You are currently viewing YouTube का मतलब क्या होता है YouTube को हिंदी में क्या कहते है?

YouTube का मतलब क्या होता है YouTube को हिंदी में क्या कहते है?

Rate this post

YouTube का मतलब क्या होता है YouTube को हिंदी में क्या कहते है – What is the meaning of YouTube, what is YouTube called in Hindi?

आज के समय YouTube इतना पॉपुलर हो गया गया है जिसे हर कोई यूज़ करता है अब चाहे वो बच्चा हो या बड़ा उनके दैनिक जीवन में YouTube ऐसा जुड़ा है की उनका ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जब वो YouTube प्लेटफार्म को यूज़ नहीं करते हो तो कुछ ऐसे व्यूअर होते है जो YouTube के बारे में बहुत कुछ जानना चाहते है  जैसे YouTube का मतलब क्या होता है YouTube को हिंदी में क्या कहते है तो फिर आइये जानते है

YouTube का मतलब क्या होता है – What is the meaning of youtube?

YouTube एक वेबसाइट है जिसपर केवल वीडियो मौजूद रहती है यह वीडियो YouTube क्रिएटर के द्वारा अपलोड की जाती है YouTube सब्सक्राइबर के लिए YouTube पर सब्सक्राइबर को हर प्रकार की वीडियो मिल जाती है क्योंकि इसपर हजारों यूट्यूब क्रिएटर वीडियो अपलोड करते है जो एक विषय पर ना होका काफी विषयों पर होती है YouTube सब्सक्राइबर को YouTube पर टेक से सम्बंधित वीडियो देखने को मिलती है , एजुकेशन से सम्बंधित वीडियो मिलती है, खाना बनाने से सम्बंधित मिलती है, मनोरंजन से सम्बंधित मिलती है जिसे सब्सक्राइबर फ्री में देख सकता है

उसे YouTube पर वीडियो देखने के पैसे नहीं देने पड़ते है YouTube का मालिक गूगल है इस वेबसाइट को गूगल कंपनी ही मैनेज करती है जिस तरह पब्लिक टीवी देखती है जिसमें कही तरह के चैनल आते है उन चैनलों पर कही तरह के प्रोग्राम आते है कुछ टीवी पर लाइव वीडियो भी चलती है रहती है और उन पर विज्ञापन भी आते रहते है ठीक उसी प्रकार यूट्यूब पर भी बहुत से प्रकार के चैनल होते है उन पर काफी वीडियो अपलोड होती रहती है YouTube पर काफी प्रोग्राम आते रहते है लाइव सेशन चलता रहता है और विज्ञापन भी आते रहते है

लेकिन टीवी के मुकाबले यूट्यूब काफी बड़ा प्लेटफार्म  है क्योंकि टीवी पर लिमिटेड चैनल होते है लेकिन YouTube पर हजारों चैनल है और यह दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है YouTube क्रिएटर को यूट्यूब पर वीडियो डालने के गूगल पैसा भी देता है यह तब होता है जब YouTube पर YouTube क्रिएटर को अपने चैनल का मॉनिटिज़ेशन ऑन करने के लिए 4000 वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पुरे करने होते है कुछ शर्तों के अनुसार।

YouTube को हिंदी में क्या कहते है – What is youtube called in hindi?

जब YouTube बना था तब से इसे YouTube के नाम से ही बोला जाता है YouTube के फाउंडर ने YouTube को अभी तक हिंदी नाम नहीं दिया है और ना ही इसे किसी हिंदी विशेषक ने हिंदी नाम दिया है YouTube नाम को इसके फाउंडर ने  इंलिश शब्दों से लिया है इसका मीनिंग अभी तक हिंदी में नहीं बना है लेकिन ऐसा नहीं है की YouTube को अपना हिंदी नाम नहीं मिलेगा भविष्य में हो सकता है की गूगल YouTube को कोई हिंदी नाम दे सकता है या कोई हिंदी विशेषक YouTube को हिंदी नाम दे सकता है .

You और Tube के कुछ हिंदी शब्दों को जानिए-

YouTube
आपनली
तुमनलिका
तुनल
आपकोचोंगा
तुम्हेंनाल

 

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply