You are currently viewing Video Viral करने के लिए कौनसी बातों को ध्यान में रखे?😲

Video Viral करने के लिए कौनसी बातों को ध्यान में रखे?😲

Rate this post

यूट्यूब पर कभी भी वीडियो एक दम से वायरल नहीं होती है आपने आज यूट्यूब चैनल बना लिया और आज ही एक वीडियो अपलोड कर दी और आप सोच रहे है की हमारी वीडियो वायरल हो जाये जिससे हम एक ही दिन में अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सके तो संभव बहुत ही कम होता है अगर ऐसा होता तो आज के समय हर घर में यूटूबेर होता है अच्छा पैसा कमा रहा होता

यूट्यूब पर कोई भी वीडियो आसानी से वायरल नहीं की जा सकती है लेकिन अगर आप वीडियो को कुछ बातों को ध्यान में रखकर बनाते है और आपके चैनल पर एक ही टॉपिक पर काफी वीडियो अपलोड है तो आपका कोई भी एक वीडियो वायरल हो सकता है बस आपको इन बातों को ध्यान में रखना है जिससे आपका कोई एक वीडियो वायरल हो सके और आप अपने चैनल को ग्रो करके अच्छा पैसा कमा सके.

Video Viral करने के लिए इन बातों को ध्यान में रखे?

😲 अपने चैनल पर एक ही टॉपिक पर वीडियो अपलोड करे कोई भी अलग टॉपिक की वीडियो अपलोड नहीं करे चाहे आप Short वीडियो डाले या लॉन्ग वीडियो डाले.

😲 वीडियो एडिट करते समय वीडियो की Voice Quality को एक दम परफेक्ट रखे Voice रिकॉर्ड करते समय एक-एक शब्द साफ तरीके से रिकॉर्ड करे काम की बात ही रिकॉर्ड करे फालतू बातें बहुत ही कम करे।

😲 वीडियो बनाते समय वीडियो में कोई भी ऐसा कंटेंट नहीं होना चाहिए जो यूट्यूब की नियम पॉलिसी का उल्लघन करता हो अगर आपने डाला है तो उसे तुरंत वीडियो से रिमूव कर दे.

😲 वीडियो एडिट करते समय वीडियो के मैन-मैन पार्ट पर टेक्स्ट लिखकर डिस्प्ले करे.

😲 आपके यूट्यूब चैनल पर रोज वीडियो अपलोड होनी चाहिए चैनल रोज अपडेट होना चाहिए।

😲 आपके चैनल पर वीडियो अपलोड करने का टाइम एक दम फिक्स होना चाहिए जैसे आप मॉर्निंग में वीडियो अपलोड करते है या इवनिंग में वीडियो अपलोड करते है या नाईट में करते है आपको एक समय पर ही वीडियो अपलोड करना है.

😲 वीडियो अपलोड करते समय वीडियो का टाइटल का सर्च वॉल्यूम हाई होना चाहिए इसके लिए आप फ्री Keyword Research टूल की हेल्प ले सकते है और अच्छा हाई सर्च वॉल्यूम कीवर्ड निकालकर उसका टाइटल बना सकते है.

😲 वीडियो अपलोड करते समय वीडियो की डिस्क्रिप्शन में वीडियो का टाइटल जरूर डाले जिससे वीडियो की डिस्क्रिप्शन SEO फ्रेंडली बन सके.

😲 वीडियो के टैग्स डालने से पहले अपने टाइटल को जो भी आपने बनाया है उसे Keyword Research टूल में डाले और फिर कीवर्ड सर्च करे जो भी हाई सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड आ रहे है उसमें से 6 या 8 कीवर्ड को कॉपी करके अपने वीडियो के टैग्स में डाले।

😲 वीडियो अपलोड एंड पब्लिश कम्पलीट होने के बाद वीडियो को तुरंत सोशल साइट्स पर शेयर ना करे आप वीडियो शेयर एक या दो दिन बाद ही करे.

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल की किसी एक Video Viral को वायरल करना चाहते है तो आपको ऊपर दी गई सभी बातों को ध्यान में रखकर अपने यूट्यूब चैनल पर काम करना होगा वास्तव में हर Successfully यूट्यूब चैनल एक ही टॉपिक पर काम करते है और उनके यूट्यूब चैनल के कोई ना कोई वीडियो Video Viral बना होता है तो हमने जो आपको ऊपर जो बातें बताई है एक बार आप उस पर काम करके देखे आपको अपने चैनल पर काफी फर्क देखने को मिलेगा

कोई भी वीडियो एक दम से वायरल नहीं होती है वीडियो वायरल होने में काफी टाइम भी लग सकता है हां यह हो सकता है अगर आपके चैनल पर काफी सब्सक्राइबर है तो आपके चैनल पर वीडियो अपलोड करते समय वायरल होने के चांस है लेकिन आपके वीडियो में बाके में ही दम होना चाहिए वो वीडियो वायरल होने लायक होना चाहिए.

अगर आप Video में यह सब करेगें तो वीडियो कभी भी Video Viral नहीं होगा।

अगर आप वीडियो में गलत जानकारी डालते है तो वीडियो में कभी भी वायरल नहीं होगा।

अगर आप वीडियो में स्पैम करते है तो वीडियो कभी भी वायरल नहीं होगा।

अगर आप वीडियो में ऐसा कंटेंट डाल रहे है जो यूट्यूब वीडियो के नियम कानून का उल्लघन कर रहा है तो ऐसे वीडियो कभी भी वायरल नहीं होते है.

अगर आप वीडियो में मिसलीडिंग टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग्स ड़ाल रहे है तो यह सब करने पर आपका वीडियो कभी भी यूट्यूब वायरल नहीं करता है.

आप Click Wait वीडियो थंबनेल नहीं बनाये।

वीडियो के अंदर बोरिंग कंटेंट है तो इस वजह से भी वीडियो कभी भी वायरल नहीं होता है.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply