Contents
क्या आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है Top 10 Gaming YouTube Channel जो केवल इंडिया के हो जिनपर केवल इंडियन यूटूबेर ही काम करते है हिंदी भाषा का उपयोग करते हो तो हम आपके लिए Top 10 Gaming YouTube Channel लेकर आये है जो केवल इंडियन चलाते है इन गेम्स यूट्यूब चैनल को कब और किसने बनाया किस तरह की वीडियो अपलोड करते है इसके बारे में बताने वाले है?
Total Gaming

इंडिया के Top 10 Gaming YouTube Channel में Total Gaming यूट्यूब चैनल नंबर 1 यूट्यूब चैनल इस यूट्यूब चैनल को 9 Oct 2018 में क्रिएट किया था इस यूट्यूब चैनल के मालिंक Ajju Bhai है इस यूट्यूब चैनल के अभी तक 34.4M subscribers हो चुके इस यूट्यूब चैनल पर केवल गेमिंग से रिलेटेड वीडियो अपलोड की जाती है And GTA जैसे गेम्स को खेलते हुए हिंदी भाषा का उपयोग करते हुए इस चैनल पर वीडियो अपलोड जाती है साथ ही साथ गेमिंग की लाइव स्ट्रीम भी इस चैनल पर होती है इस चैनल पर Ajjubhai94 vs Amitbhai (Desi Gamer) Best Clash Battle Who will Win – Garena Free Fire के नाम वाली वीडियो पर सबसे ज्यादा व्यूज आये है.
Gyan Gaming

टॉप 10 यूट्यूब चैनल लिस्ट में Gyan Gaming यूट्यूब चैनल भी आता है इस यूट्यूब चैनल पर 14.4M subscribers है इस गेमिंग चैनल को 1 Sept 2017 को बनाया गया था इस गेमिंग चैनल में Pubg, GTA जैसे गेम्स की वीडियो अपलोड की जाती है.
A_s gaming

A_s gaming यूट्यूब चैनल भी टॉप 10 यूट्यूब चैनल की लिस्ट में टॉप पर आता है इस यूट्यूब चैनल को दो लोगो द्वारा चलाया जाता है और इस चैनल पर रोज गेम्स से रिलेटेड वीडियो अपलोड की जाती है इस चैनल पर गेम्स की लाइव स्ट्रीम भी की जाती है इस चैनल पर 19.5M subscribers कम्पलीट हो चुके है इस यूट्यूब चैनल को 26 Oct 2016 को बनाया गया था इस यूट्यूब चैनल के मालिक साहिल राणा है.
Techno Gamerz

Techno Gamerz यूट्यूब चैनल भी टॉप लेवल का गेमिंग यूट्यूब चैनल है यह इंडिया के टॉप गेम्स यूट्यूब चैनल लिस्ट में आता है इस चैनल पर 33.2M subscribers है और इस चैनल को उज्जवल नाम के एक व्यक्ति ने बनाया इस चैनल को 13 Aug 2017 बनाया गया था अगर आप गेम्स की वीडियो पसंद करते है तो इस चैनल को भी देख सकते है.
Two Side Gamers

Two Side Gamers गेम्स भी एक बड़ा यूट्यूब चैनल है गेम्स चैनलों से सम्बंधित अगर आप गेम्स की वीडियो के शौकीन है तो इस चैनल को भी फॉलो कर सकते है इस चैनल पर अभी 11.9M subscribers मौजूद है इस चैनल को 19 Sept 2018 को बनाया गया था इस चैनल को मालिक Ritik Jain है।
Lokesh Gamer

Lokesh Gamer यह भी बड़ा यूट्यूब चैनल है गेमिंग के मामले में इस चैनल पर भी काफी वीडियो अपलोड है गेम्स से रिलेटेड इस चैनल को 16 Nov 2017 को बनाया गया था इस चैनल पर 5.3M subscribers है इस चैनल के मालिक लोकेश राज सिंह है.
CarryisLive

CarryisLive यह काफी बड़ा यूट्यूब चैनल है इस यूट्यूब चैनल पर Carry Minati के द्वारा गेम्स की लाइव वीडियो रन होती है अगर आप लाइव गेम्स देखने के शौकीन है तो आप इस चैनल को भी फॉलो कर सकते है इस चैनल पर अभी 11.7M subscribers है और इस चैनल को Carry Minati द्वारा 8 Jan 2017 बनाया गया था जो अभी वास्तव में इंडिया के एक बड़े यूटूबेर है.
Live Insaan

Live Insaan यह भी अच्छा यूट्यूब चैनल है गेमिंग के मामले में इसलिए हमने इस चैनल को भी अपने टॉप 10 गेमिंग यूट्यूब चैनल की लिस्ट में रखा है इस चैनल को 11 Nov 2017 को बनाया है इस चैनल को Nischay Malhan के द्वारा बनाया गया है जिन्हें हम ट्रिगर्ड इंसान के नाम से जानते है अभी इस यूट्यूब चैनल पर 10.1M Subscribers मौजूद है.
Payal Gaming

Payal Gaming चैनल भी एक बड़ा यूट्यूब चैनल है लेकिन अन्य यूट्यूब चैनल के मुकाबले इस चैनल पर अभी ज्यादा सब्सक्राइबर नहीं इस चैनल के मालिक पायल धारे इस गेमिंग यूट्यूब चैनल में गेम्स के साथ-साथ Vlog वीडियो भी अपलोड की जाती है इस यूट्यूब चैनल पर 2.97M subscribers है और इस चैनल 2 Mar 2019 को बनाया गया है .
Desi Gamers

टॉप 10 गेमिंग यूट्यूब में भी Desi Gamers यूट्यूब चैनल आता है क्योंकि इस चैनल पर 13.5M subscribers है जो काफी ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल है इस यूट्यूब चैनल पर केवल गेम्स से सम्बंधित वीडियो अपलोड की जाती है अगर आप अच्छे गेम्स यूट्यूब चैनल सर्च कर रहे है तो इस यूट्यूब चैनल को भी फॉलो कर सकते है इस चैनल को 11 May 2015 को बनाया गया था इस चैनल के मालिक अमित शर्मा है.

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।