कुछ यूटूबेर अपने यूट्यूब चैनल में प्रोफाइल फोटो ऐड करना चाहते है लेकिन उनको यूट्यूब चैनल का प्रोफाइल फोटो का साइज और बैनर फोटो का साइज पता नहीं होता है तो ऐसे न्यू यूट्यूब को हम बतायेगें की यूट्यूब चैनल का प्रोफाइल और बैनर फोटो साइज कितने पिक्सेल्स का होता है और आपको कितने पिक्सेल्स का बनाना चाहिए तो आइये जानते है?
यूट्यूब का प्रोफाइल या DP साइज कितना रखना है?
दोस्तों जब आप अपना यूट्यूब चैनल बनाये तो आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए प्रोफाइल या DP का फोटो साइज 800 x 800 पिक्सेल्स का बनाना है 800 x 800 पिक्सेल्स का मतलब आपको प्रोफाइल फोटो के साइज में
चौड़ाई 800 पिक्सल्स रखनी और और लम्बाई 800 पिक्सेल्स रखनी है आप एक या दो पिक्सेल्स प्रोफाइल फोटो में कम या ज्यादा करते है तो यूट्यूब चैनल में प्रोफाइल फोटो सेट करने में प्रॉब्लम आ सकती है आप एरर देखने मिल सकती है तो जितने पिक्सेल्स का साइज हमने आपको बताया है आपको वही साइज में अपने यूट्यूब चैनल की प्रोफाइल फोटो सेट करना है.
यूट्यूब चैनल के बैनर आर्ट साइज कितना रखना है
आप अपने यूट्यूब चैनल 2560 x 1440 पिक्सेल्स साइज रखना है लेकिन इस साइज में पूरा बैनर आपका फिट नहीं आएगा आपको अपना कंटेंट उस साइज में रखना है जो यूट्यूब बैनर में फिट होगा उसी साइज दिखाई देगा वो
साइज है 1546 x 423 पिक्सेल्स यानी चौड़ाई 1546 पिक्सेल्स और लम्बाई 423 पिक्सेल्स आपको बैनर फोटो बनाते समय कोई भी साइज कम ज्यादा नहीं करना है अगर आप कम ज्यादा साइज करते है तो यूट्यूब चैनल के बैनर आर्ट डालते समय एरर आ सकती है
हमने जो आपको साइज बताये है आपको वही साइज के यूट्यूब चैनल प्रोफाइल फोटो और बैनर आर्ट बनाना है.
मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।