You are currently viewing यूटूबेर यूट्यूब चैनल के कितने अद्सेंसे अकाउंट बना सकता है?

यूटूबेर यूट्यूब चैनल के कितने अद्सेंसे अकाउंट बना सकता है?

Rate this post

यूटूबेर अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक गूगल अद्सेंसे अकाउंट बना सकता है इससे ज्यादा नहीं बना सकता है अगर यूटूबेर एक से ज्यादा गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाता है तो यह गूगल अद्सेंसे की पॉलिसी का उल्लघन है गूगल अद्सेंसे की पॉलिसी में लिखा है की एक ही व्यक्ति एक ही गूगल अद्सेंसे अकाउंट यूज़ कर सकता है अगर एक से ज्यादा गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाते समय व्यक्ति पकड़ा जाता है तो गूगल अद्सेंसे टीम उस व्यक्ति के सभी अद्सेंसे अकाउंट ससपेंड कर देता है अब यह चाहे वो अद्सेंसे यूट्यूब चैनल के हो या ब्लॉग के हो.

यूटूबेर एक गूगल अद्सेंसे अकाउंट से कितने भी यूट्यूब चैनल पर यूज़ कर सकता है कितने भी ब्लॉग वेबसाइट उसके अंदर जोड़ सकता है और पेमेंट भी ले सकता है

अगर आप और भी यूट्यूब चैनल या ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है और आपके मन में सवाल चलता है की अब में दूसरे यूट्यूब चैनल से या वेबसाइट ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए दूसरा गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाऊ क्या?

तो आपको इसकी कोई जरुरत नहीं है आप एक ही गूगल अद्सेंसे अकाउंट में दूसरे भी यूट्यूब चैनल और वेबसाइट ब्लॉग जोड़ सकते है.

अगर यूटूबेर को एक से ज्यादा गूगल अद्सेंसे अकाउंट यूज़ करना है तो वो यूटूबेर अपने रिश्तेदार, घर के फॅमिली मेम्बर, या अपने किसी दोस्त का गूगल अद्सेंसे अकाउंट बना सकता है और उसका यूज़ कर सकता है उसका यूज़ वो यूट्यूब चैनल पर कर सकता है और साथ ही ब्लॉग पर भी कर सकता है ध्यान रखे जब आप किसी और दूसरे का गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाये तो उसके गूगल अद्सेंसे अकाउंट में दूसरी ही ईमेल आई डी और दूसरा मोबाइल नंबर ही यूज़ करे.

आप एक ही ईमेल आई डी से एक ही गूगल अद्सेंसे अकाउंट यूज़ कर सकते है अगर आप दूसरा अद्सेंसे अकाउंट बनाने की सोच रहे है तो आप एक दूसरी ईमेल आई डी बना ले.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply