You are currently viewing यूट्यूब पर वीडियो कब शेयर करना चाहिए और कब नहीं शेयर करना है?

यूट्यूब पर वीडियो कब शेयर करना चाहिए और कब नहीं शेयर करना है?

Rate this post

यूट्यूब पर वीडियो कब शेयर करना चाहिए और कब नहीं शेयर करना है-When to share videos on YouTube and when not to share?

दोस्तों आप यदि एक यूटूबेर है तो आपने कभी ना कभी यह सुना होगा की यूट्यूब वीडियो को तुरंत कभी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए आखिर यूटूबेर ऐसा क्यों बोलते है इसके पीछे लॉजिक क्या है तो ऐसे यूटूबेर को हम बताएगें की यूट्यूब पर वीडियो कब शेयर करना चाहिए और कब नहीं शेयर करना है कब यूट्यूब वीडियो शेयर करने से बचना है और कब करना है तो आइये फिर जानत है 

दोस्तों आपको अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो को अपलोड होने के बाद तुरंत शेयर नहीं करना है चाहिए क्योंकि जब आप वीडियो को शेयर कर देते है तो वीडियो उन लोगों तक पहुँचता है जो लोग आपके वीडियो को नहीं देखना चाहते है उन लोगों को आपके यूट्यूब चैनल की केटेगरी के वीडियो देखना पसंद नहीं है या फिर उनको आपके बनाये गए टॉपिक पर वीडियो की अभी जरुरत नहीं है अगर ऐसे यूजर के पास आपकी वीडियो पहुंच जाती है तो वो यूजर वीडियो पर क्लिक करने के बाद उस वीडियो को पूरा नहीं देखते है

क्योंकि उनको आपके वीडियो में इंट्रेस्ट नहीं है वो अपना समय ख़राब नहीं करना चाहते तो इस वजह से यूट्यूब वीडियो का Retension कम हो  जाता है और यूट्यूब को सिग्नल जाता है की वीडियो में क्वालिटी नहीं है और इसकी वजह से यूट्यूब आपकी वीडियो को प्रमोट नहीं करता है और इसी वजह से हमें यूट्यूब की वीडियो को तुरंत शेयर नहीं  करना है बहुत से यूटूबेर अपने फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को वीडियो व्हाट्सप्प , फेसबुक चैट पर  वीडियो लिंक भेजते है और उनको वीडियो  देखने के लिए फाॅर्स करते है तो उस यूटूबेर के फ्रेंड्स और रिश्तेदार उस यूटूबेर की खुशी के लिए वीडियो पर क्लिक करके उस पर कमेंट छोड़कर वीडियो तुरंत बंद कर देते है जिससे वीडियो का Watch Time बहुत ज्यादा गिर जाता है

जब आप वीडियो अपलोड करे तो यूट्यूब को खुद से आपकी वीडियो को प्रमोट करने के टाइम देना है जब यूट्यूब खुद से आपकी वीडियो को प्रमोट करेगा तो वो आपका वीडियो उन यूजर तक पहुचायेगा जो वास्तव में उन यूजर को आपकी वीडियो की जरुरत है वो आपकी वीडियो का इंतजार कर रहे है अगर आपकी वीडियो ऐसे यूजर तक पहुंच जाती है तो समझों आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज आने की सम्भावना काफी अधिक हो जाती है और वीडियो के वायरल होने के चांस काफी अधिक हो जाते है तो आप ध्यान रखे वीडियो को एक या दो दिन बाद ही शेयर करे बाकि समय यूट्यूब को अपना काम करने दे। 

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply