You are currently viewing यूट्यूब में सक्सेस क्यों नहीं मिलती है क्यों फ़ैल हो जाते है यूटूबेर?

यूट्यूब में सक्सेस क्यों नहीं मिलती है क्यों फ़ैल हो जाते है यूटूबेर?

Contents

Rate this post

बहुत ऐसे से नये यूटूबेर है जिनका यूट्यूब चैनल ग्रो नहीं होता है उनको यूट्यूब में सक्सेस नहीं मिल पाती है और वो यूट्यूब की फील्ड में फ़ैल हो जाते है तो कुछ कारण हम आपको बतायेगें की क्यों यूटूबेर फ़ैल हो जाता है तो आइये जानते है?

यूट्यूब केटेगरी सही सेलेक्ट नहीं करना।

जब यूटूबेर यूट्यूब चैनल की सही केटेगरी सेलेक्ट नहीं करता है वो ऐसी केटेगरी पर यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो अपलोड कर देता है जिस केटेगरी की नॉलेज उसे ठीक से नहीं है तो इस वजह से उसको यूट्यूब फील्ड में सक्सेस नहीं मिल पाती है क्योंकि उस यूटूबेर की नॉलेज सबसे ज्यादा टेक फील्ड में है और उसने फ़ूड से रिलेटेड यूट्यूब चैनल बना लिया है तो इस वजह से वो यूटूबेर फ़ैल हो जाता है.

वीडियो रिकॉर्डिंग ठीक से नहीं करना।

कुछ यूटूबेर ऐसे होते है जिनको वीडियो रिकॉर्डिंग करना ठीक से नहीं आती है वो वीडियो के बैकग्राउंड नॉइज़, बैकग्राउंड स्क्रीन, वीडियो Quality पर बिल्कुल भी फोकस नहीं करते है उनकी वीडियो की पिक्चर Quality ठीक नहीं रहती है तो इस वजह से वीडियो को यूट्यूब और व्यूअर ज्यादा प्रायोरिटी नहीं देते है और इस वजह से वीडियो पर व्यूज नहीं आते है.

वीडियो एडिटिंग ठीक से नहीं सीखना।

कुछ यूटूबेर अपने वीडियो की रिकॉर्डिंग तो शानदार कर लेते है लेकिन वो वीडियो एडिटिंग में मात खा जाते है वो वीडियो की एडिटिंग ठीक से नहीं करते है और ना ही वीडियो एडिटिंग को ठीक से सीखते है जिस वजह से वीडियो को अच्छी Quality नहीं मिल पाती है और वीडियो ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आती है चाहे उसके अंदर कितना भी अच्छा कंटेंट हो इसलिए जिस तरह आप व्यूअर के लिए खाना अच्छा बना रहे हो तो उस खाने को परोसने के लिए आपको उस खाने को अच्छे वर्तन में परोसे व्यूअर के लिए तभी आपका वीडियो चलेगी।

ग्राफ़िक डिजाइनिंग ठीक से नहीं सीखना।

यूट्यूब चैनल का डिज़ाइन और वीडियो का थंबनेल अच्छे से अच्छा बनाने के लिए आपको थोड़ी-बहुत ग्राफ़िक डिजाइनिंग सीखनी होगी अगर आप ठीक से ग्राफ़िक डिजाइनिंग सीख गए तो आप अपने चैनल के वीडियो के लिए क्लिक बैट और आकर्षित करने वाले थंबनेल बना सकते है और अपने वीडियो पर व्यूज भर-भर के ला सकते है ग्राफ़िक डिजाइनिंग करने के लिए आप करेल ड्रा और फोटोशॉप सीख सकते है अगर चैनल के वीडियो का थंबनेल ठीक नहीं होगा तो व्यूअर और सब्सक्राइबर उस वीडियो पर क्लिक नहीं करेगें और क्लिक नहीं करेगें तो व्यूज कहां से आयेगें।

वीडियो के SEO [Search Engine Optimization] पर ध्यान नहीं देना।

कुछ लोग यूटूबेर बनने के लिए वीडियो रिकॉर्ड करना वीडियो एडिटिंग करना वीडियो का शानदार थंबनेल बनाना तो सीख लेते है मगर वो वीडियो का SEO करना नहीं सीखते है तो यूटूबेर यह बहुत बड़ी गलती करते है अगर वीडियो पर व्यूज अच्छे लाना है लाइफटाइम तक तो वीडियो का SEO करना बहुत जरुरी है अगर वीडियो यूट्यूब के सर्च इंजन के टॉप पर रैंक नहीं करेगा तो वीडियो पर व्यूज कैसे आयेगें आर्गेनिक।

यूट्यूब की पॉलिसी नहीं पढ़ना और उसका पालन नहीं करना

बहुत से यूटूबेर अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब पॉलिसी को ध्यान में रखकर काम नहीं करते है वो ऐसी-ऐसी गलती अपने यूट्यूब चैनल और वीडियो में करते है जिसकी वजह से यूट्यूब की अल्गोरिथम उनसे नाराज हो जाती है और यूट्यूब अल्गोरिथम उस चैनल के सभी वीडियो को यूट्यूब सर्च इंजन रैंकिंग, Suggested वीडियो, ब्राउज़र फीचर में ज्यादा प्रायोरिटी नहीं देती है और इस कारण यूट्यूब के वीडियो पर ज्यादा व्यूज नहीं आते है और यूटूबेर मायूस होकर अपने चैनल पर काम करना छोड़ देता है.

यूट्यूब स्पैम करना

कुछ लोग यूटूबेर पर बिना मेहनत किये अपने वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाने के लिए यूट्यूब वीडियो पर स्पैम करने लगता है वीडियो स्पैम के अंदर वो वीडियो में गलत जानकारी डाल देता है, वीडियो का थंबनेल मिसलीडिंग बना देता है, वीडियो की डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड स्टफिंग कर देता है तो इस वजह से उस चैनल को यूट्यूब की तरह से डेड कर देता है और एक बार चैनल डेड हो जाता है तो उस चैनल के वीडियो पर एक-एक व्यूज बड़ी मुश्किल से आते है।

यूट्यूब चैनल ग्रो करने से ज्यादा पैसा कमाने पर फोकस

कुछ यूटूबेर ऐसे होते है जो यूट्यूब चैनल पर बिना काम किये बिना धर्य रखे अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी से जल्दी ग्रो करना चाहते है और यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है लेकिन ऐसा नहीं होता है अगर यूटूबेर अपने चैनल पर अच्छी वीडियो अपलोड नहीं करेगा व्यूअर और सब्सक्राइबर को अच्छा कंटेंट नहीं देगें तो यूट्यूब चैनल कैसे ग्रो होगा यूट्यूब पर पैसा तभी कमाया जा सकता है जब यूटूबेर अपने चैनल को मेहनत करके अच्छे स्तर पर ग्रो करे और यह इतनी जल्दी नहीं होगा इसके लिए यूटूबेर चैनल पर रोज काम करना है और चैनल मोनेटाइज तक इंतजार करना है.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply