You are currently viewing यूटूबेर कैसे बने क्या है यूटूबेर बनने का अच्छा तरीका?

यूटूबेर कैसे बने क्या है यूटूबेर बनने का अच्छा तरीका?

5/5 - (1 vote)

यूटूबेर कैसे बने क्या है यूटूबेर बनने का अच्छा तरीका इसके लिए सबसे पहले आप एक यूट्यूब चैनल का नाम सोचिये की आखिर मुझे अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखना है आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम उसी केटेगरी से रिलेटेड रखना है जिस केटेगरी रिलेटेड आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करेगें आपको यूट्यूब चैनल का नाम सोच समझकर तय करना है क्योंकि आगे चलकर आपका चैनल नाम एक ब्रांड नाम बन सके

फिर आप यूट्यूब चैनल बनाना सीखे और उसकी पूरी सेटिंग को सेटअप करे फिर वीडियो स्क्रिप्ट लिखना सीखे और फिर वीडियो रिकॉर्ड कैसे करते है परफेक्ट तरीके से वो भी सीखे इसके अंदर कोई भी वीडियो एडटिंग सॉफ्टवेयर या एप्प को यूज़ करना सीखे जो भी आपको अच्छा लगे और फिर अच्छे तरीके से वीडियो एडिटिंग करना उस सॉफ्टवेयर या एप्प पर सीखे इसके बाद कोई भी ग्राफ़िक डिजाइनिंग टूल या एप्प सीखे जिससे आप यूट्यूब का थंबनेल बन सके।

चैनल नाम सोचने के बाद आपको यूट्यूब चैनल क्रिएट करना है यूट्यूब चैनल क्रिएट करते समय यूट्यूब चैनल डिस्क्रिप्शन, यूट्यूब चैनल टैग्स, यूट्यूब चैनल केटेगरी एक दम परफेक्ट तरीके से डालना है जिससे हर व्यूअर समझ सके की आपका चैनल किस तरह का है किस तरह की वीडियो अपलोड की जाती है अगर आप सही तरीके से यूट्यूब चैनल डिस्क्रिप्शन, यूट्यूब चैनल टैग्स, यूट्यूब चैनल केटेगरी सेट करते है तो इससे यूट्यूब सर्च इंजन को भी हेल्प मिलेगी आपके चैनल को समझने में।

यूट्यूब चैनल क्रिएटर करने के बाद अब आप एक वीडियो बनाने की तैयारी करे आप वीडियो उस केटेगरी पर बनाये जो केटेगरी आपको पसंद हो आपके अंदर उस केटेगरी की स्किल्स हो आप जिस केटेगरी में रूचि रखते हो जैसे – अगर आपको टेक्नोलॉजी के बारे में वीडियो बनाना है तो टेक केटेगरी सेलेक्ट करे, अगर आप एजुकेशन रिलेटेड वीडियो बनाना है तो आप एजुकेशन केटेगरी सेलेक्ट करे अगर आपको ट्रेवल रिलेटेड वीडियो बनाना है तो आप ट्रेवल केटेगरी सेलेक्ट करे.

वीडियो बनाने के बाद उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करे वीडियो उपलोड करते समय वीडियो में टाइटल, टैग्स, डिस्क्रिप्शन जरूर डाले यह डालने से पहले आप Keyword रिसर्च टूल की हेल्प ले Keyword रिसर्च में उस कीवर्ड को रिसर्च करना है जिस कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम काफी हाई उसे वीडियो का टाइटल बनाये और वीडियो अपलोड करे और पब्लिश करे.

आप 6 महीने तक एक ही केटेगरी पर काम करे और एक ही केटेगरी की वीडियो अपलोड करे अगर आप ऐसा करते है और रोज यूट्यूब पर काम करते है तो यूट्यूब आपकी वीडियो में से एक वीडियो जरूर वायरल करेगा उस एक वायरल वीडियो से आपके चैनल के तुरंत 4000 घटें वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पुरे हो जायेगें जिससे आपके यूट्यूब चैनल का मोनेटाइज On जायेगा फिर आप अपने चैनल से पैसा कमाने लगेगें।

जब यूट्यूब से पैसा आने लगे तो आपको अपने आपको Enhance करना है यूट्यूब चैनल की वीडियो की क्वालिटी कैसे बढ़ानी है उसमें पैसा इन्वेस्ट करना है आप जो भी यूट्यूब से पैसा कमाए उसका 30% अपने यूट्यूब चैनल पर इन्वेस्ट करे जब तक वो अच्छे से Grow नहीं हो जाता है

पॉपुलर यूट्यूब के इंटरव्यू देखे कैसे एक यूटूबेर ग्रो होता है क्या-क्या उसे कठनाइयों का सामना करना पड़ता है कैसे वो अपना फर्स्ट पेमेंट यूट्यूब से प्राप्त करता है कैसे वो बैंक अकाउंट में पैसा लेता है यह सब जानकारी ले।

तो आप इस तरह एक यूटूबेर बन सकते आपको इन जानकारी ध्यान में रखकर अपने यूट्यूब कॅरिअर को स्टार्ट करना है और अपने चैनल की शुरुआत करनी है.

ध्यान दें – यूट्यूब स्टार्ट करने के लिए आपके पास एक मोबाइल और एक माइक होना जरुरी है जिससे आप वीडियो रिकॉर्ड कर सके और एडिट भी कर सके और वीडियो का थंबनेल भी बना सके.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply