You are currently viewing यूट्यूब में पैसा कब कैसे मिलता है यूटूबेर को कौन पैसा देता है?

यूट्यूब में पैसा कब कैसे मिलता है यूटूबेर को कौन पैसा देता है?

Rate this post

यूट्यूब में पैसा कब कैसे मिलता है यूटूबेर को कौन पैसा देता है कितनी तारीख हो यूट्यूब का पैसा बैंक अकाउंट में आ जाता है पैसा बैंक खाते में आने के बाद हमारे बैंक खाते में कब अपडेट होता है आइये जानते है इसके बारे में?

यूट्यूब में पैसा कब कैसे मिलता है?

यूट्यूब चैनल से पैसा तभी मिलता है जब यूट्यूब पर यूटूबेर अपने यूट्यूब चैनल पर 1 साल में 4000 घटें वॉच टाइम और 1 सब्सक्राइब कम्पलीट कर लेता है जब चैनल पर 1 साल के अंदर 4000 घटें वॉच टाइम और 1 सब्सक्राइब पुरे हो जाते है तब यूट्यूब टीम को यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए सबमिट करते है

जब यूट्यूब टीम के पास यूट्यूब चैनल सबमिट होता है तब यूट्यूब टीम चैनल का रिव्यु करती है यूट्यूब टीम चैनल को रिव्यु करते समय यह चेक करती है की यूट्यूब चैनल मोनेटाइज के लिए Eligible है की नहीं अगर यूट्यूब चैनल मोनेटाइज के लिए पूरी तरह से Eligible है तो यूट्यूब टीम उस यूटूबेर को एक मेल भेजेगा उसमें यूटूबेर को यह बताया जायेगा की आपके चैनल के वीडियो पर गूगल अद्सेंसे के एड्स लगाने के लिए Eligible है तब आपके चैनल पर यूट्यूब के एड्स Run होने लगेगें

जब आपके चैनल के वीडियो पर एड्स चलने लगेगें तब आपको Google Adsense का एक अकाउंट बनाना होगा यूट्यूब चैनल पर कितने भी $ की कमाई होगी वो कमाई आपके गूगल अद्सेंसे अकाउंट में 8 से लेकर 12 तारीख को ऐड कर दिए जायेगें गूगल अद्सेंसे की टीम की तरफ से जब आपके गूगल अद्सेंसे अकाउंट में बैलेंस

यूट्यूब में पैसा कब कैसे मिलता हैf

100$ कम्पलीट हो जायेगा तब आपके बैंक ख़ाते में 21 तारीख को Transfer कर दिए जायेगें यह पैसा आपको बैंक के 5 वर्किंग डेज में आपके बैंक खाते में अपडेट हो जाये।

यूटूबेर को कौन पैसा देता है?

यूटूबेर को पैसा गूगल अद्सेंसे की तरफ से मिलता है यह गूगल कंपनी का ही एक प्रोडक्ट है जब आपको यूट्यूब से पैसा मिल रहा है तो आप समझों की आपको गूगल कंपनी है पैसा दे रही है आपकी जितनी भी कमाई यूट्यूब वीडियो के एड्स से होगी उसका पैसा आपको गूगल कंपनी से ही मिलेगा।

यूट्यूब में पैसा कब कैसे मिलता है

यूट्यूब का पैसा 5 बैंक वर्किंग डेज में नहीं आता है तो क्या करे?

अगर आपका यूट्यूब चैनल का पैसा गूगल एडसेंसे के बताये गए 5 वर्किंग डेज में आपके बैंक खाते में नहीं आता है

तो आप कुछ और टाइम इतंजार कीजिए क्योंकि बैंक में जो फॉरेन करेंसी डिपार्टमेंट होता है उसको जो भी इंचार्ज होगा अगर वो इंचार्ज किसी कारण से बैंक में नहीं आ रहा है तो आपका यूट्यूब का पैसा कुछ समय तक के लिए रुक सकता है क्योंकि बैंक में फॉरेन करेंसी डिपार्टमेंट की अथॉरिटी जिसके पास होती है वही आपके बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकता है अगर वो छुट्टी पर है तो आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा

अगर आपकी फॉरेन करेंसी डिपार्टमेंट के इंजार्ज से बात हो गई और वो बोल रहे है की आपका पैसा बैंक अकाउंट में आया ही नहीं तो आपको यूट्यूब के हेल्प चैट में जाकर इसकी जानकारी देनी है यूट्यूब हेल्प टीम आपको

यूट्यूब का पैसा 5 बैंक वर्किंग डेज में नहीं आता है तो क्या करे

आपके पैसा के बारे में बता देगी की आपका पैसा किस वजह से बैंक में अकाउंट में नहीं आया है आखिर पैसा कहां पर अटका है.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply