यूटूबेर अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक गूगल अद्सेंसे अकाउंट बना सकता है इससे ज्यादा नहीं बना सकता है अगर यूटूबेर एक से ज्यादा गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाता है तो यह गूगल अद्सेंसे की पॉलिसी का उल्लघन है गूगल अद्सेंसे की पॉलिसी में लिखा है की एक ही व्यक्ति एक ही गूगल अद्सेंसे अकाउंट यूज़ कर सकता है अगर एक से ज्यादा गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाते समय व्यक्ति पकड़ा जाता है तो गूगल अद्सेंसे टीम उस व्यक्ति के सभी अद्सेंसे अकाउंट ससपेंड कर देता है अब यह चाहे वो अद्सेंसे यूट्यूब चैनल के हो या ब्लॉग के हो.
यूटूबेर एक गूगल अद्सेंसे अकाउंट से कितने भी यूट्यूब चैनल पर यूज़ कर सकता है कितने भी ब्लॉग वेबसाइट उसके अंदर जोड़ सकता है और पेमेंट भी ले सकता है
अगर आप और भी यूट्यूब चैनल या ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है और आपके मन में सवाल चलता है की अब में दूसरे यूट्यूब चैनल से या वेबसाइट ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए दूसरा गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाऊ क्या?
तो आपको इसकी कोई जरुरत नहीं है आप एक ही गूगल अद्सेंसे अकाउंट में दूसरे भी यूट्यूब चैनल और वेबसाइट ब्लॉग जोड़ सकते है.
अगर यूटूबेर को एक से ज्यादा गूगल अद्सेंसे अकाउंट यूज़ करना है तो वो यूटूबेर अपने रिश्तेदार, घर के फॅमिली मेम्बर, या अपने किसी दोस्त का गूगल अद्सेंसे अकाउंट बना सकता है और उसका यूज़ कर सकता है उसका यूज़ वो यूट्यूब चैनल पर कर सकता है और साथ ही ब्लॉग पर भी कर सकता है ध्यान रखे जब आप किसी और दूसरे का गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाये तो उसके गूगल अद्सेंसे अकाउंट में दूसरी ही ईमेल आई डी और दूसरा मोबाइल नंबर ही यूज़ करे.
आप एक ही ईमेल आई डी से एक ही गूगल अद्सेंसे अकाउंट यूज़ कर सकते है अगर आप दूसरा अद्सेंसे अकाउंट बनाने की सोच रहे है तो आप एक दूसरी ईमेल आई डी बना ले.
मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।