You are currently viewing यूट्यूब और गूगल अद्सेंसे एक ईमेल आई डी से बना सकते है?

यूट्यूब और गूगल अद्सेंसे एक ईमेल आई डी से बना सकते है?

Rate this post

हाँ आप यूट्यूब और गूगल अद्सेंसे एक ईमेल आई डी से बना सकते है अगर आपके पास एक ईमेल आई डी है और आप चाहते है मैं इसी एक ईमेल आई डी से गूगल अद्सेंसे का अकाउंट और एक यूट्यूब चैनल बना लूँ तो आप ऐसा कर सकते है आप गूगल के सभी प्रोडक्ट बस एक ईमेल आई डी से उपयोग और मैनेज दोनों कर सकते है.

आप ध्यान रखे की एक ईमेल आई डी से आप गूगल अद्सेंसे अकाउंट एक ही बना सकते है लेकिन आप यूट्यूब चैनल एक से ज्यादा बना सकते है.

यूट्यूब और अद्सेंसे पर काम करने के लिए आपको मल्टीप्ल ईमेल आई डी की जरुरत नहीं है आप बस एक ईमेल आई डी यूट्यूब और अद्सेंसे पर काम कर सकते है आप एक बात का हमेशा ध्यान रखे जब आपकी यह ईमेल आई डी हैक हो जाती है या गुम हो जाती है तो आप अपने यूट्यूब चैनल और गूगल अद्सेंसे अकाउंट लॉगिन नहीं कर सकते है क्योंकि आपके यह सभी चीजे के लिए एक ही ईमेल आई डी यूज़ हुई है जो आपके पास नहीं है.

जब आप एक ईमेल आई डी से यूट्यूब और अद्सेंसे अकाउंट बनाये तो आपको कभी भी इस ईमेल आई डी को किसी के साथ शेयर नहीं करना है और ना ही इस ईमेल आई डी से ज्यादा मेल भेजने और प्राप्त करने में उपयोग में लाना है क्योंकि यह आपकी एक इम्पोर्टेन्ट ईमेल आई डी है अगर यह ईमेल आई डी किसी हैकर के हाथ लग गई तो वो आपके यूट्यूब चैनल और अद्सेंसे अकाउंट दोनों चीजे हैक कर सकता है और आप समस्या में पड़ सकते है .

आप जब यूट्यूब चैनल और गूगल अद्सेंसे उपयोग करने के लिए ईमेल आई डी Create करे तो उस ईमेल आई डी में आपको वो मोबाइल नंबर डालना है जो आप हमेशा यूज़ करते हो वो मोबाइल नंबर आपका बिज़नेस मोबाइल नंबर हो क्योंकि अगर किसी कारण ईमेल आई डी गुम हो जाती है या हैक हो जाती है तो रिकवर करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी उस ईमेल आई डी का मोबाइल नंबर होता है

और एक बात का ध्यान रखे जब यूट्यूब और अद्सेंसे के लिए ईमेल आई डी Create करे तो आप ईमेल आई डी उसी नाम से बनाये जिस नाम से आप यूट्यूब चैनल और अद्सेंसे अकाउंट बनाना चाहते है.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

This Post Has 4 Comments

  1. Junaid khan

    Mere YouTube per use Nahin a Rahi isliye Nahin a raha kya dikkat hai

    1. Pramod

      sorry.. aapka ques… thik se samajh nhi aya ??

  2. Junaid khan

    YouTube per bhej Pina Nahin a raha hai mera surprise bhi Ghat gaya kya problem hai

    1. Pramod

      sorry aapka question thik se samajh nhi aa rha hai kya problem hai again explain..

Leave a Reply