You are currently viewing YouTube App Update कैसे करे मोबाइल फ़ोन में?

YouTube App Update कैसे करे मोबाइल फ़ोन में?

Rate this post

दोस्तों कुछ ऐसे लोग है जिन्हें मैन्युअली मोबाइल फ़ोन में YouTube App Update करना नहीं आता है और उनको यह जानकारी पता नहीं होती है और ना ही उनके मोबाइल फ़ोन में Auto App Update करने की सेटिंग Enable होती है तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की YouTube App Update कैसे करे मोबाइल फ़ोन में?

YouTube App Update Step

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर एप्प ओपन करे
YouTube App Update कैसे करे मोबाइल फ़ोन में
  • प्ले स्टोर एप्प ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
YouTube App Update 2
  • प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलकर आयेगें इन्हीं ऑप्शन में आपको Manage apps and device ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
YouTube App Update 3
  • Manage apps and device ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर दो ऑप्शन आयेगें पहला Overview दूसरा Manage आपका दूसरा वाला ऑप्शन Manage को सेलेक्ट करना है
YouTube App Update 4
  • Manage ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने फिर से तीन ऑप्शन आयेगें पहला Installed दूसरा Update Available तीसरा Games आपको इनमें से दूसरा ऑप्शन Update Available सेलेक्ट करना है
YouTube App Update 5
  • दूसरा ऑप्शन Installed सेलेक्ट करेगें फिर आपके सामने वो App आयेगें जो आपके मोबाइल फ़ोन में अभी तक Update नहीं है इन्हीं Apps में आपको YouTube App भी दिखाई देगा
  • आपको YouTube App के सामने ब्लैक बॉक्स पर टिक मार्क करे और फिर ऊपर की तरह Update आइकॉन आयेगा आप Update आइकॉन पर क्लिक करे Update आइकॉन पर क्लिक करते है आपका YouTube App Update हो जायेगा आपके मोबाइल फ़ोन में
YouTube App Update

YouTube App Update कैसे करे मोबाइल फ़ोन में इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप वीडियो टुटोरिअल देखकर इससे सम्बंधित जानकारी की और भी हेल्प ले सकते है

YouTube App Update क्यों करते है?

दोस्तों यूट्यूब टीम यूट्यूब के अंदर कोई ना कोई फंक्शन फीचर जोड़ती रहती है अब यह फंक्शन फीचर यूजर को तभी मिलते है जब उसका YouTube App अपडेट हो अगर किसी यूजर ने अपने YouTube App को अपडेट नहीं किया है तो वो यूजर यूट्यूब टीम द्वारा जोड़े गए यूट्यूब फंक्शन फीचर से वंचित रहेगा उसको नया फंक्शन फीचर नहीं मिलेगा तो इस स्थति में हर यूजर को अपने YouTube App को हमेशा मोबाइल फ़ोन में Update करते रहना चाहिए

दोस्तों एक और कंडीशन में YouTube App को Update करना जरुरी है वो कंडीशन है सिक्योरिटी दोस्तों क्या होता है की यूट्यूब टीम अपने YouTube App से Bug , Spam निकालती रहती है और अपने YouTube को सिक्योर करती रहती है अगर यूट्यूब टीम ने YouTube App से Bug, Spam निकाला है तो सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए हर यूजर को अपने YouTube App को अपडेट करना चाहिए अगर वो ऐसा नहीं करते है तो उनके YouTube App में हैकर, स्पैमर द्वारा भेजा गया Bug, Spam उनके मोबाइल फ़ोन में आ जाता है और इस वजह से वो हैकिंग का शिकार हो सकते है.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply