You are currently viewing YouTube Video बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक 2023 में कहाँ से लायें

YouTube Video बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक 2023 में कहाँ से लायें

Contents

5/5 - (1 vote)

कुछ नये यूटूबेर ट्रेंडिंग टॉपिक सर्च कर रहे है वीडियो बनाने के लिए जिससे उनका चैनल मात्र कुछ ही वीडियो अपलोड करके जल्दी से जल्दी ग्रो हो जाये तो आप YouTube Video बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक 2023 में कहाँ से लायें ऐसी कौनसी साइट यूज़ करे जो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक या कीवर्ड दे सके जिस पर आप एक अच्छा ट्रेंडिंग वीडियो बना सके तो ऐसे यूटूबेर को हम कुछ वेबसाइट बतायेगें जहां से वो अपने यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक या कीवर्ड सर्च कर सकता है?

गूगल ट्रेंड्स

आप गूगल ट्रेंड्स वेबसाइट पर जाये और आपका यूट्यूब चैनल जिस केटेगरी का है उस केटेगरी के कीवर्ड देखे जो कीवर्ड सबसे ज्यादा सर्च हो रहा है समझों वो कीवर्ड आपके यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए बेस्ट कीवर्ड है क्योंकि वो कीवर्ड गूगल पर ट्रेंड कर रहा है उस कीवर्ड को ज्यादा लोगों द्वारा सर्च किया जा रहा है आप उस कीवर्ड पर अपने यूट्यूब चैनल के लिए ट्रेंडिंग वीडियो बना सकते है.

YouTube Video बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक 2023

ट्विटर

ट्विटर ऐसी साइट है जिस पर आपको हैशटैग्स के रूप में ट्रेंडिंग टॉपिक या कीवर्ड मिल सकते है जब भी कोई भी टॉपिक वायरल होता है तो वो टॉपिक जरूर ट्विटर के हैशटैग्स में टॉप पर लिस्ट करता है दुनियां में जो भी वायरल है जो भी घटना है इसकी जानकारी सबसे पहले ट्विटर के हैशटैग्स ट्रेंड से मिल जाती है ट्रेंडिंग हैशटैग्स लेफ्ट साइड में मिल जायेगें अब आप इन हैशटैग्स को कीवर्ड बनाकर अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना सकते है मगर ध्यान रखे उसी हैशटैग्स कीवर्ड को ले जो आपके वीडियो के टॉपिक से रिलेटेड हो.

YouTube Video बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक 2023 में कहाँ से

यूट्यूब सर्च इंजन

आप जिस टॉपिक पर वीडियो बनाने की सोच रहे है इस टॉपिक का कोई भी कीवर्ड उठाकर यूट्यूब के सर्च इंजन में सर्च करे केवल कुछ ही मैन वर्ड्स जब आप सर्च करेगें तो आपके सामने उस टॉपिक से रिलेटेड वो कीवर्ड आ जायेगें जो यूट्यूब पर काफी सर्च होते है जिनपर विजिटर को वीडियो चाहिए होती है यूट्यूब सर्च इंजन इंटरनेट का सबसे बड़ा इंटरनेट सर्च इंजन है यह आपको ट्रेंडिंग टॉपिक दिलाने में आपकी हेल्प कर सकता है.

यूट्यूब सर्च इंजन

गूगल सर्च इंजन

जिस तरह आपको यूट्यूब में ट्रेंडिंग कीवर्ड सर्च करना है ठीक उसी प्रकार आपको गूगल के सर्च इंजन में कीवर्ड डालकर ट्रेंडिंग टॉपिक सर्च करना है गूगल दुनियां का सबसे बड़ा सर्च इंजन है आप गूगल सर्च इंजन से ट्रेंडिंग कीवर्ड या टॉपिक सर्च कर सकते है वीडियो बनाने के लिए।

गूगल सर्च इंजन

कीवर्ड टूल

इंटरनेट पर काफी फ्री कीवर्ड टूल है जैसे Google Keyword Planner, keywordtool.io, ahrefs.com/keyword-generator आपको इन टूल्स पर जाकर उस कीवर्ड डालना है जिस पर आप वीडियो बनाना चाहते है आपको यह कीवर्ड टूल उन कीवर्ड की लिस्ट देगा जो काफी यूट्यूब पर सर्च हो रहे है जिनका सर्च वॉल्यूम बहुत ज्यादा मात्रा में है आप उन कीवर्ड में से ऐसा कोई कीवर्ड उठाये जिसका सबसे ज्यादा सर्च वॉल्यूम हो आप इस हाई सर्च वॉल्यूम पर वीडियो बना सकते है.

तो आप YouTube Video बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक 2023 में यहां से ले सकते है और ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बना सकते है एक न्यूज़ वेबसाइट भी जरिया है ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने का तो आप बड़ी -बड़ी न्यूज़ वेबसाइट की भी हेल्प ले सकते है और ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना सकते है.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply