यूट्यूब में एक हजार व्यूज के कितने पैसे मिलते है यह बताना बिल्कुल संभव नहीं है क्योंकि यूट्यूब अपने क्रिएटर को व्यूज के हिसाब से पैसा नहीं देता है यूट्यूब पर क्रिएटर को एड्स क्लिक और एड्स इम्प्रैशन का पैसा मिलता है अगर आप एक यूटूबेर है और आपके वीडियो पर एक हजार व्यूज कम्पलीट हो गए है और आप सोच रहे है की मुझे एक हजार वीडियो व्यूज इतना या उतना पैसा देगा तो ऐसा नहीं होता है
यूट्यूब एक हजार व्यूज पर पैसा देता है उन क्रिएटर को जिन क्रिएटर का यूट्यूब चैनल मॉनिटीज़ हो गया हो जब तक यूट्यूब चैनल मॉनिटीज़ नहीं होगा तब तक वीडियो पर कितने भी व्यूज आ जाये आपको एक भी पैसा उस यूट्यूब वीडियो से नहीं मिलेगा
अगर आपका यूट्यूब चैनल ने 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइबर पूरे कर लिए है और आपका यूट्यूब चैनल मॉनिटीज़ हो गया है और आपके एक वीडियो पर एक हजार व्यूज आ गए है तो एक हजार व्यूज पर यूट्यूब यह देखेगा की उस एक हजार व्यूज पर कितने क्लिक आये है और कितना एड्स इम्प्रैशन पड़ा है उसी हिसाब से आपका पैसा बनेगा और आपके अद्सेंसे अकाउंट में जोड़ दिया जायेगा।

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।
Sir ek question hai? blog post ki thumbnail ka size kya rakha jata hai aapke hisab se?
ji sir mujhe solution mil gaya. thank you sir, jis tarah se aap helpful post lilhte en wese hi aapka helping nature bhi hai. sar aap toh bahut mehnat karte hen 2k+ videos. mai eeshwar se prathna karta hu aap jiwan mei bahut agey baden.