You are currently viewing यूट्यूब चैनल स्पैम क्या है कैसे यह चैनल की ग्रोथ को रोकता है?

यूट्यूब चैनल स्पैम क्या है कैसे यह चैनल की ग्रोथ को रोकता है?

Contents

Rate this post

कुछ नये यूटूबेर अपने यूट्यूब चैनल में काफी स्पैम करते है लेकिन उनको पता नहीं होता है की आखिर यूट्यूब चैनल स्पैम क्या है कैसे यह चैनल की ग्रोथ को रोकता है वो कौनसी-कौनसी चीज है जो यूट्यूब चैनल स्पैम के अंदर आती है जिसे हर यूटूबेर को नहीं करना चाहिए और अपने यूट्यूब चैनल को इससे बचाना चाहिए तो आइये जानते है यूट्यूब चैनल स्पैम क्या है और इसके अंदर वो एक-एक करके जानकारी जो यूट्यूब चैनल के अंदर स्पैम का कारण बनती है?

मिसलीडिंग टाइटल

कुछ नये यूटूबेर अपने वीडियो में गलत टाइटल डाल देते है जैसे वीडियो में कुछ और कंटेंट है और टाइटल कुछ और ही डाला है जिसे मिसलीडिंग टाइटल कहा जाता है जो यूट्यूब चैनल स्पैम के अंतर्गत आता है मिसलीडिंग

यूट्यूब चैनल स्पैम क्या है कैसे यह चैनल की ग्रोथ को रोकता है

टाइटल लिखने से वीडियो की ग्रोथ रुक जाती है क्योंकि वीडियो पर व्यूअर और सब्सक्राइबर ने टाइटल की वजह से क्लिक किया है लेकिन उस टाइटल से रिलेटेड वीडियो नहीं है और इस वजह से व्यूअर और सब्सक्राइबर का टाइम बहुत ख़राब होता है.

मिसलीडिंग डिस्क्रिप्शन

कुछ व्यूअर और सब्सक्राइबर वीडियो की डिस्क्रिप्शन पढ़कर वीडियो पर क्लिक करते है तो अगर आपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में गलत जानकारी डाल दी है तो यह यूट्यूब स्पैम अंदर आयेगा क्योंकि आपने डिस्क्रिप्शन की जानकारी ड़ालकर अपने व्यूअर और सब्सक्राइबर को Miss Guide किया है.

मिसलीडिंग थंबनेल

अगर आप वीडियो पर ज्यादा व्यूज के चक्कर में मिसलीडिंग थंबनेल बना देते है तो यह भी स्पैम के अंदर आता है मिसलीडिंग वीडियो थंबनेल का मतलब आपने वीडियो में बताया कुछ और है और थंबनेल में कुछ और लिखा है ज्यादातर व्यूअर और सब्सक्राइबर वीडियो के थंबनेल को देखकर क्लिक करते है अगर उनकी थंबनेल के हिसाब से वीडियो नहीं मिलती है देखने को तो वो वीडियो को आगे नहीं देखते है और इस वजह से यूट्यूब को सिग्नल जाता

यूट्यूब चैनल स्पैम क्या है

है की वीडियो पर क्लिक करने के बाद तुरंत बंद किया जा रहा है बिना देखे तो यह भी बहुत बड़ा स्पैम है यूट्यूब चैनल पर.

कीवर्ड स्टफिंग

कुछ यूटूबेर अपने वीडियो को यूट्यूब सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए कीवर्ड स्टफिंग करते है कीवर्ड स्टफिंग का मतलब वो अपने वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में बेवजह कीवर्ड डालते है जैसे वीडियो की डिस्क्रिप्शन के

यूट्यूब चैनल स्पैम

अंदर वीडियो के बारे में ज्यादा ना लिखकर कीवर्ड की लिस्ट बना देते है फालतू-फालतू वर्ड्स से वीडियो की पूरी डिस्क्रिप्शन भर देते है जो स्पैम है इसकी वजह से यूट्यूब चैनल भी काफी ससपेंड हुये है.

स्पैम लिंक्स

कुछ यूटूबेर अपने वीडियो में स्पैम लिंक भी डलते है स्पैम लिंक मतलब कुछ हैकर या वायरस की लिंक जिसपर यूजर क्लिक करता है तो वो हैक भी हो सकता है या उसके डिवाइस में वायरस भी आ सकता है इसी को स्पैम

यूट्यूब चैनल स्पैम क्या है कैसे यह चैनल की ग्रोथ को रोकता है

लिंक बोलते है अगर वीडियो में यह पाया जाता है तो यह चैनल की ग्रोथ को रोकता है और चैनल ससपेंड भी हो सकता है.

गलत जानकारी

कुछ लोग रिसर्च करके वीडियो नहीं बनाते है वो जल्दी-जल्दी में वीडियो बनाकर वीडियो में गलत जानकारी बता देते है और इस वजह से व्यूअर और सब्सक्राइबर के पास सही जानकारी नहीं जाती है और यह वीडियो एक स्पैम माना जाता है वीडियो के अंदर.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply