You are currently viewing Unique वीडियो विजिटर व्यूज कैसे देखे और कैसे लाये अपने यूट्यूब चैनल पर?

Unique वीडियो विजिटर व्यूज कैसे देखे और कैसे लाये अपने यूट्यूब चैनल पर?

Rate this post

कुछ लोग अपने यूट्यूब चैनल पर Unique विजिटर के व्यूज देखने चाहते है लेकिन उनको यूट्यूब चैनल स्टूडियो में इसका फंक्शन फीचर नहीं मिलता है जिससे वो पता नहीं लगा पाते की हमारे यूट्यूब चैनल पर Unique वीडियो विजिटर व्यूज कहा दिखते है तो हम आपको बतायेगें की Unique वीडियो विजिटर व्यूज कैसे देखे और कैसे लाये अपने यूट्यूब चैनल पर Unique वीडियो विजिटर व्यूज तो आइये जानते है?

Unique वीडियो विजिटर व्यूज क्या होते है?

जब यूट्यूब चैनल के वीडियो पर ऐसे व्यूअर या विजिटर आ रहे है जो पहले कभी भी चैनल के किसी भी वीडियो पर नहीं आये उन्होंने कभी भी हमारे चैनल के किसी भी वीडियो को नहीं देखा है तो उसे ही यूट्यूब चैनल पर Unique वीडियो विजिटर व्यूज बोलते है यह चैनल के किसी भी वीडियो पर आ सकते है हर चैनल पर रोज किसी ना किसी वीडियो पर Unique वीडियो विजिटर व्यूज जरूर आते है.

Unique वीडियो विजिटर व्यूज कैसे देखे यूट्यूब चैनल पर?

सबसे पहले आप अपने यूट्यूब चैनल के स्टूडियो डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये।

Unique वीडियो विजिटर व्यूज कैसे देखे और कैसे लाये अपने यूट्यूब चैनल पर

स्टूडियो डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपके सामने लेफ्ट साइड में कुछ ऑप्शन दिखाई देगें आपको इनमें से Analytics ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Unique वीडियो विजिटर व्यूज कैसे देखे और कैसे लाये अपने यूट्यूब चैनल पर 1

Analytics ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन आयेगें जैसे Overview, Content, Audience, Revenue, Research आपको इन ऑप्शन में से Audience को सेलेक्ट करना है

Unique वीडियो विजिटर व्यूज

Audience ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने Unique viewers ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे Unique viewers ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके यूट्यूब चैनल के Unique वीडियो विजिटर व्यूज दिखाई देने लगेगें

Unique वीडियो विजिटर

यह वो विजिटर व्यूज है आपके यूट्यूब चैनल के जो नये आये है जिन्होंने आपके यूट्यूब चैनल के वीडियो को पहली बार देखा है.

Unique वीडियो विजिटर व्यूज कैसे लाये?

आप अपने यूट्यूब चैनल पर एक ही टॉपिक पर काम करे अगर आप ऐसा करेगें तो आपके चैनल के वीडियो को यूट्यूब अल्गोरिथम उन व्यूअर के पास पहुचायेगा जिनको आपके वीडियो की जरुरत है वो ऑडियंस आपके वीडियो को तलाश कर रही है तो इस वजह से आपके चैनल के वीडियो पर Unique व्यूज आयेगें।

आप अपने चैनल पर रोज काम करे रोज वीडियो अपलोड करे जिससे आपके चैनल की ग्रोथ बनी रहे।

आप अपने वीडियो का SEO [/Search Engine Optimization] करे जिससे यूट्यूब सर्च इंजन पर कोई भी व्यूअर आपके चैनल की वीडियो से रिलेटेड कीवर्ड डाले तो आपकी वीडियो यूट्यूब सर्च इंजन के टॉप पर रैंक करे.

आप अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब की किसी भी नियम पॉलिसी का उल्लघन नहीं करे चैनल को स्पैम से बचाये जिससे यूट्यूब की नजर में आपका चैनल अच्छा और ईमानदार बना रहे।

आप अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो को फेसबुक, लिंकेडीन, ट्विटर, व्हाट्सप्प जैसे सोशल साइट्स और एप्प पर शेयर करे.

तो यह सब आप अपने चैनल पर करेगें तो आपके यूट्यूब चैनल के वीडियो पर Unique विजिटर व्यूज भी आयेगें।

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply