You are currently viewing मैं गूगल अद्सेंसे अकाउंट यूट्यूब चैनल का कब बना सकता हूँ?

मैं गूगल अद्सेंसे अकाउंट यूट्यूब चैनल का कब बना सकता हूँ?

  • Post author:
  • Post category:Q To A
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:1 mins read
Rate this post

गूगल अद्सेंसे अकाउंट यूट्यूब चैनल का आप कभी भी बना सकते है अगर आपने आज ही अपना यूट्यूब चैनल बनाया है और आप चाहते है मैं आज ही इस चैनल का गूगल अद्सेंसे अकाउंट बना लू तो आप ऐसा कर सकते है आप जिस दिन यूट्यूब चैनल बनाये आप उसी दिन ही गूगल अद्सेंसे अकाउंट भी बना सकते है

गूगल अद्सेंसे की पॉलिसी में ऐसा नहीं लिखा की आप यूट्यूब चैनल बनाने के बाद इतने या उतने दिनों के बाद ही गूगल अद्सेंसे अकाउंट बना सकते है आप एक दिन या दस दिन या एक महीने या फिर चैनल मोनेटाइज के वक्त भी अपना गूगल अद्सेंसे अकाउंट बना सकते है

जब आपका गूगल अद्सेंसे अकाउंट बन जायेगा तो आपकी यूट्यूब एअर्निंग उसके अंदर अभी नहीं दिखाई देगी क्योंकि जब तक यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं होगा तब तक यूट्यूब चैनल से कमाई नहीं होगी यूटूबेर को चैनल मोनेटाइज करने के लिए 4000 घंटे वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पुरे करने होते है जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जायेगा तब आपके यूट्यूब चैनल कमाई का पैसा यूट्यूब महीने की 8 से लेकर 12 तारीख तक आपके अद्सेंसे अकाउंट में जोड़ देगा

आपको यूट्यूब का पैसा अद्सेंसे के द्वारा महीने की 21 तारीख को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगा जो आपको 5 वर्किंग डेज में आपके बैंक खाते में मिल जायेगा। .

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply