितनी क्लियर हो उतना अच्छा है।

टिप्स 4 –  हो सके तो यूट्यूब चैनल पर वीडियो एक से ज्यादा डाले और यह आप पर निर्भर करता है की आप वीडियो कितनी डालना चाहते 2 या 4 लेकिन ध्यान रखे ज्यादा वीडियो डालने के चक्कर में अपनी वीडियो को क्वालिटी ख़राब नहीं करना है.

टिप्स 5 –  वीडियो का SEO [Search Engine Optimization] का विशेष ध्यान रखना है वीडियो में टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग एक दम वीडियो से रिलेटेड हो और वहीं टाइटल और टैग के सर्च Valume ज्यादा हो.

टिप्स 6 –  वीडियो का थंबनेल पर विशेष ध्यान दें थंबनेल में वो शब्द बड़े-बड़े लिखना है जिससे सम्बंधित वीडियो का टाइटल हो और थंबनेल में ज्यादा शब्द नहीं हो और आपको कम शब्द में अपने थंबनेल को प्रेजेंट करना है.

टिप्स 7 –  यूट्यूब चैनल को स्पैमिंग, स्तुफ्फिंग जैसी चीजें से बचाये अगर आप चैनल में ऐसा करते है तो यह आपके चैनल की ग्रोथ में रूकावट पैदा करते है.

टिप्स 8 –  वीडियो डालने के बाद उसे अपने फ्रैंड्स या रिश्तेदारों के साथ शेयर नहीं करना है वीडियो शेयर दो या तीन बाद करना है.

टिप्स 9 – आपको अपने यूट्यूब चैनल के NIice से सम्बंधित कुछ ऐसे प्रश्न उत्तर वेबसाइट पर अकाउंट बना लेना है और लोगो की अपने Nice से सम्बंधित प्रॉब्लम की समस्या को दूर करना है लोगो के सवाल का जवाब देना है आप Quara जैसी वेबसाइट से जुड़ सकते है।

टिप्स 10 –  आपको अपने चैनल के हर कमेंट का रिप्लाई करना है प्रतिदिन अगर किसी व्यूअर या सब्सक्राइबर की समस्या बड़ी है तो उसके लिए भी एक वीडियो तैयार करके उनकी हेल्प करनी है।

टिप्स 11 –  अपने चैनल पर फ्रेश तरीके से काम करना है किसी की वीडियो कॉपी नहीं करना है रॉयल्टी फ्री वीडियो क्लिप, सांग्स, इमेज का ही उपयोग करना है अपने वीडियो में।

टिप्स 12 –  यूट्यूब की नियम पॉलिसी का विशेष ध्यान रखना है यूट्यूब की किसी भी नियम का उल्लघन नहीं करना है

टिप्स 13 – अपने सब्सक्राइबर और व्यूअर से रिलेशनशिप बनाना है इसके लिए आप अपने चैनल पर लाइव आये और फिर अपने सब्सक्राइबर और व्यूअ से बात करे और उनकी समस्या का समाधान करे.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply