You are currently viewing YouTube Adsense Earning Low क्यों और कब होती है?

YouTube Adsense Earning Low क्यों और कब होती है?

Contents

Rate this post

YouTube Adsense Earning Low क्यों और कब होती होती है – Why and when is YouTube Adsense Earning Low?

बहुत से यूटुब क्रेटर यूट्यूब से ज्यादा से ज्यादा पैसा कामना चाहते है लेकिन यूट्यूब से उनके मन मुताबिक कमाई नहीं होती है क्योंकि यूट्यूब पर जब यूट्यूब क्रेटर काम करता है तो वो यूट्यूब पर काम करते समय छोटी-मोटी गलती करता है या फिर अपने यूट्यूब चैनल की कुछ सेटिंग को डिस्टर्ब कर देता है तो ऐसे बहुत से कारण होते है जिसकी वजह से YouTube Adsense Earning Low हो जाती है

हर न्यू यूटूबेर यह नहीं समझ पाता की आखिर हमारे यूट्यूब चैनल से कमाई ना होने का कारण क्या है और वो समझ बैठा है की यूट्यूब से पैसा ठीक से नहीं कमाया जा सकता है इसलिए वो यूट्यूब को बिच में से छोड़ देते और उनकी मेहनत ख़राब हो जाती है तो आज हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको बतायेगें जो आपके YouTube Adsense Earning Low की बहुत बड़े कारण बनते है जिसे आपको अपने यूट्यूब चैनल में Find करके ठीक करना होगा तो वो कौनसे-कौनसे कारण है आइये जानते है?

Not Continue Work – लगातार काम नहीं करना 

YouTube Adsense Earning Low

जब आप अपने YouTube चैनल पर Continue Work नहीं करते है तो YouTube Adsense Earning Low हो जाती है क्योंकि आप अपने चैनल पर Continue Work नहीं करते है तो इस वजह से आपके वीडियो पर व्यूज काफी कम हो जाते है चाहे आपके सब्सक्राइबर 10 लाख हो अगर आप अपने चैनल पर Continue Work नहीं करेगें तो आपकी YouTube Adsense Earning एक दम Low हो जायेगी जब यूजर अपने चैनल पर लगातार काम नहीं करता है तो यूट्यूब उसके वीडियो को अपने सर्च इंजन, Suggest Feed नहीं लाता है और ना ही चैनल के सब्सक्राइबर को वीडियो की नोटिफिकेशन भेजता है ऐसे आपको बड़े-बड़े यूटूबेर उदहारण के तौर पर मिल जायेगें जिनके लाखों सब्सक्राइबर होने के बावजूद उनके वीडियो पर व्यूज नहीं आते है। 

Disable Monetization During Upload Video – वीडियो अपलोड करते समय Monetization बंद होना।

YouTube Adsense Earning Low

जब आप अपने यूट्यूब चैनल की सेटिंग करते हो या फिर कोई ऐसी एक्टिविटी करते हो जिसकी आपको नॉलेज नहीं है तो क्या होता है आपके यूट्यूब चैनल पर अपलोड सभी वीडियो में से कुछ वीडियो का Monetization Disable हो जाता है जिसकी वजह से कुछ वीडियो पर एड्स नहीं चलते है और इस वजह से यूट्यूब चैनल की Earning Low हो जाती है यही नहीं जब  यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते हो तो अपलोड करते टाइम गलती से Monetization Function On नहीं होता है और उसे आप बिना Monetization Function On किये अपने चैनल पर पब्लिश कर देते हो जिसकी वजह से उस वीडियो पर एड्स नहीं चलते है और उस वीडियो से Adsense Earning नहीं होती है तो इस स्थति में चैनल के सभी वीडियो के Monetization सेटिंग चेक करनी है और उसको On करनी है।

Bad Content – बेकार सामग्री 

Bad Content - बेकार सामग्री 

जब यूटूबेर यूट्यूब चैनल पर Bad Content कंटेंट डालते हो तो उस वजह से भी आपके YouTube चैनल की Adsense Earning बहुत कम हो जाती है क्योंकि Bad Content की वजह से यूट्यूब आपकी वीडियो को Ratting देता है Orange Color और Red Color अगर आपकी वीडियो पर Monetization Function On करने के बाद $ का सिंबल Orange Color है तो आपकी YouTube Adsense Earning काफी Low हो जायेगी क्योंकि $ का सिंबल Orange होने पर YouTube एड्स लिमिटेड ही चलते है

अगर आपकी वीडियो बहुत ही ज्यादा गन्दी है तो आपकी वीडियो पर Monetization Function On करने के बाद $ का सिंबल Red दिखाई देगा और Red सिंबल वाले $ पर YouTube बिल्कुल भी एड्स नहीं चलाता है और आपकी Adsense Earning बंद हो जाती है Bad Content जैसे – सेक्सुअल वीडियो, हिंसक वीडियो, अपवाह फ़ैलाने वाली वीडियो, दंगें भड़काने वाली वीडियो, गोला बारूद, बन्दुक बनाने चलाने सीखाने वाली वीडियो, समाज को गंदा करने वाली वीडियो।

YouTube Spam – वीडियो में स्पैम करना 

YouTube Spam - वीडियो में स्पैम करना 

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल में स्पैम कर रहे हो जैसे की अपने चैनल या वीडियो में कीवर्ड स्तुफ्फिंग करना , स्पैम लिंक डालना , गलत थंबनेल बनाना  तो यूट्यूब आपकी इन हरकत की वजह से आपके चैनल की ग्रोथ को रोक देता है और चैनल की ग्रोथ रूकती है तो आपकी YouTube Adsense Earning भी गिरती है आप जब तक अपने चैनल में Spam की एक्टिविटी नहीं रोकते हो और चैनल से स्पैम डिलीट नहीं करते हो तब तक आपको चैनल की YouTube Adsense Earning  ज्यादा नहीं होते है बल्कि और कम हो जाती है कर इससे आपके चैनल डिलीट होने का खतरा काफी बढ़ जाता है इसलिए आपको अपने चैनल को Spam से बचाना है।

Low Quality Video – वीडियो की क्वालिटी बहुत कम होना 

Low Quality Video - वीडियो की क्वालिटी बहुत कम होना 

अगर  यूटूबेर Low Quality का Video अपने चैनल पर अपलोड कर रहा है तो इस वजह से यूट्यूब चैनल की Adsense Earning Low हो जाती है Low Quality Video जैसे-वीडियो छोटी होना,Video में High CPS वाला कंटेंट ना होना, Video में गाली और अभद्र भाषा का उपयोग होना ऐसी तमाम एक्टिविटी है जिसकी वजह Video Low Quality का बनता है और Low Quality की वजह से Video पर अच्छे Ads नहीं आते है और इस वजह से यूट्यूब का Revenu गिर जाता है।

तो यह थी YouTube Adsense Earning Low होने की वजह अगर आप इन वजह को ध्यान में रखकर यूट्यूब चैनल पर काम नहीं करेगें तो आपकी YouTube Adsense Earning Low हमेशा रहेगी इसलिए ऊपर दी गई वजह को देखकर अपने यूट्यूब चैनल में सुधार करे जिससे आप YouTube की इस Low Earning से छुटकारा पा सके.

YouTube Adsense Earning Low होने से सम्बंधित कुछ सवाल जबाव।

जब आपको लगे मेरे चैनल पर कमाई कम हो रहे है तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार काम करे रोज वीडियो अपलोड करे टाइम के साथ और वीडियो पर आये सभी कमैंट्स का रिप्लाई करे और हाई CPC कीवर्ड पर वीडियो बनाये ध्यान रखे वीडियो आपके चैनल के NIche से सम्बंधित जरूर हो।
नहीं ऐसा नहीं है यूट्यूब के पास यदि कोई कंपनी एड्स चलाने को आती है तो एड्स चलाने के लिए यूट्यूब को बहुत सारा पैसा देती है तो यूट्यूब यह एड्स आप जैसे क्रिएटर के चैनल पर चलाती है अगर क्रिएटर यूट्यूब पर अच्छा काम नहीं करेगा क्वालिटी कंटेंट नहीं डालेगा तो यूट्यूब पर आने वाले अच्छे एड्स आपको कैसे मिलेगें यूट्यूब पर कम कमाई होने का पूरा जिम्मेदार के यूट्यूब क्रिएटर होता है।
नहीं ऐसा नहीं है यूट्यूब सभी क्रिएटर को एक जैसा मानता है या वो छोटा क्रिएटर हो या बड़ा क्रिएटर जो यूट्यूब पर अच्छा काम करता है तो यूट्यूब पर उसकी कमाई की ग्रोथ आटोमेटिक बढ़ जाती है अगर जो यूटूबेर यूट्यूब पर ठीक से काम नहीं करता है उसकी कमाई आटोमेटिक कम हो जाती है.
हां यह सही है क्योंकि यूट्यूब पर क्रिएटर द्वारा कमाई गई राशि का थोड़ा-बहुत हिस्सा यूट्यूब अपने पास रखता है और बाकि अपने क्रिएटर को गूगल एडसेंसे के द्वारा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है यूट्यूब की हिस्सेदारी की वजह से यूट्यूब क्रिएटर की कमाई कट जाती है.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply