यूट्यूब पैसा कब देता है और कैसे पैसा बैंक में आता है क्या आपके मन में भी इस तरह के सवाल है और आप के न्यू यूटूबेर है तो हम आपको इसके बारे बहुत सी जानकारी देगें तो आइये जानते है?
यूट्यूब एअर्निंग का पैसा बैंक खाते में लेने के लिए आपको एक गूगल अद्सेंसे अकाउंट जरूर बनाना होगा और उसके अंदर पिन वेरीफाई करना होगा और साथ ही साथ अपना बैंक खाता भी जड़ना होगा अगर आप यह सब नहीं करते है तो आपका यूट्यूब का पैसा आपको नहीं मिल पायेगा तो ध्यान से आपको गूगल अद्सेंसे अकाउंट जरूर बनाना होगा आप यूट्यूब चैनल के साथ-साथ गूगल अद्सेंसे अकाउंट भी बना सकते है एक ही ईमेल आई डी से ।
जब आपके यूट्यूब चैनल पर 100$ कम्पलीट हो जाते है तब यूट्यूब आपको यूट्यूब चैनल कमाई का पैसा देता है अगर आपके यूट्यूब चैनल ने 1000 सब्सक्राइबर पुरे कर लिए है और साथ ही साथ 4000 घंटे वॉच टाइम भी कम्पलीट कर लिया है और आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज भी हो गया है और आपके चैनल पर एअर्निंग भी शुरू हो गई है तो जब आपके यूट्यूब Revenue Tab में 100$ या उससे अधिक हो जाता है तो यूट्यूब आपका यह पैसा गूगल अद्सेंसे अकाउंट के Balance में महीने की 8 से लेकर 12 तारीख तक जुड़ जाता है.
जब गूगल अद्सेंसे अकाउंट में 100$ या उससे अधिक Balance हो जाते है तो गूगल अद्सेंसे यूटूबेर के बैंक खाते में महीने की 21 तारीख को ट्रांसफर कर देता है जिसकी सूचना गूगल अद्सेंसे उसके Registered ईमेल आई डी पर मेल भेजकर देता है.
ध्यान दे – अगर आपके यूट्यूब चैनल की कमाई 100$ तक कम्पलीट नहीं हुई तो आपका पैसा गूगल अद्सेंसे होल्ड पर रखेगा जब तक की आपके गूगल अद्सेंसे का Balance 100$ या उससे अधिक नहीं हो जाता है अगर आपके अद्सेंसे अकाउंट में 99$ हुई हुए है तब भी अद्सेंसे आपका पैसा होल्ड पर रखेगा
जब आपके यूट्यूब का पैसा 21 तारीख को बैंक खाते में आएगा ध्यान रखे यह आपको 21 तारीख को नहीं मिलेगा कुछ बैंक की प्रोसेस होती है यह प्रोसेस 5 वर्किंग डेज में पूरी होती है बैंक 5 वर्किंग डेज लेती है यूटूबेर के बैंक खाते में पैसा अपडेट करने के लिए अगर बैंक में हॉलिडे चल रहे है तो आपका यूट्यूब का पैसा बैंक खाते में अपडेट करने में और भी टाइम लग सकता है
अगर किसी कारण बैंक का फॉरेन करेंसी डिपार्टमेंट का कर्मचारी छुट्टी पर है तब भी आपका पैसा उस समय तक होल्ड पर रहे जब तक फॉरेन करेंसी डिपार्टमेंट का कर्मचारी छुट्टी से बापस बैंक में नहीं आ जाता है.
मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।