You are currently viewing YouTube Super Thanks क्या है कैसे मिलेगा कैसे इससे पैसे कमाये?

YouTube Super Thanks क्या है कैसे मिलेगा कैसे इससे पैसे कमाये?

Contents

Rate this post

कुछ नये YouTuber YouTube Super Thanks फीचर के बारे में नहीं जानते है उन्होंने केवल इसका नाम ही सुना है तो हम ऐसे नये यूटूबेर को बतायेगें की YouTube Super Thanks क्या है कैसे मिलेगा कैसे Activate करे YouTube Super Thanks Youtuber को किनते रुपये का फायदा होगा और Super Thanks YouTuber को कैसे मिलेगा Super Thanks से मिलने वाला पैसा आपको कितना मिलेगा और कितना हिंसा YouTube खुद रखेगा आइये फिर जानते है?

YouTube Super Thanks क्या है?

YouTube Super Thanks फीचर YouTube ने क्रिएटर को ज्यादा पैसा कमाने के लिए Launch किया है जब कोई सब्सक्राइबर किसी YouTube Channel की वीडियो देखता है और उस सब्सक्राइबर को उस वीडियो से काफी हेल्प मिलती है उस वीडियो से उसका काफी फायदा हुआ है तो वो सब्सक्राइबर या व्यूअर उस यूट्यूब चैनल को कुछ रुपये ख़ुशी से Donate कर सकता है यानी की उसे Thanks Button के द्वारा कुछ रुपये दे सकता है जिससे उस YouTube Channel की Earning काफी ग्रो होगी Super Thanks कोई भी सब्सक्राइबर या व्यूअर किसी भी YouTube Channel को 40 रुपये , 100 रुपये , 200 रुपये , 1000 रुपये तक डोनट कर सकता है और उसको इससे ज्यादा डोनट करना है तो उसे फिर से Thanks Button यूज़ करना होगा।

YouTube Super Thanks बटन कैसे मिलता है?

अभी YouTube ने Super Thanks Button हर YouTuber को नहीं दिया है Super Thanks बटन किसी-किसी YouTuber को रोलआउट हुआ है YouTube ने Super Thanks Button YouTuber को ज्यादा सब्सक्राइबर या ज्यादा व्यू देखकर नहीं दिया है अगर आप YouTube पर बड़े-बड़े चैनल देखेगें तो उनको अभी तक Thanks Button नहीं मिला है तो वही कुछ छोटे YouTuber को Thanks Button मिल चूका है अगर आप रेगुलर अपने YouTube चैनल पर वीडियो डालते है टाइम से तो आपको YouTube हर फंक्शन प्रोवाइड कराता है जो उसने Lanch किये है अगर आप छोटे यूटूबेर है या बड़े यूटूबेर है तो आप रेगुलर वीडियो अपलोड कर रहे है टाइम से तो आपको जल्दी-जल्दी से Thanks Button मिल जायेगा अगर आप अपने चैनल पर रोज काम नहीं करते है तो आपको Thanks Button मिलने में काफी देरी हो सकती है।

YouTube Channel Super Thanks Button कैसे Enable करे?

YouTube Channel Super Thanks Button Enable करने के हम आपको दो तरीके बतायेगें पहला तरीका कंप्यूटर से दूसरा मोबाइल से

कंप्यूटर या लैपटॉप से YouTube Channel Super Thanks Button Button Enable करे

  • सबसे पहले आप अपने सिस्टम में YouTube साइट ओपन करे और फिर लेफ्ट साइड में ऊपर की और प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
  • प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद YouTube Studio ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • YouTube Studio पर क्लिक करने के बाद आपने सामने Channel Dashboard खुलकर आएगा आपको इसके अंदर लेफ्ट साइड में Monitization ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
  • Monitization ऑप्शन करने के बाद आपको सामने एक पेज खुलकर आएगा जहां आपको Channel Monitization से सम्बंधित काफी ऑप्शन मिलेगें यहीं पर आपको Supers ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
  • Supers ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Super Chat, SuperS ticker, Super Thanks ऑप्शन मिल जायेगें आपको Super Thanks ऑप्शन Enable करने के लिए इसके आगे वाले Button को On करे Button को On करते ही आपके Channel के अंदर Super Thanks Activate हो जायेगा।
YouTube Super Thanks क्या है कैसे मिलेगा कैसे इससे पैसे

ध्यान दें – अगर आपके चैनल को Super Thanks ऑप्शन मिला है तभी आप ऐसे अपने चैनल में Enable कर सकते है अगर आपको Super Thanks ऑप्शन नहीं मिला है तो यह आपके चैनल में Show नहीं होगा.

मोबाइल से YouTube Channel Super Thanks Button Button Enable करे?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल क्रोम App ओपन करे और टाइप करे studio.youtube.com और फिर एंटर करे
  • एंटर करते ही आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा पहला GTE THE APP दूसरा CONTINUE TO STUDIO तो आपको इन केवल CONTINUE TO STUDIO ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • CONTINUE TO STUDIO ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपको Monitization ऑप्शन दिखाई दी आप उस पर क्लिक करे Monitization पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलकर जिसमें आपको Supers ऑप्शन को सेलेक्ट करे
  • Supers ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको इसके अंदर Super Thanks ऑप्शन मिल जायेगा आपको Super Thanks बटन को ON कर दे बटन ON करते ही आपके चैनल में Super Thank बटन ACTIVATE हो जायेगा तो इस तरह मोबाइल फ़ोन से Super Thank बटन चैनल के अंदर चालू करते है.
YouTube Super Thanks

Super Thanks पैसे कमाये ?

जब आप यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते है तो आपके यूट्यूब चैनल पर कुछ ऐसे वीडियो होते है जिनको पब्लिक पसंद करती है तो उन वीडियो को देखकर पब्लिक की काफी हेल्प होती है तो पब्लिक इस वजह से खुश होकर उस यूट्यूब चैनल को Thanks के रूप में कुछ रुपये डोनट करती है तो इस डोनट से यूट्यूब क्रिएटर की Earning काफी बढ़ जाती है तो इस तरह Super Thanks यूटूबेर क्रिएटर पैसा कमाता है.

Super Thanks से मिलने वाले पैसे पर यूट्यूब का कितना हिस्सा होता है

जब यूट्यूब क्रिएटर Super Thanks से पैसा कमाता तो Super Thanks से कमाया हुआ पूरा पैसा यूट्यूब क्रिएटर को नहीं मिलेगा उसे Super Thanks से कमाई के पैसे का हिस्सा केवल 70% ही मिलेगा बाकि 30% YouTube कंपनी खुद रखेगी यह 70% यूट्यूब क्रिएटर के Google Adsesne में जोड़ दिया जायेगा जब 21 तारीख को Google Adsense पैसा यूट्यूब क्रिएटर के अकाउंट में सेंड करेगा तो उसी के साथ Super Thanks की कमाई का 70% YouTube क्रिएटर को मिल जायेगा।

YouTube Channel को Super Thanks बटन मिलने की Eligibility क्या है?

Super Thanks बटन केवल उन्हीं यूट्यूब क्रिएटर को मिलेगा जिन यूट्यूब क्रिएटर का Monetization On हो जो क्रिएटर यूट्यूब की सभी पॉलिसी-नियम को फॉलो करते हो.

Super Thanks बटन किस तरह की वीडियो पर Enable नहीं होगा ?

  • अगर आपकी वीडियो प्राइवेट है तो आपके वीडियो पर Super Thanks बटन Enable नहीं होगा।
  • अगर आपकी वीडियो Made For Kids है तो आपकी वीडियो पर Super Thanks बटन Enable नहीं होगा।
  • अगर आपकी वीडियो चैनल पर Unlisted है तो इस वजह से ही Super Thanks बटन Enable नहीं होगा।
  • अगर आपकी वीडियो पर Age-restricted आया है तो इस कारण आपकी वीडियो पर Super Thanks बटन Enable नहीं होगा।
  • अगर आपकी वीडियो पर Content Id Claims है तब भी आपके वीडियो पर Super Thanks बटन Enable नहीं होगा।

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply