You are currently viewing यूट्यूब न्यू अपडेट जाने कौनसे-कौनसे फीचर फंक्शन है?

यूट्यूब न्यू अपडेट जाने कौनसे-कौनसे फीचर फंक्शन है?

Rate this post

यूट्यूब न्यू अपडेट जाने 25 – 10 – 2022 तारीख की आखिर इस तारीख में यूट्यूब कौनसी-कौनसी अपडेट अपने क्रिएटर के लिए लाया है किस तरह यह अपडेट क्रिएटर और व्यूअर फायदा देने वाली है आइये जानते है?

पहला अपडेट वीडियो थंबनेल – यूट्यूब पर वीडियो थंबनेल का आकार Rectangle की जगह अब Rectangle के कॉर्नर को राउंड करके Show होगा अब आपको यूट्यूब की हर वीडियो के थंबनेल राउंड कॉर्नर शेप में मिलेगें।

दूसरा अपडेट – कुछ चैनल की इन्फोर्मशन में भी बदलाब हुआ है उनके आकर में भी बदलाब किया गया है अभी आपको सब्सक्राइब बटन रेड कलर में दिखाई देता था अब उसमें भी यूट्यूब बहुत कुछ बदलाब करेगा।

तीसरी अपडेट Pinch To Zoom – अब यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को ज़ूम करके देख सकते है जब आप यूट्यूब पर वीडियो देखेगें और वीडियो देखते समय आपको उस वीडियो के अंदर कुछ ऐसी चीज है जिसे आप ज़ूम करके देखना चाहते है तो आप वीडियो को आसानी से ज़ूम करके देख सकते है Mx Player की तरह।

चौथी अपडेट यूट्यूब प्लेलिस्ट में बदलाब – अब आपको यूट्यूब प्लेलिस्ट में भी बदलाब मिलेगा यूट्यूब प्लेलिस्ट में भी काफी मॉडिफिकेशन कर रहा है जिसके अंदर प्लेलिस्ट का टाइटल, उसका साइज में बदलाब देखने मिलेगा।

पांचवी अपडेट Ambient Mode – यूट्यूब अपने थीम में भी कुछ बदलाब कर रहा है अब कुछ समय बाद आपको यूट्यूब की थीम कुछ अलग कलर में मिलेगी शायद यह कलर डार्क हो सकता है यानि की डार्क मोड में थीम आपको देखने को मिल सकती है जिससे यूट्यूब वीडियो ज्यादा वॉच करने पर यूजर की आँखों को सुरक्षित रखा जाये और साथ ही साथ वीडियो देखने से मोबाइल की बेटरी भी ज्यादा ख़त्म नहीं होगी.

छटवी अपडेट Precise Seeking – यूट्यूब पर जब आप वीडियो देखते है तो वीडियो की नीचे टाइम पट्टी चलती है और जब आप उस पट्टी पर अपने फिंगर से वीडियो को आगे-पीछे करते है तो आपको वीडियो को पार्ट Show होता है उस वीडियो के टाइम के साथ अब यूट्यूब उस फीचर में भी कुछ बदलाब कर रहा है कुछ समय बाद उसमें भी आपको कुछ बदलाब देखने मिलेगा।

सातवीं अपडेट चैनल मेम्बरशिप – जब व्यूअर आपकी वीडियो को देखेगा और वीडियो देखते समय चैनल को सब्सक्राइब करेगा तो चैनल सब्सक्राइब करते समय उसके सामने के पॉपअप नोटिफिकेशन आएगा Join Now का जिससे यूटूबेर की कमाई बढ़ेगी।

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply