You are currently viewing सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौनसा है इसकी कमाई कितनी है?

सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौनसा है इसकी कमाई कितनी है?

Contents

Rate this post

सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौनसा है

सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल T-Series कम्पनी का जिसे वो T-Series नाम से चलाते है यह एक इंडिविजुअल यूट्यूब चैनल ना होकर एक कंपनी चैनल है T-Sires यूट्यूब चैनल को 13 Mar 2006 को बनाया था और इस यूट्यूब चैनल पर “Patiala House” Official Trailer 2 | Akshay Kumar के नाम की पहली वीडियो अपलोड की गई थी जब यह यूट्यूब चैनल बना था तब यह यूट्यूब चैनल एक साधारण यूट्यूब चैनल था हमारे जैसा लेकिन आज दुनियां में यह नंबर 1 यूट्यूब चैनल है अगर इंडिया की बात आती है तो इंडिया के टॉप यूट्यूब चैनल में भी यह यूट्यूब चैनल नंबर 1 पर आता है

T-Series यूट्यूब चैनल म्यूजिक, फिल्म टेलर एंड फिल्म रिव्यु केटेगरी का यूट्यूब चैनल पर इस यूट्यूब चैनल पर न्यू सांग्स, फिल्म टेलर, म्यूजिक एल्बम जैसी चीजे अपलोड की जाती है ज्यादातर आपको इस चैनल पर इंडियन कटेंट ही मिलेगा जैसे इंडियन म्यूजिक, इंडियन फिल्म टेलर, इंडियन म्यूजिक एल्बम अभी इस यूट्यूब चैनल पर अभी 228M subscribers मौजूद है और इस यूट्यूब चैनल पर 205,491,111,150 टोटल Views आ गये है यह सब्सक्राइबर और व्यूअर फिक्स नहीं है आगे भी बढ़ते जाते रहते है.

T-Series यूट्यूब चैनल की कितनी कमाई होती है यह बताना काफी मुश्किल है क्योंकि एक यूट्यूब चैनल बहुत सी जगह से कमाई करता है वो केवल गूगल एड्स से ही नहीं पैसा कमाता है बल्कि कई जगह से पैसा कमाता है इसकी कमाई का डाटा बताना काफी मुश्किल है फिर भी आप समझ सकते है इस यूट्यूब चैनल की कमाई करोड़ों में होती है.

T-Series यूट्यूब यूट्यूब चैनल का मिलिक

T-Series कंपनी के मालिक गुलशन कुमार है इसलिए वही इस यूट्यूब चैनल के मालिक है अब वो इस दुनियां में नहीं है.

T-Series यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे हुआ?

T-Series यूट्यूब चैनल तभी से काम कर रहा है जब से इंडिया में यूट्यूब आया है यह इंडिया का सबसे पुराना यूट्यूब चैनल है इस यूट्यूब चैनल पर रोज वीडियो अपलोड की जाती है इसके अंदर ज्यादातर म्यूजिक कंटेंट अपलोड किया जाता है म्यूजिक कंटेंट के साथ-साथ Upcoming फिल्म के टेलर भी Release किये जाते है म्यूजिक और फिल्म के शौकीन लोगों ने इस चैनल को सब्सक्राइब किया है जब भी इस पर वीडियो अपलोड होती है तो सभी सब्सक्राइब पर इसकी नोटिफिकेशन जाती और वीडियो को पूरा वॉच करती है जिससे वीडियो का वॉच काफी ज्यादा हो जाता जिसकी वजह से वीडियो वायरल चला जाता है जब वीडियो यूट्यूब पर वायरल होता है तो एक ही वीडियो उस यूट्यूब चैनल को हजारों सब्सक्राइबर दे जाता है तो इस वजह से आज दुनियां का नंबर 1 यूट्यूब चैनल बना हुआ बैठा है T-Series.

T-Series यूट्यूब यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा व्यूज आने वाला वीडियो कौनसा है?

Vaaste Song: Dhvani Bhanushali, Tanishk Bagch नाम की एक वीडियो T-Series यूट्यूब चैनल पर अपलोड है जिस पर 1,456,488,841 व्यूज आये है इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर 6 Apr 2019 को अपलोड किया गया था T-Series यूट्यूब चैनल पर सभी वीडियो में से यह एक वीडियो है जिसने सबसे ज्यादा व्यूज पाये है.

T-Series यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड होने के बाद वायरल क्यों हो जाती है?

T-Series यूट्यूब चैनल पर करोड़ों सब्सक्राइबर है तो T-Series यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड होती है तो यह वीडियो करोड़ों सब्सक्राइबर तक पहुंचती है इन करोड़ों सब्सक्राइबर में से 75% सब्सक्राइबर T-Series पर अपलोड वीडियो को जरूर देखते है जिसकी वजह से T-Series के वीडियो पर वॉच टाइम बहुत ज्यादा हो जाता है जिसकी वजह से वीडियो वायरल हो जाता है और ट्रेंडिंग में आ जाता है.

T-Series यूट्यूब पर एक वीडियो की कमाई कितनी होती है?

यह बताना संभव नहीं है की T-Series यूट्यूब चैनल एक वीडियो पर कितनी कमाई करता है क्योंकि इसकी जानकारी खुद T-Series यूट्यूब चैनल ही बता सकता है क्योंकि इसका डाटा उसी पर रहता है जिस चैनल की यह वीडियो होती है कोई भी यूट्यूब चैनल एक वीडियो से कितना कमाता है यह उस चैनल का मालिक ही बता सकता है और साथ ही साथ एक और बात बता दें की यूट्यूब वीडियो से पैसा कमाने का कोई एक जरिया नहीं होता है बहुत से सोर्स होते है यूट्यूब वीडियो से कमाई करने के.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply