You are currently viewing YouTube Earning कैसे बढ़ाये क्या है YouTube Earning बढ़ाने के टिप्स?

YouTube Earning कैसे बढ़ाये क्या है YouTube Earning बढ़ाने के टिप्स?

Contents

Rate this post

YouTube Earning कैसे बढ़ाये क्या है YouTube Earning बढ़ाने के टिप्स – How To Increase YouTube Earning Tips To Increase YouTube Earning?

दोस्तों हर यूटूबेर की यह कोशिश रहती है की वो अपने यूट्यूब चैनल से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके उसका केवल एक ही मकसत होता है अपने यूट्यूब चैनल से पैसा कमाना कुछ ऐसे यूटूबेर है जो लाखों रूपये महीने के बड़े ही आसानी से कमा रहे है तो वही कुछ ऐसे यूटूबेर है जिनके यूट्यूब चैनल के वीडियो पर हजारों व्यूज और हजारों सब्सक्राइबर होने के बावजूद उनके यूट्यूब चैनल से बहुत कम मात्रा में Earning तो वो अपने चैनल को लेकर काफी निराश होते है और यही सोचते है आखिर मैं अपने YouTube Earning कैसे ज्यादा करूँ तो ऐसे यूटूबेर को ध्यान में रखते हुए हम उनको बताएगें की YouTube Earning कैसे बढ़ाये क्या है क्या है YouTube Earning बढ़ाने के टिप्स तो फिर आइये जानते है

 

High CPC Category 

High CPC Category 

जब यूटूबेर यूट्यूब चैनल बनाता है तो यूट्यूब चैनल बनाते समय अगर वो High CPC वाली Category को सेलेक्ट नहीं  करता है तो उसकी यूट्यूब एअर्निंग काफी कम रहती है अगर आपको यूट्यूब की एअर्निंग काफी हाई रखना है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल की Category High CPC वाली  रखनी होगी अपने चैनल पर High CPC वाली Category रखने से आपका काम नहीं चलेगा आपका High CPC वाली Category पर काम करना होगा रोज उस पर वीडियो अपलोड करनी होगी जब आप High CPC वाली Category के वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करेगें तो आपकी वीडियो पर High CPC वाले एड्स चलेगें और Sponsership भी काफी हाई चार्ज के मिलेगें अगर आप चाहते मेरे यूट्यूब चैनल की YouTube Earning अन्य यूटूबेर से ज्यादा हो तो आपको High CPC वाली Category पर काम करना होगा High CPC Category जैस – Banking Finance, Digital Marketing, Web Hosting, WordPress, SEO, Web Development, App Development.

Video Duration बढ़ायें

Video Duration बढ़ायें

अगर आपको लगे मेरे यूट्यूब चैनल से एअर्निंग नहीं हो रही है तो आपको अपने वीडियो बनाना का तरीका चेंज करना होगा अगर आप अपने वीडियो को कम समय का बनाते है जैसे 2 से लेकर 3 या 4 मिनट तक का तो इस वजह यूट्यूब वीडियो से ज्यादा एअर्निंग नहीं होती है क्योंकि आपकी यदि 2 से लेकर 3 या 4 मिनट की वीडियो होगी तो उस पर 1 ही एड्स चलेगा 2 भी चल सकते है लेकिन इसकी सम्भावना कम होती है इसलिए आपको अपने यूट्यूब चैनल की एअर्निंग ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालने का टाइम Duration ज्यादा करना होगा आपको कम से कम 8 या 10 मिनट Time Duration की वीडियो डालनी होगी क्योंकि 8 या 10 मिनट Time Duration वाली वीडियो पर Manually Ads लगाने की अनुमति यूट्यूब अपने क्रिएटर को दे देता है आप अपने हिसाब से वीडियो पर एड्स चला सकते है तो आप अपने वीडियो में 4 से लेकर 5 एड्स लगाए जिससे आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा एड्स चले और आपके यूट्यूब चैनल की एअर्निंग काफी बढे।

Click Bait थंबनेल नहीं बनाये?

Click Bait थंबनेल नहीं बनाये

बहुत से यूटूबेर क्रिएटर ज्यादा से ज्यादा अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो पर व्यूज लाने के लिए Click Bait थंबनेल बनाते है लेकिन हम आपको बता दे जा आप अपने वीडियो पर ज्यादा व्यूज के चकर में Click Bait थंबनेल बनाते है तो आपके वीडियो पर व्यूज तो ज्यादा से ज्यादा आता है लेकिन आपके वीडियो पर होने वाली एअर्निंग कम होती है क्योंकि आपके चैनल के व्यूअर या सब्सक्राइबर Click Bait थंबनेल वाली वीडियो पर क्लिक करते है और आपके वीडियो के अंदर कुछ और ही चल रहा है तो उस वीडियो को व्यूअर या सब्सक्राइबर क्लिक करने के बाद तुरंत बंद कर देगा तो दोस्तों जब तक व्यूअर या सब्सक्राइबर वीडियो को पूरा नहीं देखेगा तो उस पर एड्स कैसे चलेगें और एड्स नहीं चलेगें तो वीडियो से कैसे कमाई होगी आप वीडियो के अंदर Click Bait थंबनेल बनाये लेकिन उसके अंदर थंबनेल से रिलेटेड जानकारी भी तो जरूर डाले।

Ads Friendly Video बनाये

Ads Friendly Video बनाये

बहुत से यूटूबेर अपने यूट्यूब चैनल पर Ads Friendly Video नहीं बनाते है और वो चाहते की मेरे चैनल से मुझे ज्यादा से ज्यादा कमाई हो तो यह कैसे हो सकता है अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल की एअर्निंग ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना है तो आपको अपने चैनल पर Ads Friendly Video बनानी होगी जिससे यूट्यूब Ads Friendly Video पर ज्यादा से ज्यादा अच्छे एड्स चले जिससे चैनल की एअर्निंग ज्यादा से ज्यादा हो सके अगर आप हिसंक फ़ैलाने वाली  वीडियो , गली-गलौज  वाली वीडियो , सेक्सुअल कंटेंट वाली वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डालेगें तो अच्छे विज्ञापनदाता इस तरह के चैनल पर अपने एड्स नहीं चलायेगें और जब तक अच्छे एड्स वीडियो पर नहीं आयेगें तो यूट्यूब चैनल से ज्यादा से ज्यादा पैसे भी नहीं कमा पायेगें तो ध्यान रहे हमें अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए हमेशा Ads Friendly Video बनानी है ?

Video में किसी भी प्रकार का स्पैम नहीं करे?

Video में किसी भी प्रकार का स्पैम नहीं करे

बहुत से यूटूबेर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते समय काफी स्पैम करते है यह स्पैम आपकी वीडियो की रीच को रोकता है वीडियो को सर्च इंजन में आने से रोकता है वीडियो को Suggest फीड में आने से रोकता है तो इस वजह से वीडियो पर व्यूज नहीं आते है और जब तक वीडियो पर व्यूज नहीं आयेगें तो वीडियो से कैसे कमाई होगी तो आपको कभी भी वीडियो अपलोड करते समय किसी भी प्रकार का स्पैम नहीं करना है वीडियो स्पैम जैसे – कीवर्ड स्तुफ्फिंग नहीं करना है , वीडियो के डिस्क्रिप्शन में फालतू कंटेंट नहीं लिखना है, वीडियो थंबनेल गलत नहीं बनाना है.

Affiliate मार्केटिंग करे

पेड कोर्स बनाकर सेल करे

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसे वीडियो अपलोड करते है जिसके द्वारा आप Affiliate मार्केटिंग कर सकते है तो आपको अपने चैनल पर Affiliate मार्केटिंग भी शुरू भी कर देना चाहिए जैसे आप वीडियो में प्रोडक्ट के रिव्यु देते है, वेबसाइट बनाना बताते है, कुछ सीखाते है तो आप Affiliate मार्केटिंग शुरू कर दे अगर कोई वीडियो आपका वायरल होता है और उस वीडियो में Affiliate वेबसाइट लिंक लगा हुआ है तो आप सोच नहीं सकते है की आप अपने वीडियो से कितना पैसा कमा सकते है तो इस वजह से आपकी यूट्यूब चैनल की कमाई काफी बढ़ने लगेगी।

पेड कोर्स बनाकर सेल करे

Affiliate मार्केटिंग करे

अगर आप एजुकेशन से रिलेटेड वीडियो बनाते है लोगों को पढ़ते और सीखाते है तो आपको अपने सब्सक्राइबर और व्यूअर के लिए एक पेड वीडियो , ऑडियो या बुक निकाल देनी चाहिए यानी पेड कोर्स दोस्तों अगर आपके पास काफी अच्छे सब्सक्राइबर है और आपकी वीडियो पर काफी अच्छे व्यूज भी आते है तो आपके जरूर पेड कोर्स भी बीचेगें आप अपने पेड कोर्स का मूल्य इतना रखे की कोई भी व्यूअर और सब्सक्राइबर उस कोर्स को आसानी से खरीद सके अगर आप ऐसा करते है तो आपके चैनल से एक्स्ट्रा एअर्निंग होगी और इस कारण आपके यूट्यूब चैनल की एअर्निंग काफी बढ़ेगी।

Video Monetization

Video Monetization

बहुत से यूटूबेर ऐसे होते है जब उनके यूट्यूब चैनल का Monetization On होता है तो चैनल Monetization On के बाद वो यूटूबेर अपने वीडियो को चेक नहीं करते है क्या चैनल की सभी वीडियो में Monetization On हुआ है की नहीं अगर चैनल के सभी वीडियो में Monetization Off  है तो इस वजह से वीडियो पर एड्स नहीं आयेगें और यूटूबेर को लगेगा की मेरे यूटूबेर चैनल से एअर्निंग नहीं हो रही है तो आपको अपने यूटूबेर चैनल में Monetization On होने के बाद सभी वीडियो को ठीक से चेक कर लेना है।  

तो दोस्तों यह थी जानकारी की YouTube Earning कैसे बढ़ाये क्या है YouTube Earning बढ़ाने के टिप्स अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेगें तो आपके यूट्यूब चैनल की एअर्निंग जरूर बढ़ेगी आप इन टिप्स को फॉलो करके अपने यूट्यूब चैनल पर काम करे.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply