You are currently viewing YouTube First Video Viral कैसे करे क्या है टिप्स?

YouTube First Video Viral कैसे करे क्या है टिप्स?

Contents

Rate this post

YouTube First Video Viral कैसे होगी क्या है टिप्स कैसे हम अपने पहले Video को वायरल करके अपने चैनल को ग्रो कर सकते है?

ट्रेंडिंग टॉपिक खोजे।

सबसे पहले आप गूगल ट्रेंड्स और ट्विटर वेबसाइट ओपन करे और वहां पर चेक करे की ट्रेंडिंग में आपके यूट्यूब चैनल केटेगरी से रिलेटेड क्या ट्रेंड कर रहा है जो भी कीवर्ड इन दोनों वेबसाइट पर ट्रेंडिंग कर रहा है आप उस टॉपिक पर वीडियो बनाने की तैयारी शुरू करे.

ट्रेंडिंग टॉपिक की स्क्रिप्ट लिखे।

वीडियो टॉपिक मिलने के बाद अब आपको उस टॉपिक की एक दम सटीक सरल स्क्रिप्ट लिखे स्क्रिप्ट में टॉपिक के महत्वपर्ण पॉइंट हाईलाइट जरूर करे।

परफेक्ट वीडियो रिकॉर्डिंग करे।

स्क्रिप्ट लिखने के बाद अब आपको अपने टॉपिक की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू करनी है वीडियो रिकॉर्ड करते समय ध्यान रखे की वीडियो के अंदर टॉपिक का सब्जेक्ट काफी अच्छे तरीके से प्रेजेंट करना है और साथ ही साथ वीडियो की पिक्चर Quality और ऑडियो Quality का विशेष ध्यान रखना है जतनी आप अच्छी वीडियो रिकॉर्ड करते समय पिक्चर Quality और ऑडियो Quality ध्यान रखेगें तो उतना ही आपके वीडियो के लिए यह बहुत अच्छा रहेगा.

अच्छी वीडियो एडिटिंग करे.

वीडियो रिकॉर्डिंग के बाद अब बात आती है वीडियो एडिटिंग की आपको वीडियो एडिट करते समय वीडियो में टेक्स्ट/शब्द भी यूज़ करना है जब आप वीडियो एडिट करे तो उस वीडियो के महत्वपूर्ण पॉइंट को वीडियो के सही टाइम पर टेक्स्ट के साथ लिखना है और साथ ही आपको वीडियो के बैकग्राउंड Noise को ध्यान में रखना है वीडियो की पिक्चर Quality इस तरह एडिट करना है जिसमें अगर वीडियो में कोई ऐसी चीज है बताई गई है जो छोटी है तो उसमें ज़ूम इफ़ेक्ट जरूर देना है आपको वीडियो के अंदर ज़ूम इफ़ेक्ट वहां-वहां यूज़ करना है जहां कोई चीज छोटी दिखाई देती है.

कॉपीराइट मैटेरियल्स से बचे.

आप वीडियो के अंदर हमेशा रॉयल्टी फ्री इमेज, वीडियो, स्टीकर, ग़िफ इमेज ही उपयोग करे और अगर बैकग्राउंड म्यूजिक यूज़ करे तो आपको YouTube Audio Library से ही म्यूजिक एंड साउंड उपयोग करना है और वीडियो के अंदर कोई भी कॉपीराइट मटेरियल उपयोग करने से बचना है.

हाई सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड खोजे।

वीडियो एडिट करने के बाद अब आपको वीडियो के टाइटल पर काम करना है आपको वीडियो का टाइटल SEO Friendly रखना है वीडियो का टाइटल आपका ऐसा सेलेक्ट करना है जिसका यूट्यूब सर्च इंजन पर सर्च ज्यादा हो इस तरह के टाइटल को खोजने के लिए आप यूट्यूब के Keyword टूल की हेल्प ले सकते है आप किसी भी कीवर्ड टूल में जाकर उस टॉपिक के कीवर्ड को सर्च करे जिसे आप वीडियो टाइटल में जोड़ना चाहते है सर्च करने के बाद जो भी कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम सबसे ज्यादा हो उसे ही अपने वीडियो का टाइटल बनाये।

अट्रैक्टिव Thumbnail बनाये।

वीडियो टाइटल खोजने के बाद अब आपको वीडियो का Thumbnail पर काम करना है वीडियो का Thumbnail आपको ऐसा रखना है जिसमें वीडियो का टाइटल जरूर Mention करना है आपको Thumbnail में कम से कम टेक्स्ट/शब्द लिखना ज्यादा टेक्स्ट/शब्द Thumbnail के अंदर नहीं डालना है.

वीडियो का SEO [Search Engine Optimization] करे.

Thumbnail बनने के बाद अब आपको वीडियो अपलोड करने पर काम करना है वीडियो अपलोड करते समय आपको वीडियो का स्ट्रांग SEO करना है वीडियो का SEO के लिए आपको वीडियो का टाइटल 7 या 8 Words से ज्यादा नहीं लिखना है और वीडियो की डिस्क्रिप्शन ऐसी लिखना है जिसमें वीडियो का टाइटल Mention जरूर हो जाये और साथ वीडियो के टैग्स डालना है जो वीडियो के टाइटल से मिलते-जुलते हो वीडियो के अंदर टैग्स आपको 6 या 7 ही डालना है इससे ज्यादा आपको नहीं डालना है.

वीडियो कब शेयर करे

वीडियो अपलोड करने के बाद कुछ टाइम बाद ही वीडियो शेयर करे अगर वीडियो आपने तुरंत शेयर कर दी तो आपकी वीडियो ऐसे व्यूअर और सब्सक्राइबर के पास जा सकती है जिनको आपकी वीडियो में कोई रुचि नहीं है अगर वीडियो पर क्लिक कर दिया ऐसे व्यूअर और सब्सक्राइबर ने तो वो आपकी वीडियो पूरी नहीं देखेगें जिससे वीडियो का वॉच टाइम काफी प्रभावित होगा।

तो आप YouTube First Video Viral इस तरह कर सकते है बस आपको इन टिप्स को फॉलो करके अपने यूट्यूब चैनल पर पहला वीडियो अपलोड करना है अगर आप ऐसा करते है तो जरूर आपको रिजल्ट मिलेगा।

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply