You are currently viewing वायरल वीडियो कैसे बनाये यूट्यूब चैनल के लिए?

वायरल वीडियो कैसे बनाये यूट्यूब चैनल के लिए?

Contents

5/5 - (1 vote)

वायरल वीडियो कैसे बनाये अपने यूट्यूब चैनल के लिए आखिर कौनसे-कौनसे तरीके है जिनका यूज़ करके हम वायरल वीडियो बना सकते है जिससे हमारा चैनल जल्दी से जल्दी ग्रो हो जाये तो इस तरह का प्रश्न आपके भी मन में चल रहा है आप एक न्यू यूटूबेर हो और आपने अभी-अभी अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है तो हम आपको कुछ तरीके बतायेगें की वायरल वीडियो कैसे बनाये यूट्यूब चैनल के लिए कौनसी-कोनसी बातों को ध्यान में रखना वीडियो बनाने से पहले और यूट्यूब वीडियो वायरल करने से पहले वीडियो के अंदर क्या-क्या देखता है?

वायरल वीडियो बनाने से पहले कुछ बातें आपको ध्यान में रखना होगा तभी आपकी वीडियो वायरल होने के चांस अधिक होगें

  • पहली बात आपका यूट्यूब चैनल रोज अपडेट होना चाहिए उस पर रोज वीडियो अपलोड होनी चाहिए
  • दूसरी बात आप केवल एक Niche केटेगरी पर काम कर रहे हो अपने चैनल पर यानि की एक ही टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपने चैनल पर डाल रहे हो
  • तीसरी बात आपकी वीडियो यूट्यूब की हर टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करती हो.
  • चौथी बात – आपके पास थोड़े-बहुत सब्सक्राइबर हो।

अब बात करते है वायरल वीडियो कैसे बनाये ?

STEP 1 – सबसे पहले आप गूगल ट्रेंड्स और ट्वीटर अकाउंट को ओपन करे और फिर दोनों के ट्रेंडिंग ऑप्शन देखे ट्वीटर में आपको देखना है की कौनसा मेरी यूट्यूब चैनल केटेगरी का #Hashtag मोस्ट ट्रेंडिंग में चल रहा है और

वायरल वीडियो कैसे बनाये यूट्यूब चैनल के लिए 2
वायरल वीडियो कैसे बनाये

दूसरा गूगल ट्रेंड्स में चेक करे की मेरे यूट्यूब चैनल केटेगरी का कौनसा कीवर्ड/टॉपिक ज्यादा सर्च हो रहा है दोनों वेबसाइट को ध्यान में रखकर टॉपिक बनाये और इस टॉपिक की पूरी स्क्रिप्ट नोटबुक पर लिख ले इसके बाद टॉपिक सर्च करने का काम आपका पूरा हो जायेगा।

वायरल वीडियो कैसे बनाये यूट्यूब चैनल के लिएk

STEP 2 – टॉपिक सर्च करने का काम पूरा होने के बाद वीडियो को Shoot करे हो सके तो वीडियो में फेस जरूर दिखाए और ध्यान रखे वीडियो की Voice क्वालिटी एक दम परफेक्ट होनी चाहिए।

STEP 3 – वीडियो बनाने के बाद उसे आप एडिट करे एडिट करते समय वीडियो की वौइस् क्वालिटी और वीडियो के इम्पोर्टेन्ट हैडिंग वीडियो के टेक्स्ट/शब्द में जरूर डाले एनीमेशन के साथ और साथ-ही साथ वीडियो में रॉयल्टी फ्री म्यूजिक और रॉयल्टी फ्री इमेज ही यूज़ करे.

STEP 4 – वीडियो एडिट होने के बाद अब आपको वीडियो उस टाइम अपलोड करनी है जिस टाइम आपके सब्सक्राइबर-व्यूअर आपकी वीडियो देखते हो .

STEP 5 – वीडियो अपलोड करने के बाद यूट्यूब कीवर्ड रिसर्च टूल में जाकर उस टॉपिक का सर्च वॉल्यूम सर्च करे जो भी कीवर्ड का ज्यादा सर्च हो रहा है आपके वीडियो टॉपिक से रिलेटेड उस टॉपिक का आपको वीडियो अपलोड करते समय Title बनाना है.

वायरल वीडियो

STEP 6 – वीडियो में जब आप टाइटल डाले तो उस टाइटल को वीडियो की डिस्क्रिप्शन में जरूर डाले और आपको इसके अंदर #हैशटैग भी टाइटल से सम्बंधित ही डालना है जो यूट्यूब पर पॉपुलर हो.

STEP 7 – फिर आपको वीडियो के टैग्स डालना है तो आप वीडियो के टैग्स डालने से पहले यूट्यूब कीवर्ड रिसर्च टूल में जाकर वीडियो के टाइटल को डाले और जो भी उससे रिलेटेड कीवर्ड आये उन कीवर्ड को अपने वीडियो के टैग्स में यूज़ करे वीडियो में ज्यादा टैग्स नहीं डालें।

tags

STEP 8 – फिर आप वीडियो का थंबनेल डाले वीडियो थंबनेल में ध्यान रखे वीडियो का टाइटल पूरी तरह से मेंशन होना चाहिए और थंबनेल में ज्यादा टेक्स्ट/शब्द लिखे होना नहीं चाहिए.

STEP 9 – वीडियो अपलोड करने के बाद उसे पब्लिश करे और ध्यान रखे वीडियो पब्लिश होने के बाद उस वीडियो को तुरंत शेयर नहीं करे सोशल साइट्स पर कुछ टाइम बाद करे।

STEP 10 – वीडियो को आप खुद ना देखे और ना किसी फ्रेंड्स से बोले वीडियो देखने की अगर कोई आपका फ्रेंड्स या रिश्तेदार ने आपके चैनल को सब्सक्राइब किया है और वो आपके रोज वीडियो को देखते है तो उनको पास यह वीडियो 99%प्रतिशत पहुंचेगी और यूट्यूब के द्वारा फ्रेंड्स या रिश्तेदार वीडियो पहुँचती है तो यह एक पॉजिटिव Response है वीडियो वायरल होने का.

यूट्यूब वीडियो में ऐसा क्या देखता है जिसे वो वायरल करता है?

जब यूटूबेर वीडियो अपलोड करता है तो यूट्यूब उस वीडियो को उसके सब्सक्राइबर और व्यूअर तक पहुंचाता है तो उसके सब्सक्राइबर और व्यूअर उस वीडियो पर कितना क्लिक कर रहे है और कितने टाइम तक उस वीडियो को देख रहे है आखिर उस वीडियो का क्लिक CTR और ऑडियंस Retention क्या है कितने लोग उस वीडियो को पसंद कर रहे है इन सभी चीजों का रिजल्ट अगर पॉजिटिव आता है तो फिर यूट्यूब इस वीडियो को अपने सर्च इंजन में टॉप पर रैंक कराता है, Suggest वीडियो में लिस्ट कराता है, वीडियो गूगल के सर्च इंजन में रैंक करने लगती है और इसी वजह से वीडियो वायरल हो जाती है और यूट्यूब के ट्रेंडिंग फीचर में दिखने लगती है.

यूट्यूब पर वायरल वीडियो बनाते समय क्या-क्या सावधानी बरते?

  • वीडियो में गलत जानकारी नहीं बताये।
  • वीडियो अपलोड करते समय वीडियो का टाइटल, वीडियो का थुबनेल, वीडियो के टैग्स मिसलैंडिंग नहीं डाले।
  • वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ज्यादा कीवर्ड और बेवजह टेक्स्ट नहीं भरे स्पैम नहीं करे।
  • वीडियो में कॉपीराइट इमेज और म्यूजिक डालने से बचे.
  • वीडियो अपलोड करने के बाद तुरंत शेयर करने से बचे.
  • वीडियो अपलोड होने के बाद खुद की वीडियो ज्यादा नहीं देखे और किसी को खुद से नहीं बोलो वीडियो देखने के लिए।

वायरल वीडियो से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब

हां यह सत्य है एक दिन में भी वीडियो वायरल हो सकती है कुछ ऐसे-ऐसे यूटूबेर है जिनपर लाखों सब्सक्राइबर है उनके चैनल पर वीडियो अपलोड होने के कुछ ही समय बाद वीडियो वायरल हो जाती है कुछ यूटूबेर चैनल के नाम जैसे - Dhruv Rathee यूट्यूब चैनल, CarryMinati यूट्यूब चैनल, Bhuvan Bam यूट्यूब चैनल आदि.
नहीं ऐसा नहीं है की आप सेक्सुअल और गाली-गलौज वाला कंटेंट डालेगें तभी आपकी यूट्यूब वीडियो वायरल होगी अगर आप अपने चैनल पर अच्छा कंटेंट अपने सब्सक्राइबर और व्यूअर को दे रहे है जिसमें किसी भी प्रकार का सेक्सुअल और गाली-गलौज कंटेंट नहीं है तब भी आपकी वीडियो वायरल हो सकती है।
हां यह सत्य है की छोटे यूटूबेर की भी यूट्यूब वीडियो वायरल हो सकती है यूट्यूब कभी भी छोटे यूटूबेर या बड़े यूटूबेर को देखकर वीडियो वायरल नहीं करता है वो केवल वीडियो को कंटेंट और वीडियो का वॉच टाइम देखकर वायरल करता है.
नहीं यूट्यूब ने कभी कोई भी ऐसा टाइम फिक्स नहीं किया की इस टाइम या उस टाइम पर वीडियो वायरल करेगें जब वीडियो का वीडियो Retention/Watch टाइम अधिक होता रहता है वीडियो उस समय वायरल की स्थति में आ जाता है.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply