You are currently viewing यूट्यूब को Dark Mode Theme में कैसे करे मोबाइल कंप्यूटर से?

यूट्यूब को Dark Mode Theme में कैसे करे मोबाइल कंप्यूटर से?

Rate this post

दोस्तों कुछ ऐसे यूजर होते है जो यूट्यूब पर दिन भर रहते है यूट्यूब पर वो यूजर पढ़ाई करते है, फिल्म देखते है, वीडियो देखते है, न्यूज़ सुनते है तो यूट्यूब पर ज्यादा टाइम तक रहने से आँखों की रौशनी पर काफी इफ़ेक्ट पड़ता है इससे यूजर की आँखों की रौशनी कम हो सकती है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब ने अपने मोबाइल Virsion और डेस्कटॉप Virsion दोनों के लिए Dark Mode Theme यूट्यूब वेबसाइट और Youtube App पर दिया है तो बहुत से यूजर यूट्यूब को Dark Mode Theme में इस्तेमाल करना जानते है तो वहीं कुछ ऐसे यूजर है जो यूट्यूब को Dark Mode Theme में नहीं चला पाते है तो उन्ही यूजर को हम बतायेगें की यूट्यूब को Dark Mode Theme में कैसे करे मोबाइल और कंप्यूटर से तो आइये फिर जानते है ?

यूट्यूब को Dark Mode Theme में कन्वर्ट करे मोबाइल से?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में यूट्यूब App Open करे।

Step 2 – यूट्यूब App Open आपको लेफ्ट साइड में प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

यूट्यूब को Dark Mode Theme में कैसे करे मोबाइल कंप्यूटर से

Step 3 – प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन खुलकर जायेगें जहां आपको Setting Option दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Setting Option

Step 4 – Setting Option पर क्लिक करने बाद आपके सामने एक पेज Open हो जायेगा जहां आपको पहला “General” ऑप्शन मिलेगा आप उस क्लिक करे.

Dark Mode Theme

Step 5 – “General” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Appearance ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Appearance

Step 6 – Appearance ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद 3 ऑप्शन दिखाई देगें पहला Use Device Theme दूसरा Light Theme और तीसरा Dark Theme आपको इनमें से Dark Theme को सेलेक्ट करना है.

Dark Theme

Step 7 – Dark Theme सेलेक्ट करते ही आपका यूट्यूब App Dark Them में पूरी तरह से कन्वर्ट हो जायेगा।

यूट्यूब को Dark Mode Theme में कन्वर्ट करे कंप्यूटर लैपटॉप से?

Step 1 – सबसे पहले अपने कंप्यूटर लैपटॉप में youtube.com वेबसाइट ओपन करे। 

Step 2 – youtube.com वेबसाइट ओपन होने के बाद टॉप पर राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.

प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा

Step 3 – प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलकर आयेगें जिसमें आपको Appearance: Device theme ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे। 

Step 4 – Appearance: Device theme ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई दिखाई देगें 

  • Use Device Theme
  • Light Theme
  • Dark Theme
Appearance Device theme

Step 5 – आपको इनमें से Dark Mode Theme ऑप्शन पर क्लिक करना है Dark Mode Theme पर क्लिक करते है आपके कंप्यूटर लैपटॉप में youtube.com वेबसाइट Dark Mode Theme में पूरी कन्वर्ट हो जाएगी।

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply