YouTube Video Thumbnail SEO [Search Engine Optimization] फ्रेंडली बनाने के लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा हम कुछ आपको ऐसी बातें बतायेगें जिन बातों को ध्यान में रखकर अपने वीडियो के लिए SEO फ्रेंडली Thumbnail बनाना है
यूट्यूब वीडियो का Thumbnail का साइज 1280×720 पिक्सेल्स का बनाना है आपको इसके अंदर Thumbnail की चौड़ाई 1280 पिक्सेल्स रखना है और लम्बाई 720 पिक्सेल्स रखना है.
यूट्यूब वीडियो के Thumbnail में वीडियो के टाइटल में जो भी फोकस कीवर्ड आपने यूज़ किया है तो आपको उस उस फोकस कीवर्ड को Thumbnail में जरूर मेंशन करना है.
यूट्यूब वीडियो के Thumbnail में आपको कम से कम वर्ड्स यूज़ करना है आपको Thumbnail में ऐसे-ऐसे वर्ड्स डालना है जो आपकी वीडियो के बारे में बता रहे हो आखिर वीडियो किस टॉपिक के बारे में है।
यूट्यूब वीडियो किसी ऐसी टॉपिक के बारे में है जिसका आपके पास एक स्क्रीनशॉट इमेज है तो आप उसे भी वीडियो के Thumbnail में जरूर यूज़ करे जिससे यूट्यूब अल्गोरिथम को Thumbnail Genuine लगे.
Thumbnail बनाते समय उसके अंदर कुछ ऐसे वर्ड्स डालना है जिसे पढ़कर व्यूअर और सब्सक्राइबर क्लिक करने पर मजबूर हो जाये।
Thumbnail में अपने यूट्यूब चैनल का छोटासा लेफ्ट या राइट के टॉप कार्नर में Logo जरूर लगाये जिससे व्यूअर और सब्सक्राइबर आपके वीडियो के Thumbnail को देखकर समझ जाये की यह इस यूटूबेर की वीडियो है.
Thumbnail मिसलीडिंग नहीं बनाये मिसलीडिंग का मतलब आप Thumbnail ऐसा नहीं बनाये जो आपके वीडियो से रिलेटेड ना हो अगर आप टेक से रिलेटेड Thumbnail बनांते है और आपके वीडियो में टेक से रिलेटेड कंटेंट नहीं है तो आप व्यूअर और सब्सक्राइबर को मिसलीडिंग कर रहे है.
Thumbnail में कुछ अट्रैक्टिव इफ़ेक्ट एंड कंटेंट जरूर डाले जिससे व्यूअर और सब्सक्राइबर को Thumbnail पर क्लिक करने की जिज्ञासा बढे।
Thumbnail के अंदर आप क्लिकवेट भी कर सकते है लेकिन थोड़ा-बहुत अगर क्लिकवेट करे तो ध्यान रखे व्यूअर और सब्सक्राइबर आपकी वीडियो से थोड़ा-बहुत सतुष्ट रहे.
मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।