Contents
यूट्यूब ने फिर से एक नया अपडेट दिया है अपने क्रिएटर को जिसमें वो Handles फंक्शन लेकर आया है कुछ यूट्यूब क्रिएटर के मन में इस फंक्शन को लेकर काफी सवाल चल रहा है आखिर YouTube Handle क्या है किन क्रिएटर को मिलेगा क्या इससे यूटूबेर का नुकसान तो नहीं होगा अगर नुकसान नहीं तो क्या क्रिएटर को इससे फायदे होगें तो हम आपको बतायेगें की YouTube Handle क्या है किन क्रिएटर को मिलेगा तो आइये जानते है
YouTube Handle क्या है?
जब आप यूट्यूब के सर्चबार में कोई यूट्यूब चैनल सर्च करते है तो उस यूट्यूब चैनल जैसे काफी यूट्यूब चैनल आ जाते थे जो स्पैमर द्वारा क्रिएट किये जाते है जब कोई यूजर गलती से गलत यूट्यूब चैनल खोल लेता है तो उसके साथ स्पैम, फ्रॉड हो जाता तो यूट्यूब ने अपने यूजर को इस चीज से बचाने के लिए यूट्यूब हैंडल फंक्शन शुरू किया है यूट्यूब हैंडल में यूट्यूब हर एक यूटूबेर को उसके चैनल के साथ पहले @लगायेगा फिर उसका कोई यूनिक नाम या चैनल नाम देगा जैसे – @BASICCOMPUTERHINDI
हर यूट्यूब चैनल में जब हैंडल लग जायेगा तब कोई भी यूजर यूट्यूब सर्चबार में कोई भी चैनल को हैंडल @BASICCOMPUTERHINDI से सर्च करेगा तो उस यूजर को वही चैनल टॉप पर दिखेगा जो चैनल यूजर सर्च कर रहा है जिस चैनल के कंटेंट को यूजर देखना चाहता है यूट्यूब हैंडल की वजह से अब हर यूटूबेर को एक यूनिक पहचान मिलेगी और इसकी वजह से यूजर किसी स्पैमर और फ्रॉड का शिकार नहीं होगा.
YouTube Handle कैसे बनाये अपने चैनल में?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल/कंप्यूटर में YouTube Studio ओपन करे
- YouTube Studio होने के बाद आपको टॉप पर YouTube हैंडल बनाने की नोटिफिकेशन आई होगी
- आपको नोटिफिकेशन में दो ऑप्शन दिखाई देगें पहला Choose Now और दूसरा Dismiss आपको पहला वाला Choose Now ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
- Choose Now ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अब आपके सामने एक पेज आयेगा जिसमें आपको Reserved हैंडल दिखाई देगा जो यूट्यूब ने आपको दिया है अगर आप यूट्यूब के द्वारा बनाये हुये हैंडल नहीं लेना चाहते है अपने चैनल का तो आप अपना खुदका मैन्युअली हैंडल बना सकते है इसके लिए आपको Change handle ऑप्शन पर क्लिक करे
- Change handle ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पेज आयेगा इस पेज में आपका handle चेंज करना का ऑप्शन मिलेगा आप जो भी हैंडल टाइप करना कहते वो करे @ के बाद और फिर
- CONFIRM SELECTION बटन पर क्लिक करे जैसे ही आप क्लिक करेगें आपका यूट्यूब हैंडल बन जायेगा.
YouTube Handle किन क्रिएटर को मिलेगा?
यूट्यूब ने हैंडल फंक्शन कस्टम यूआरएल के बदले में लॉन्च किया है जब हैंडल लॉन्च नहीं हुआ था तब कस्टम यूआरएल बनाने के लिए यूट्यूब क्रिएटर को 100 सब्सक्राइबर की जरुरत होती थी लेकिन हैंडल में ऐसा कोई नियम नहीं है की आपको इतने-उतने सब्सक्राइबर की जरुरत नहीं है आप 0 सब्सक्राइबर से अपने चैनल का हैंडल बना सकते है.
YouTube Handle क्रिएटर कब बना सकते है?
यूट्यूब कुछ ही दिनों में इसे रोलआउट कर देगा अपने क्रिएटर को इसके लिए आपके यूट्यूब एनालिटिक्स डैशबोर्ड में नोटिफिकेशन आ जायेगा और आपको मेल भी किया जायेगा अगर जिन यूटूबेर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कस्टम यूआरएल बनाया है तो उन चैनल का आटोमेटिक हैंडल नेम बन जायेगा अगर जिन यूटूबेर ने कस्टम यूआरएल नहीं बनाया है तो उनको को मैन्युअली अपने चैनल का हैंडल बनाना होगा आपको अपने चैनल का हैंडल नेम यूट्यूब की तय तारीख तक बना लेना है वर्ना यूट्यूब खुद से क्रिएटर को एक हैंडल नेम देना शुरू कर देगा।
YouTube Handle के फायदे?
- हैंडल की वजह से यूट्यूब पर हो रहे स्पैम कम होगें।
- हैंडल की वजह से फेक चैनल पर काबू पाया जायेगा।
- हैंडल की वजह से यूट्यूब चैनल की एक यूनिक आइडेंटिटी बनेगी।
- हैंडल की वजह से यूजर एक दम सही चैनल को सर्च करके ओपन कर सकते है.
- वीडियो को हैंडल लगाकर वीडियो कमेंट और डिस्क्रिप्शन में टैग कर सकते है।
- हैंडल बनने के लिए कोई भी टेम्स एंड कंडीशन नहीं है.
YouTube Handle के नुकसान?
- हैंडल नाम बदलने का एक ही बार मौका मिलेगा।
- अगर हमारा मनपसंद हैंडल किसी और यूटूबेर ने बना लिए तो वो हैंडल हमें नहीं मिलेगा।
- हैंडल आप वर्ड्स में स्पेस देकर टाइप नहीं कर सकते है आप इस तरह हैंडल बना सकते @ XYZ123.
मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।