1000 Subscribers Fast Complete करने के Awesome Tips 2023!

Contents

4.9/5 - (83 votes)

कुछ ऐसे यूटूबेर क्रिएटर है जो अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर भी पुरे नहीं कर पाते है उनको पता नहीं होता है की हमें अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पुरे करने के लिए अपने यूट्यूब पर किस तरह काम करना चाहिए तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे यूट्यूब क्रिएटर को 1000 Subscribers Fast Complete करने के Awesome Tips देगें जो उनके चैनल के 1000 Subscribers Fast Complete करने में उनकी हेल्प करे तो फि आइये जानते है वो कौनसी-कौनसी Awesome Tips है?

Channel Category सही सेलेक्ट करे.

Channel Category सही सेलेक्ट करे.

आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक केटेगरी पर काम करना होगा यह केटेगरी आप वो सेलेक्ट करे जिस पर आप काम करते समय कभी भी बोर नहीं हो और आप लगातार यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर सके अगर आपका वीडियो टेक केटेगरी का है तो टेक केटेगरी में भी बहुत केटेगरी होती है जैसे – Computer Tutorial , Mobile Tutorial, Web Desiging, Web Development, SEO [Search Engine Optimization], और वहीं एजुकेशन की बहुत केटेगरी होती है जैसे – Gk [General Knowledge] , Primary Education, Middle Education, High Secondry Education, College Education और वहीं कुछ अन्य Category भी होती है जैसे – News, Entertainment  आपकी जो भी इनमें से कोई भी केटेगरी है आप केवल उस पर काम करे और इससे क्या होगा की यूट्यूब की अल्गोरिथम समझ आ जायेगा की यह चैनल इस केटेगरी है तो इस वजह से यूट्यूब की अल्गोरिथ उन व्यूअर को आपके चैनल पर भेजेगी जिन व्यूअर को वास्तव में इस प्रकार के चैनल की आवश्यकता है और यह व्यूअर वो होते है जो आपके चैनल को वास्तव में सब्सक्राइब करना चाहते है.

कितने वीडियो अपलोड करे और कब करे?

कितने वीडियो अपलोड करे और कब करे

आपको अपने यूट्यूब चैनल में 1 Month तक लगातार 3 वीडियो अपलोड करनी होगी जिसमें आपको चैनल के लिए एक YouTube Shorts वीडियो भी अपलोड करनी होगी है और तीनों वीडियो अपलोड करने की एक टाइमिंग फिक्स करे जैसे आपको सुबह, दोपहर, रात में करनी है तो आपको सुबह टाइमिंग रखना है जैसे – 11:00 am  , श्याम को 05:00 pm , और रात में 09:00 pm यह टाइमिंग आपको सेट करनी है लेकिन वीडियो अपलोड टाइमिंग सेट करने से पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल की Google Analytics के “Audience Option” में जाकर ” When Your Viewrs are on YouTube” पर देखे आपकी Auidence आपकी वीडियो किस टाइम पर देखती है बस आपको उसी टाइम का वीडियो अपलोड करने का शेडूल बनाये और तीनों वीडियो उसी शेडूल पर अपलोड करे और अपने व्यूअर के साथ एक रिलेशनशिप बनाये जिससे वो व्यूअर आपके चैनल को सब्सक्राइब करे ।

“ध्यान दे – ज्यादा वीडियो अपलोड करनी की वजह से वीडियो की क्वालिटी मत गिरा देना वीडियो में हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही बनाना है।”

YouTube SEO [Search Engine Optimization] करने का सही तरीका 

YouTube SEO [Search Engine Optimization] करने का सही तरीका 

यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते समय आपको वीडियो का Strong SEO [Search Engine Optimization] करना होगा और वीडियो का एक अच्छा Strong SEO तभी माना जायेगा जब आप वीडियो के अंदर “Meta Title , Meta Description, Meta Tag , Video Thumbnail और #Hashtags अच्छे डालेगें तो आपको अपनी वीडियो में यह सभी चीजे कैसे डालनी है  उसके  बारे में जाने –

  1. Meta Title – वीडियो का Meta Title डालने से पहले यह सर्च करे आप जिस Title को अपनी वीडियो में डाल रहे है उस टाइटल का YouTube Search Engine में कितना Volume है कितने यूट्यूब विजिटर आपकी वीडियो से Related किस Keyword को ज्यादा सर्च कर रहे है क्या है उसकी पॉपुलरटी तो आपको यह सभी चीजों को देखकर अपनी वीडियो का Title बनाना है और किस Keyword पर कितने सर्चिंग है यह जानने के लिए आप Keywords Planner Tool का उपयोग कर सकते है
  2. Meta Description – वीडियो की Meta Description हमेशा आपकी वीडियो  से सम्बंधित की एक छोटी से शार्ट डिटेल्स होनी चाहिए और Meta Description आप ऐसा लिखे की आपकी Meta Description में Meta Title के Keyword आ जाये।

  3. Meta Tag – वीडियो में Tag डालने से पहले आपको Keywords Planner Tool उपयोग करना है इस टूल में आपको अपने वीडियो के टाइटल डालकर वीडियो के टाइटल से रिलेटेड पॉपुलर Keywords लेना है और उन Keywords को Meta Tag में डालना है आप Meta Tag में 6 से लेकर 8 Keywords ही डालना है ज्यादा डालने से कीवर्ड स्तुफ्फिंग ना हो जाये।

  4. #Hashtags – वीडियो में #Hashtags डालना नहीं भूले आप अपने वीडियो में #Hashtags डालने से पहले YouTube Search Engine में जाकर पॉपुलर #Hashtags सर्च करे पॉपुलर #Hashtags सर्च करने का तरीका  आप YouTube Search Engine में #Hash लगाकर टाइटल लगाये जैसे – #Computer , #Tech और आपको वीडियो में #Computer वहीं  लगाना जो आपकी वीडियो से रिलेटेड है और आपको #Hashtags 5 या 6 ही लगाना है.
  5. Video Thumbanil – वीडियो का Thumbanil इस प्रकार होना चाहिए जिसमें आपकी वीडियो के बारे में कम ही शब्द लिखें हो और Thumbanil में आपके वीडियो का Focus Keyword जरूर डला हो.

Video Share कब करे?

Video Share कब करे

YouTube पर वीडियो अपलोड करने के बाद तुरंत शेयर नहीं करे अगर आप वीडियो अपलोड करने के बाद तुरंत शेयर करते है तो आपकी वीडियो उन यूजर तक जाएगी जिन यूजर को आपकी वीडियो में इंट्रेस्ट नहीं है आपकी वीडियो वो देखना पसंद नहीं करते है तो इस वजह से वीडियो का Watch Timeगिरता है इससे YouTube को यह सिग्नल जाता है इस वीडियो में ज्यादा क्वालिटी नहीं है इसलिए वो आपकी वीडियो को उन लोगों तक नहीं पहुंचाता जिन लोगों को आपकी वीडियो की सबसे ज्यादा जरुरत है इससे आपकी वीडियो और आपके चैनल का काफी ज्यादा Loss होता है आप वीडियो अपलोड करने के 1 दिन बाद शेयर करे उससे पहले आपको YouTube को शेयर करने का काम करने दे अगर आपकी वीडियो YouTube खुद शेयर करेगा तो आपकी वीडियो उन लोगों तक जायेगी जिन लोगों को आपकी वीडियो की जरुरत है और जरुरत वाले Viewer के पास आपकी वीडियो जायेगी तो Definite आपकी वीडियो को Viewer पूरा देखेगा क्योंकि यह वीडियो उसके काम की वीडियो है.

Spam Activity

Spam Activity

1 Month में 1000 Subscribers करने के लिए आपको अपने YouTube Channel को Analyse करना होगा आपकी YouTube Channel के हर एक वीडियो को चेक करना होगा की आपने वीडियो के अंदर Mislanding टाइटल और थंबनेल तो नहीं डाले अगर डाले है तो उसे ठीक करे और वीडियो की Description में आपने यदि Keyword भारी मात्रा भर दिए है और Keyword Stuffing कर दी है तो उन वीडियो की डिस्क्रिप्शन ठीक करे और साथ ही साथ आप अपने YouTube Channel  के Comment Box में देखे की आपके Comment Box में कहीं Spam Link और Spam Comment तो नहीं डले है अगर है तो उनको डिलीट करे तुरंत क्योंकि यूट्यूब की अल्गोरिथम आपकी इन हरकत को पकड़ लेती है और आपके चैनल की ग्रोथ रोक देती है और इस वजह से चैनल के वीडियो पर व्यूज नहीं आते है और यदि चैनल पर व्यूज नहीं आयेगें तो चैनल के सब्सक्राइबर कैसे बढेगें । 

Daily Update 

Daily Update 

आपको अपने यूट्यूब चैनल पर रोज काम करना होगा कर रोज वीडियो अपलोड करनी होगी और कमेंट और सभी व्यूअर के कमेंट के रिप्लाई भी करने होगें यानी की आपको अपने यूट्यूब चैनल को Daily Update करना होगा जब आप अपने चैनल  पर रोज वीडियो अपलोड करते है और लोगों की हेल्प करते तो इस वजह से यूट्यूब की ऑडियंस और यूट्यूब दोनों का ट्रस्ट आपके चैनल पर आ जाता है और इस वजह से यूट्यूब ऑडियंस इस तरह के चैनल को सब्सक्राइब करती है और यूट्यूब इस तरह के चैनल को ज्यादा प्रमोट करता है। 

Unique और फ्रेश कंटेंट की थोड़ी-बहुत मात्रा 

Unique और फ्रेश कंटेंट की थोड़ी-बहुत मात्रा 

आपका किसी भी केटेगरी का यूट्यूब चैनल हो और आप अपने यूट्यूब चैनल पर एक ही केटेगरी पर काम कर रहे और आपके केटेगरी से सम्बंधित काफी वीडियो पहले से ही यूट्यूब पर अपलोड हो तो अपने चैनल पर अपनी केटेगरी से सम्बंधित थोड़ी-बहुत Uniqe वीडियो अपलोड करनी है और यह वीडियो अन्य यूटूबेर के मुकाबले से काफी बेहतर वीडियो हो अगर आप यूट्यूब ऑडियंस को अपने वीडियो कंटेंट के साथ-साथ Uniqe और फ्रेश कंटेंट की थोड़ी -बहुत मात्रा बढ़ाकर देगें तो इस इस कारण आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने की सम्भावना काफी अधिक हो जाती है.

तो यह थी 1000 Subscribers Fast Complete करने के Awesome Tips “अगर आप अपने YouTube Channel में इस तरह से काम करेगें और ऊपर दी गई हर एक बात का ध्यान रखगें तो 1000 Subscribers नहीं आपके इससे भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो सकते और चैनल की ग्रोथ में काफी अच्छी हो सकती है “

1000 Subscribers Fast Complete करने से सम्बंधित सवाल जबाव।

आपको अपने  चैनल रोज वीडियो डालनी है अच्छी वीडियो डालनी है अपने चैनल को अपडेट करके चलते रहना  तो आप वास्तव में 1000 1 महीने में पुरे कर सकते है.
हाँ बहुत से बड़े-बड़े एक दिन में 1000 नहीं 10000 तक Subscribers पूरे कर सकते है लेकिन छोटे यूटूबेर के लिए एक दिन में 1000 Subscribers Complete करने की सम्भावना कम होती है उनके लिए यह कठिन काम है.
हाँ आप अपने यूट्यूब चैनल पर Shorts वीडियो डालकर 1000 Subscribers Complete कर सकते है ऐसे बहुत से यूटूबेर है जिन्होंने 1000 सब्सक्राइबर नहीं 100000 से भी ज्यादा सब्सक्राइबर पुरे किये है वो भी Shorts वीडियो डालकर ?
जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छे वीडियो नहीं डालते हो आप अपने वीडियो में स्पैम करते हो लोगों का टाइम ख़राब करते हो तब आपका सब्सक्राइबर आपके चैनल को Unsubscribe कर देता है और Unsubscribe की वजह से आपके चैनल के सब्सक्राइबर कम होते।
जब एक यूटूबेर अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूअर के लायक वीडियो अपलोड नहीं करता है व्यूअर को संतुष्ट नहीं रखता है व्यूअर का अपने वीडियो दिखकर समय ख़राब करता है तो इस प्रकार के यूट्यूब चैनल को व्यूअर सब्सक्राइब नहीं करते है आप अपने व्यूअर को अच्छा कंटेंट देना है उनसे रिलेशनशिप बनानी है तब व्यूअर आप से जुड़ने के लिए आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करेगा।

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply