हाँ आप यूट्यूब और गूगल अद्सेंसे एक ईमेल आई डी से बना सकते है अगर आपके पास एक ईमेल आई डी है और आप चाहते है मैं इसी एक ईमेल आई डी से गूगल अद्सेंसे का अकाउंट और एक यूट्यूब चैनल बना लूँ तो आप ऐसा कर सकते है आप गूगल के सभी प्रोडक्ट बस एक ईमेल आई डी से उपयोग और मैनेज दोनों कर सकते है.
आप ध्यान रखे की एक ईमेल आई डी से आप गूगल अद्सेंसे अकाउंट एक ही बना सकते है लेकिन आप यूट्यूब चैनल एक से ज्यादा बना सकते है.
यूट्यूब और अद्सेंसे पर काम करने के लिए आपको मल्टीप्ल ईमेल आई डी की जरुरत नहीं है आप बस एक ईमेल आई डी यूट्यूब और अद्सेंसे पर काम कर सकते है आप एक बात का हमेशा ध्यान रखे जब आपकी यह ईमेल आई डी हैक हो जाती है या गुम हो जाती है तो आप अपने यूट्यूब चैनल और गूगल अद्सेंसे अकाउंट लॉगिन नहीं कर सकते है क्योंकि आपके यह सभी चीजे के लिए एक ही ईमेल आई डी यूज़ हुई है जो आपके पास नहीं है.
जब आप एक ईमेल आई डी से यूट्यूब और अद्सेंसे अकाउंट बनाये तो आपको कभी भी इस ईमेल आई डी को किसी के साथ शेयर नहीं करना है और ना ही इस ईमेल आई डी से ज्यादा मेल भेजने और प्राप्त करने में उपयोग में लाना है क्योंकि यह आपकी एक इम्पोर्टेन्ट ईमेल आई डी है अगर यह ईमेल आई डी किसी हैकर के हाथ लग गई तो वो आपके यूट्यूब चैनल और अद्सेंसे अकाउंट दोनों चीजे हैक कर सकता है और आप समस्या में पड़ सकते है .
आप जब यूट्यूब चैनल और गूगल अद्सेंसे उपयोग करने के लिए ईमेल आई डी Create करे तो उस ईमेल आई डी में आपको वो मोबाइल नंबर डालना है जो आप हमेशा यूज़ करते हो वो मोबाइल नंबर आपका बिज़नेस मोबाइल नंबर हो क्योंकि अगर किसी कारण ईमेल आई डी गुम हो जाती है या हैक हो जाती है तो रिकवर करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी उस ईमेल आई डी का मोबाइल नंबर होता है
और एक बात का ध्यान रखे जब यूट्यूब और अद्सेंसे के लिए ईमेल आई डी Create करे तो आप ईमेल आई डी उसी नाम से बनाये जिस नाम से आप यूट्यूब चैनल और अद्सेंसे अकाउंट बनाना चाहते है.

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।