Contents
YouTube Shorts Video Viral करने के लिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे है जिनका आप यूज़ करके अपनी Short Video Viral कर सकते है?
ट्रेनिंग टॉपिक
आपको अपने YouTube Shorts चैनल पर ट्रेनिंग टॉपिक पर Short वीडियो बनाना है आप अपने चैनल की केटेगरी से रिलेटेड ऐसे कीवर्ड सर्च करे जो ट्रेडिंग में चल रहे हो जिसका यूट्यूब पर सर्च वॉल्यूम बहुत ज्यादा हो अगर आपको ट्रेंडिंग टॉपिक नहीं मिले तो आप ट्विटर और गूगल ट्रेंड्स जैसी वेबसाइट पर विजिट करके ट्रेंडिंग कीवर्ड देख सकते है.
इंट्रेस्ट टॉपिक एंड नॉलेज
जब आपको ट्विटर और गूगल ट्रेंडिंग जैसी वेबसाइट पर कोई भी ट्रेंडिंग टॉपिक दिखे तो आपको उन टॉपिक में से उसी टॉपिक पर काम करना है जिस टॉपिक पर आपका इंट्रेस्ट हो उस टॉपिक से सम्बंधित पूरी नॉलेज आपके पास हो आप उस टॉपिक पर वीडियो बनाते समय बोर नहीं हो.
वीडियो स्क्रिप्ट टिप्स
जब आपको ट्रेंडिंग टॉपिक मिल जाये YouTube Shorts Video बनाने का उसके बाद उसकी ऐसी स्क्रिप्ट लिखे जो उस टॉपिक को पूरा कवर सके।
वीडियो रिकॉर्डिंग टिप्स
Shorts Video रिकॉर्ड करते समय वीडियो की पिक्चर Quality और ऑडियो Quality पर ज्यादा फॉक्स करे एक दम परफेक्ट तरीके से वीडियो रिकॉर्ड करे और वीडियो रिकॉर्ड करते समय सब्जेक्ट को पूरा बताये अधूरा नहीं छोड़े।
वीडियो एडटिंग
वीडियो एडिटिंग में बैकग्राउंड Noise, वीडियो पिक्चर Quality और ऑडियो Quality को अच्छे तरीके से एडिट करे अगर कोई ऐसा महत्वपूर्ण पॉइंट वीडियो में है तो उसे टेक्स्ट/शब्द के साथ वीडियो में दिखाए।
वीडियो टाइमिंग
Shorts Video आप कम से कम 30 सेकंड की बनाये आपको ज्यादा टाइम की Shorts Video नहीं बनानी है अगर आप 30 सेकंड तक की Shorts Video बनायेगें तो इस वजह से सब्सक्राइबर और व्यूअर का कम से कम समय खर्च होगा वीडियो देखने पर लेकिन ध्यान रखे 30 सेकंड में वीडियो का पूरा कंटेंट Clear हो जाये।
वीडियो मटेरियल
वीडियो के लिए आप बैकग्राउंड म्यूजिक जरूर यूज़ करे बैकग्राउंड म्यूजिक में आप रॉयल्टी फ्री सांग्स यूज़ करे जिस पर किसी भी प्रकार का कॉपीराइट नहीं आये अगर आपने कुछ ऐसी इनफार्मेशन वीडियो में डाली है जिसे आप वीडियो में नहीं दिखा पाए तो आप उसकी इमेज जरूर Show करे वीडियो में.
वीडियो SEO [Search Engine Optimization]
वीडियो अपलोड करते समय वीडियो में हाई सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड का यूज़ करके वीडियो का टाइटल बनाये जिससे कोई भी व्यूअर और सब्सक्राइबर यूट्यूब पर सर्च करे आपके वीडियो से रिलेटेड टॉपिक के बारे में तो यूट्यूब सर्च इंजन पर वो वीडियो टॉप पर आये जिससे आपके वीडियो पर आर्गेनिक व्यूज भी आ सके.
वीडियो शेयर
वीडियो को कुछ टाइम बाद शेयर करे अपने सोशल साइट्स पर और साथ आपको उन फेसबुक ग्रुप, व्हाट्सअप ग्रुप, टेलीग्राम पर वीडियो शेयर करना है जो आपके टॉपिक से रिलेटेड ग्रुप हो या उससे रिलेटेड ऑडियंस हो.
वीडियो स्पैम
आपको Shorts Video में किसी भी तरह स्पैम नहीं करना है Shorts Video में गलत इनफार्मेशन नहीं डालना है Shorts Video का टाइटल, टैग्स, डिस्क्रिप्शन मिसलीडिंग नहीं डालना है आप अपनी वीडियो को इस तरह से बनाए और उसे अपलोड करे जिसमें वीडियो पूरी तरह से यूट्यूब की सभी पॉलिसी को फॉलो करती हो.
YouTube Shorts Video Viral से सम्बंधित कुछ हमारी यह इम्पोर्टेन्ट टिप्स थी अगर आप इस तरह अपने YouTube Shorts Video पर काम करेगें तो आपके YouTube Shorts चैनल में से कोई भी एक वीडियो जरूर Viral होने के चांस होगें।
मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।