You are currently viewing 4000 Video Watch Time Fast Complete करने के Awesome Tips!

4000 Video Watch Time Fast Complete करने के Awesome Tips!

Contents

4.5/5 - (2 votes)

अगर आप यूटूबेर हो और आपको अपने यूट्यूब चैंनले के लिए 4000 Video Watch Time जल्दी से जल्दी करना है तो हम आपको बतायेगें 4000 Video Watch Time Fast Complete करने के Best Awesome Tips! आइये जानते है वो कौनसी-कौनसी Tips है जिसकी हेल्प से 2022 में पक्का आपके चैनल का 4 हजार घंटे Watch Time पूरा हो जाये?

Month Regular Work

4000 Video Watch Time Fast Complete करने के लिए आपको अपने YouTube Channel में लगातार 1 Month Regular Work करना होगा जिसमें आपको अपने YouTube Channel पर एक ही Category पर काम करना होगा जैसे की – आपका YouTube Channel Tech से रिलेटेड है तो आपको चैनल पर टेक से रिलेटेड वीडियो अपलोड करनी होगी अगर आपका चैनल एजुकेशन से रिलेटेड है तो आपको एजुकेशन रिलेटेड वीडियो अपलोड करनी होगी, अगर फ़ूड से रिलेटेड है तो फ़ूड से रिलेटेड वीडियो अपलोड करना होगी आप अगर अपने चैनल पर लगातार काम करते है और यूट्यूब पर रोज वीडियो अपलोड करते तो आप पर यूट्यूब का ट्रस्ट बढ़ता है और यूट्यूब आपकी वीडियो को अपने सर्च इंजन रैंकिंग और Suggested फीचर में वीडियो को ज्यादा Priority देता है और आपकी हर अच्छी वीडियो ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करता है

Month Regular Work

Upload 3 वीडियो With Shorts

आपको अपने यूट्यूब चैनल पर रोज तीन वीडियो अपलोड करनी होगी जिसमें आपको चैनल पर एक शॉर्ट्स वीडियो भी अपलोड करनी होगी और  ध्यान रखे वीडियो की केटेगरी एक ही हो और वीडियो इसके साथ-साथ अपलोड करने का टाइम एक दम फिक्स होना चाहिए जैसे –

सुबह का टाइम क्या है जैसे  10:00 Am, 11:00 Am,

इवनिंग 05 :00 Pm , 06 :00 Pm,

नाईट में 09 :00 Pm, 09 :00 Pm,

किनते बजे अपलोड करेगें वो भी टाइम आपको फिक्स करना होगा जिससे आपकी ऑडियंस आपसे कनेक्ट हो और उनको पता रहे की हमारे यूट्यूब चैनल पर पर्टिकुलर टाइम पर वीडियो अपलोड होता है अगर यूट्यूब आपकी वीडियो की नोटिफिकेशन आपके सब्सक्राइबर और व्यूअर तक नहीं पहुंचाता है तो सब्सक्राइबर और व्यूअर Manually आपके यूट्यूब पर जाकर उस टाइम पर वीडियो देख सकता है और इससे आपके साथ  सब्सक्राइबर और व्यूअर का एक Relation  बन जायेगा।

Upload 3 वीडियो With Shorts

Video Quality

ज्यादा वीडियो अपलोड करने की वजह से वीडियो की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखना है वीडियो अपलोड करने से पहले चेक करे वीडियो की पिक्चर क्वालिटी कैसी है और पिक्चर क्वालिटी से ज्यादा उसकी Voice क्वालिटी का विशेष ध्यान देना है अगर वीडियो को पिक्चर क्वालिटी ठीक नहीं है तो चलेगा लेकिन उसकी Voice क्वालिटी एक दम शानदार होनी चाहिए जिससे यूजर अपना काम करते-करते आपकी वीडियो को Voice फॉर्मेट में पूरा देखे जिससे आपकी वीडियो को एक अच्छा Watch Time मिले और आपकी वीडियो में लगातार अच्छे व्यूज आते रहेगें अगर आप वीडियो की Voice और पिक्चर क्वालिटी दोनों ही शानदार देते हो तो वीडियो का Watch Retention काफी बढ़ेगा और इस वजह से यूट्यूब चैनल को जल्दी से जल्दी ग्रो करने में आपको हेल्प मिलेगी। 

Video Quality

Video Duration

4000 Video Watch Time Fast Complete करने के लिए आपको अपनी वीडियो का Video Time Duration का  ध्यान रखना होगा अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर रोज एक वीडियो अपलोड कर रहे है जिसका Video Duration केवल 2 मिनट के अंदर है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल पर 4000 Video Watch Time Fast Complete करने में आपको काफी इंतजार करना पड़ सकता है इसलिए आपको अपने Video का Duration Time बड़ा करना होगा जैसे 5 से लेकर 10 मिनट की बिच और साथ ही साथ आपको अपने यूट्यूब वीडियो के हर वीडियो में Intro जरूर लगाना है जिससे आपको वीडियो के Intro से थोड़ा-बहुत Watch Time मिलता रहे हो सके और इसके साथ वीडियो में कुछ फनी मूमेंट्स भी डाल दे जिससे वो लगातार वीडियो देखने पर बोर नहीं होये।

Video Duration

YouTube SEO [SEARCH ENGINE OPTIMIZATION]  

आपको यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने से पहले वीडियो का एक अच्छा स्ट्रांग SEO [SEARCH ENGINEO PTIMIZATION] करना होगा आपने अभी तक जितने भी वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किये है उनके मेटा टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन, मेटा टैग्स, हैशटैग्स चेक करे वीडियो में यह सभी Techniq का उपयोग ठीक से किया है की नहीं किसी वीडियो में मेटा टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन, मेटा टैग्स, हैशटैग्स ड्राप तो नहीं गए अगर ड्राप हो गए है तो आप वीडियो में इन सभी Techniq को जरूर वीडियो में डाले और वीडियो को अपडेट करे और जब भी भविष्य में वीडियो अपलोड करे तो इन सभी Techniq को SEO टूल से चेक करके अपनी वीडियो में जरूर डाले जैसे – Video Title Search Valume , Video Meta Tags Search Valume , Video Popular Hashtags , Video Meta Description SEO Friendly & Good Thumbanil.

YouTube SEO SEARCH ENGINE OPTIMIZATION

Spam Content

अगर अपने यूट्यूब चैनल की किसी भी वीडियो में Spam किया है तो आपको अपने हर एक वीडियो को चेक करके अपने वीडियो से स्पैम को डिलीट करना होगा क्योंकि यूट्यूब अपने यूजर को कभी भी Spam Content वाला वीडियो Suggest नहीं करता है और ना ही अपने YouTube के Search Engine में रैंकिंग Provide कराता है जिसकी वजह से आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आते है और अगर व्यूज नहीं आयेगें तो चैनल को Watch Time भी नहीं मिलेगा इसलिए अपने यूट्यूब चैनल को हमेशा क्लीन रखे जिससे आपके यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब का ट्रस्ट बना रहे और आपके चैनल के 4000 Video Watch Time Fast Complete करने में यूट्यूब आपकी हेल्प करे.

Spam Content

Misleading Content

आपको अपने यूट्यूब चैनल पर धोखा-धड़ी वाला कंटेंट नहीं डालना और ना ही लोगों के साथ फ्रॉड करना है बहुत से यूट्यूब क्रेटर अपने वीडियो में ज्यादा व्यूज के लाने के लिए यूट्यूब यूजर को धोखा देते है उनके साथ फ्रॉड करते है जब वीडियो अपलोड करते है तो वीडियो का टाइटल कुछ और होता है पर वीडियो पर क्लिक करने के बाद वीडियो में कुछ और होता है जो यूजर का पूरी तरह से टाइम बर्बाद करता है जिसकी वजह से वो आपके चैनल के वीडियो को नहीं देखता है बहुत से यूटूबेर अपने वीडियो के अंदर Click Bait Thumbnail लगाते है लेकिन व्यूअर इन थंबनेल पर क्लिक करने के बाद वीडियो को पूरा Watch नहीं करता है और इस वजह से आपके यूट्यूब चैनल के 4000 Video Watch Time Fast Complete नहीं होते है और ना ही आपके यूट्यूब चैनल का Monitization On होता है इसलिए आप किसी भी वीडियो के अंदर  Mislanding Content बिल्कुल Use ना करे अगर ऐसा आप करते है तो चैनल के 4000 Video Watch Time पूरा होने में बहुत समय लग सकता है ।

4000 Video Watch Time Fast Complete करने से सम्बंधित सवाल-जबाव।

हां आप यदि यूट्यूब पर रेगुलर काम करेगें अच्छी वीडियो अपलोड करेगें और सब्सक्राइबर को संतुष्ट रखेगें तो आप इस साल अपने यूट्यूब चैनल का 4000 Video Watch Time आराम से कम्पलीट कर सकते है। 
यूट्यूब चैनल पर रोज तीन वीडियो अपलोड करे इस वीडियो में एक YouTube Shorts वीडियो भी शामिल हो और इन तीनों वीडियो अपलोड करने का एक टाइम ही फिक्स हो और वीडियो को क्वालिटी एकदम शानदार हो 
अगर आप अपने चैनल से वीडियो डिलीट करेगें तो उस वीडियो पर आया हुआ Watch Time YouTube हटा देता है और इससे चैनल का Watch Time कम होता है अगर आपके चैनल का Watch Time 1000 घंटे है और आपने किसी वीडियो को अपने चैनल से डिलीट किया है और उस वीडियो पर 100 घंटे Watch Time आया है तो आपके चैनल पर 900 घंटे का टाइम बचेगा। 
हां यह सही बात है यूट्यूब की यह शर्त रहती है की जब तक आपके चैनल के 4 हजार Video Watch Time पुरे नहीं होगें और साथ ही 1 हजार सब्सक्राइबर पुरे नहीं होने तब तक आपके चैनल का Monetization On होगा नहीं होगा।  

सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये यूट्यूब चैनल के कौनसी-कौनसी टिप्स है?

12 Best Tips YouTube Video पर लाखों-करोड़ों Views लाने के

YouTube Hash Tag क्या है YouTube पर Popular Hash Tag?

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

This Post Has 13 Comments

    1. Pramod

      aap kya khna cahte hai kya help cahiye hai aapko ??

  1. Shubham patil

    I have only 2000 hours of work on this video so please make me complete 2000 hours

  2. Deepak

    whatch time 😓

    1. Pramod

      kya aapko es article me jankari nhi mili ??

  3. Rohit Kumar

    my name is Rohit daddy for monetization channel karna hai

  4. Rohit Kumar

    hi good morning dear have a great day ahead 5t

Leave a Reply