गूगल ट्रेंड्स और ट्विटर वेबसाइट वेबसाइट से ट्रेंडिंग टॉपिक निकाले

ट्रेंडिंग टॉपिक निकालने के बाद वीडियो की स्क्रिप्ट लिखे महत्वपूर्ण जानकारी को पॉइंट में लिखे.

वीडियो को रिकॉर्डिंग करते समय वीडियो की Quality का विशेष ध्यान रखे.

वीडियो एडिट करते समय वीडियो की Voice और Video की Quality शानदार रखे.

वीडियो अपलोड करने से पहले कीवर्ड रिसर्च टूल में जाकर हाई सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड सर्च करे।

वीडियो का SEO करे वीडियो का टाइटल, हैशटैग्स, डिस्क्रिप्शन SEO फ्रेंडली बनाये।

वीडियो के अंदर हाई सर्च वॉल्यूम वाले टैग्स सर्च करे कीवर्ड रिसर्च टूल में जो वीडियो के टाइटल से मिलते-जुलते हो।

वीडियो का थंबनेल SEO फ्रेंडली एंड क्लिक बैट बनाये थंबनेल में ज्यादा टेक्स्ट नहीं लिखे।

वीडियो के अंदर कीवर्ड स्टफिंग, मिसलीडिंग टाइटल, टैग्स, डिस्क्रिप्शन नहीं लिखे स्पैम नहीं करे

वीडियो  अपलोड करने के बाद तुरंत शेयर नहीं करे वीडियो को सोशल साइट्स पर.

वीडियो के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक सर्च करने के लिए ट्विटर साइट्स का भी उपयोग कर सकते है.