YouTube एक लाख व्यूज पर कितने रुपए देता है?

Rate this post

यूट्यूब एक लाख व्यूज पर कितने रुपये देता है इसका कोई फिक्स नहीं है क्योंकि यूट्यूब व्यूज पर पैसा नहीं देता है और ना ही सब्सक्राइबर पर यूट्यूब पर पैसा केवल एड्स पर मिलता है आपके एक लाख व्यूज हो या फिर इससे ज्यादा या फिर इससे कम तो यूट्यूब इन व्यूज पर केवल एड्स रन कितना हुआ है उस हिसाब से पैसा क्रिएटर को देगा

अगर आपके यूट्यूब वीडियो पर एक लाख व्यूज हो चुके है तो यूट्यूब उस वीडियो पर कितने विज्ञापन इम्प्रैशन हुए है कितने विज्ञापन पर क्लिक हुआ है उस हिसाब से यूट्यूब क्रिएटर को पैसा देगा

यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन आता है और व्यूअर उस पर क्लिक करता है तो विज्ञापन का जो क्लिक रेट होता है वो फिक्स नहीं होता है हर क्लिक का अपना-अपना रेट होता है उन सभी क्लिक का ध्यान में रखकर यूट्यूब वीडियो व्यूज पर पैसा अपने क्रिएटर को देता है इसके साथ-साथ सुपर थैंक्स या स्टीकर से मिला हुआ पैसा भी वीडियो में ऐड किया जाता है इसलिए यह बताना काफी जटिल है की यूट्यूब एक लाख व्यूज पर कितने पैसा देता है

यूट्यूब पर हर क्रिएटर ने अपने वीडियो पर एक लाख व्यूज प्राप्त किये है तो उनका जो भी पैसा बना है वो एक अमाउंट ना होकर अलग-अलग अमाउंट होता है .

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply