You are currently viewing मेरे वीडियो पर वॉच टाइम कम क्यों आ रहा है क्या है कारण?

मेरे वीडियो पर वॉच टाइम कम क्यों आ रहा है क्या है कारण?

Contents

Rate this post

कुछ यूटूबेर का कहना होता है की मेरे वीडियो पर वॉच टाइम कम आ रहा है इसके पीछे कारण क्या है आखिर मेरे वीडियो में ऐसा क्या हो रहा है जिसकी वजह से मेरे वीडियो को वॉच टाइम ना के बराबर मिल रहा है तो आप भी ऐसे यूटूबेर है और आपके चैनल के वीडियो पर वॉच टाइम कम आ रहा है तो आप क्या गलती कर रहा है आइये जानते है इसके बारे में?

बेकार वीडियो Quality

अगर आप अपने चैनल पर बेकार Quality की वीडियो अपलोड करेगें तो आपकी वीडियो को व्यूअर और सब्सक्राइबर पूरा नहीं देखगें जिसकी वजह से आपके वीडियो को अच्छा वॉच टाइम नहीं मिलेगा इसलिए वीडियो की Quality शानदार रखे उसकी ऑडियो और पिक्चर Quality शानदार रखने पर फोकस करे वीडियो की बेस्ट Quality ही व्यूअर और सब्सक्राइबर को वीडियो को पूरा देखने तक बांध के रखती है.

वीडियो व्यूज नहीं आना

अगर वीडियो पर व्यूज कम आयेगें तो इस वजह से वीडियो का वॉच टाइम काफी प्रभावित होगा क्योंकि व्यूज ना आने की वजह से वीडियो को वॉच टाइम नहीं मिलेगा इसलिए वीडियो का SEO [Search Engine Optimization] करे वीडियो को शेयर करे अगर व्यूज आयेगें तो वीडियो पर वॉच टाइम मिलता रहेगा अगर वीडियो का आपने अच्छा परफेक्ट SEO किया है तो SEO की हेल्प से वीडियो यूट्यूब सर्च इंजन पर टॉप पर रैंक करती है और वीडियो पर हर समय व्यूज आते रहते है.

चैनल पर रोज वीडियो अपलोड नहीं करना

अगर आप चैनल पर वीडियो रोज अपलोड नहीं करेगें तो आपके चैनल के और भी वीडियो पर व्यूज नहीं आयेगें और चैनल की ग्रोथ रुक जायेगी क्योंकि यूट्यूब की अल्गोरिथम उन्ही वीडियो को ज्यादा प्राथमिकता देती है जिनके चैनल पर रोज वीडियो अपलोड हो रही हो और चैनल रोज अपडेट रहता हो.

मेरे वीडियो पर वॉच टाइम कम क्यों आ रहा है क्या है कारण 2

मिसलीडिंग एंड स्पैम

अगर आप वीडियो के अंदर मिसलीडिंग इनफार्मेशन डाल रहे है जैसे की आपने वीडियो का टाइटल ऐसा डाल दिया जिसके बारे में वीडियो नहीं है आपने वीडियो के थंबनेल गलत बना दिया उसके अंदर गलत जानकारी डाल दी आपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में स्पैम कर दिया तो इस वजह से व्यूअर और सब्सक्राइबर आपसे नाराज हो जाते है और आपकी वीडियो पर क्लिक करने के बाद तुरंत बंद कर देते है तो इस वजह से आपकी वीडियो नहीं देखा जाता है और आपकी वीडियो को वॉच टाइम नहीं मिलता है.

सब्सक्राइबर एंड व्यूअर इंट्रेस्ट

जब आप अपने चैनल और सब्सक्राइबर के इंट्रेस्ट के बेस पर वीडियो अपलोड करते है तो आपके व्यूअर और सब्सक्राइबर खुश रहते है क्योंकि वो आपने चैनल से इसलिए जुड़े है जिससे आप उनको उनके जरुरत वाला कंटेंट दे अगर आप व्यूअर और सब्सक्राइबर के हिसाब से वीडियो अपलोड नहीं करते है उनके इंट्रेस्ट वाले वीडियो अपलोड नहीं करते है तो इस वजह से आपकी वीडियो पर व्यूज नहीं आते है और व्यूज नहीं आने की वजह से वीडियो को वॉच टाइम नहीं मिल पाता है.

कम टाइम की वीडियो बनाना

अगर आपकी वीडियो का टाइम Duration कम है आपने कुछ ही सेकंड की वीडियो बनाई है तो आपको वॉच टाइम वीडियो पर कैसे मिलेगा अगर आपको अपनी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा वॉच टाइम चाहिए तो आपको वीडियो का टाइम Duration बढ़ाना होगा अगर वीडियो का टाइम Duration ज्यादा है जैसे आपने 20 – 25 मिनट की वीडियो बनाई है तो आपको वीडियो पर अच्छा वॉच टाइम मिलेगा क्योंकि व्यूअर और सब्सक्राइबर वीडियो को कुछ टाइम तक तो देखेगें।

किसी भी टाइम वीडियो अपलोड करना

यूटूबेर कभी भी वीडियो अपलोड कर देता है अपने चैनल पर जिसकी वजह से उसकी वीडियो ज्यादा सब्सक्राइबर और व्यूअर तक नहीं पहुंचती है अगर वीडियो चैनल के सब्सक्राइबर और व्यूअर तक नहीं पहुंचेगी तब तक वीडियो कैसे देखी जाएगी इसलिए यूटूबेर को चैनल पर वीडियो करने का एक टाइम फिक्स करना होगा तभी यूट्यूब की अल्गोरिथम उसके वीडियो को उसके सब्सक्राइबर और व्यूअर तक पहुचायेगी तभी आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा देखी जाएगी और आपको वॉच टाइम मिलेगा.

मेरे वीडियो पर वॉच टाइम कम इसके पीछे क्या वजह से हो सकती है यह आप समझ गए होगें अब आप इन गलती को अपने यूट्यूब चैनल पर सुधारो और अपने सब्सक्राइबर और व्यूअर के लिए अच्छे वीडियो लाये और अपने चैनल पर पूरी इमानदारी से काम करे और रोज चैनल पर वीडियो अपलोड करे इससे आपकी हर वीडियो पर वॉच टाइम मिलता रहेगा।

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply