You are currently viewing यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कैसे कमाये क्या है तरीके 2023?

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कैसे कमाये क्या है तरीके 2023?

Contents

Rate this post

कुछ यूटूबेर केवल शॉर्ट्स वीडियो पर काम करना चाहते है वो चाहते है की हम केवल शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करके पैसा कमाए तो उनके मन में एक सवाल रहता है की आखिर यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसा कमाया जा सकता है अगर कमाया जा सकता है तो क्या तरीके है यूट्यूब शॉर्ट्स पैसे कमाने के आखिर किस तरह हम यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पैसा कमा सकते है तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कैसे कमाये क्या है तरीके तो आइये जानते है?

एफिलिएट मार्केटिंग

आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल को एफिलिएट प्रोग्राम से जोड़कर पैसा कमा सकते है यूट्यूब शॉर्ट्स से आप एफिलिएट प्रोडक्ट सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते है आप अपने यूट्यूब चैनल पर अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर उसके प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन डालकर अच्छा पैसा कमा सकते है जब आपके एफिलिएट प्रोडक्ट लिंक द्वारा प्रोडक्ट सेल होगा तो आपको अमेज़न पर उस प्रोडक्ट के सेल होने पर जो भी कमिशन होगा वो आपको मिलेगा तो इस तरह एफिलिएट प्रोग्राम से आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमा सकते है.

सुपर थैंक्स

अगर आपको यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल पर सुपर थैंक्स फंक्शन मिल जाता है तो आप सुपर थैंक्स से भी अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसा कमा सकते है सुपर थैंक्स में व्यूअर और सब्सक्राइबर आपके वीडियो पर कुछ थैंक्स के रूप में पैसा दे सकते है अगर आपको यूट्यूब शॉर्ट्स के वीडियो पर सुपर थैंक्स से पैसा मिलता है तो यूट्यूब की तरफ से आपके गूगल अद्सेंसे अकाउंट में जोड़ दिया जायेगा आने वाले महीने की पेमेंट में आपको सुपर थैंक्स का पैसा आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा.

पेड प्रमोशन करके

आप किसी कंपनी की सर्विस या प्रोडक्ट को अपने यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल पर पेड प्रमोशन करके पैसा कमा सकते है बहुत सी ऐसी कम्पनी होती है जो यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल को अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए अच्छा-ख़ासा पैसा देती है तो आप इस तरीके से भी अपने यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल से पैसा कमा सकते है मगर ध्यान रखे ज्यादातर उन्ही यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल को पेड प्रमोशन मिलता है जिसका कंटेंट एक केटेगरी पर पर एक ही केटेगरी की वीडियो अपलोड की जाती हो यानी की Niche कंटेंट का यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल हो.

पेड कोर्स सेल करके

अगर आपके अंदर कोई स्किल्स है तो आप उसका पेड कोर्स निकालकर अपने यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल पर सेल कर सकते है अगर आपके यूट्यूब चैनल शॉर्ट्स पर 1 लाख सब्सक्राइबर है तो आपके चैनल के 5 परसेंट सब्सक्राइबर जरूर कोर्स को खरीदेगें और इस तरीके से आप यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल से पैसा कमा सकते है आप अपने साथ-साथ किसी और का भी पेड कोर्स सेल कर सकते है.

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कैसे कमाये क्या है तरीके 2023 2

डोनेट मांगकर

अगर आप एजुकेशन सम्बंधित वीडियो बना रहे वो सब्सक्राइबर के लिए काफी हेल्पफुल होती है तो आप अपने सब्सक्राइबर और व्यूअर से पैसा डोनेट करवाकर पैसा कमा सकते है कुछ ऐसे व्यूअर और सब्सक्राइबर होते है जो यूट्यूब क्रिएटर को फीस के बदले में थोड़ा-बहुत पैसा अच्छे क्रिएटर को डोनेट करते है अगर आप व्यूअर और सब्सक्राइबर के लिए बाकेमें ही अच्छा कंटेंट लेकर आ रहे कर और व्यूअर सब्सक्राइबर आपके कंटेंट से काफी खुश है तो आप उनसे पैसा डोनट मांगकर पैसा कमा सकते है.

अपना शॉर्ट्स चैनल बेचकर

कुछ ऐसी-ऐसी वेबसाइट है जहां पर शॉर्ट्स चैनल बेचे जाते है और ख़रीदे भी जाते है अगर आपके चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर और आपका चैनल एक Niche केटेगरी के बेस पर है तो आप अपना यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल बेचकर लाखों रूपये कमा सकते है कुछ ऐसे लोग या कंपनी है जो चैनल ग्रो करने की वजाये वो यूट्यूब चैनल को खरीद लेते है जिस वजह से यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल बेचकर लाखों रूपये कमाए जा सकते है.

गूगल अद्सेंसे

आप अपने शॉर्ट्स को मोनेटाइज करके भी पैसा कमा सकते है पहले यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर को फण्ड देता था लेकिन अब यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो भी लॉन्ग वीडियो की तरह मोनेटाइज होगें जिससे यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर भी अपने शॉर्ट्स चैनल को मोनेटाइज करके पैसा कमा सकता है.

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कैसे कमाये क्या है तरीके 2023 यह आप अच्छे से समझ गए होगें आगे भी अगर शॉर्ट्स से पैसे कमाने के तरीके आते रहेगें तो हम इस पोस्ट में आपको अपडेट देते रहेगें।

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply