You are currently viewing यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर पुरे होने पर पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर पुरे होने पर पैसे मिलते हैं?

Rate this post

कुछ लोगों का प्रश्न होता है की यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर पुरे होने पर पैसे मिलते हैं क्या कोई टारगेट है की हम इतने या उतने सब्सक्राइबर कम्पलीट करेगें तभी हमें पैसे मिलेंगे यूट्यूब की तरफ से तो आपका भी इस तरह की प्रश्न है तो हम इस प्रश्न की जवाब जानते है?

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर के आधार पर पैसे नहीं मिलते है आप अपने चैनल पर कितने भी सब्सक्राइबर करले यूट्यूब आपको पैसा नहीं देगा यूट्यूब पर केवल पैसा यूट्यूब एड्स पर मिलता है वो भी जब आपका यूट्यूब चैनल एक साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम पुरे कर ले और चैनल मोनेटाइज हो जाये

अगर आपके चैनल पर एक लाख या एक करोड़ सब्सक्राइबर हो जायेगें और आपके यूट्यूब चैनल पर Monetization चालू नहीं है तो आप यूट्यूब एड्स से एक भी पैसा नहीं कमा सकते है क्योंकि वीडियो पर एड्स रन नहीं होगें तो आपको पैसा कैसे मिलेगा

यूट्यूब पर आप एड्स के साथ साथ अन्य चीजों से भी पैसा कमा सकते है जैसे यूट्यूब वीडियो की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है, किसी चीज का पेड प्रमोशन करके पैसा कमा सकते है, यूट्यूब के Super chat फंक्शन से पैसा कमा सकते है, यूट्यूब के Thanks बटन से पैसा कमा सकते है, यूट्यूब के Join बटन से पैसा काम सकते है, यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप से पैसा कमा सकते है

यूट्यूब के Thanks बटन और Join बटन, Join, एफिलिएट मार्कटिंग, स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाने के लिए यूट्यूब चैनल का मोनेटाइज होना कोई जरुरी नहीं है आप बिना चैनल मोनेटाइज के इन तरीकों से अपने यूट्यूब चैनल से पैसा कमा सकते है

इस समय अभी यूट्यूब किसी भी यूटूबेर को सब्सक्राइबर पर पैसा नहीं देता है अब यह चैनल पुराना हो या नया चैनल हो यूट्यूब की नियम पॉलिसी में यह नहीं लिखा है की यूट्यूब इतने या उतने सब्सक्राइबर पुरे होने पर पैसा देता है

हां यूट्यूब सब्सक्राइबर बेस पर अवॉर्ड जरूर देता है अगर आपके चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर पुरे हो गए तो आपको सिल्वर बटन मिलेगा यूट्यूब की तरफ से अगर आपके चैनल पर दस लाख सब्सक्राइबर हो गए तो आपको गोल्डन प्ले बटन मिलेगा तो इस तरह अवॉर्ड दिए जाते है यूट्यूब की तरह से सब्सक्राइबर क्राइटेरिया पुरे होने पर.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply