You are currently viewing न्यू वीडियो पर व्यूज लाने की टिप्स ट्रिक्स?

न्यू वीडियो पर व्यूज लाने की टिप्स ट्रिक्स?

Contents

Rate this post

न्यू वीडियो पर व्यूज लाने की टिप्स ट्रिक्स क्या आपको पता है अगर नहीं तो जाने और अपने न्यू यूट्यूब वीडियो पर भर-भर की व्यूज लाये।

जब यूटूबेर अपने चैनल पर एक नई वीडियो अपलोड करता है तो वो अपने नये यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाने की कोशिश करता है लेकिन वो अपने न्यू यूट्यूब वीडियो पर व्यूज नहीं ला पता है क्योंकि उसके वो टिप्स ट्रिक्स नहीं पता होती है जिससे वो अपने न्यू यूट्यूब वीडियो पर व्यूज ला सके तो ऐसे यूटूबेर को हम बतायेगें की न्यू यूट्यूब वीडियो व्यूज लाने की टिप्स ट्रिक्स कौनसी-कौनसी है ?

End Screen फीचर से

आपको अपनी न्यू वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल की उस वीडियो के End Screen में ऐड करना है करना है जिस वीडियो पर आपके अच्छे व्यूज आ रहे हो जो वीडियो यूट्यूब के सर्च इंजन में टॉप पर रैंक कर रही हो और पॉपुलर हो जब आप पॉपुलर वीडियो के End Screen में न्यू वीडियो ऐड करेगें तो उस न्यू वीडियो पर आटोमेटिक व्यूज आयेगें।

न्यू वीडियो पर व्यूज लाने की टिप्स ट्रिक्स

Playlist फीचर से

आपको अपने न्यू वीडियो को उस प्लेलिस्ट में जरूर जोड़ना है जिस प्लेलिस्ट की केटेगरी आपके न्यू वीडियो से मिलती-जुलती हो क्योंकि कुछ व्यूअर प्लेलिस्ट की सभी वीडियो को देखते है वो यूट्यूब प्लेलिस्ट में All Play फंक्शन पर क्लिक करते है जिससे प्लेलिस्ट की सभी वीडियो आटोमेटिक चलने लगती है और इस वजह से आपके न्यू यूट्यूब वीडियो पर व्यूज आ जाते है.

न्यू वीडियो पर व्यूज लाने की टिप्स ट्रिक्सffd

Description फीचर से

आपको अपने चैनल के सबसे पॉपुलर वीडियो को सर्च करना है पॉपुलर वीडियो सर्च करने के बाद आपको उनकी डिस्क्रिप्शन में जाना है और सबसे पहले डिस्क्रिप्शन में अपने न्यू यूट्यूब वीडियो का लिंक ऐड कर देना है तो पॉपुलर वीडियो पर व्यूज हमेशा रोज आते है तो व्यूअर आपकी पॉपुलर वीडियो को देखते टाइम आपके द्वारा डाले गए डिस्क्रिप्शन में न्यू वीडियो पर लिंक पर जरूर क्लिक करेगें और इस वजह से आपकी न्यू वीडियो पर व्यूज आयेगें।

न्यू वीडियो पर व्यूज

Facebook Group से वीडियो पर व्यूज लाये

आपको उन फेसबुक ग्रुप में जुड़ना है जो ग्रुप आपके यूट्यूब चैनल से रिलेटेड टॉपिक पर हो आप उन फेसबुक ग्रुप पर अपने यूट्यूब वीडियो को शेयर करे जिससे उस फेसबुक ग्रुप के द्वारा आपकी न्यू यूट्यूब वीडियो पर व्यूज आ सके.

join group

Quora वेबसाइट से की हेल्प से

Quora वेबसाइट पर आपको जाना है और उन प्रश्न को सर्च करना है जिन प्रश्न पर आपने अपनी यूट्यूब वीडियो बनाई है आप उन प्रश्न के जवाब में अपनी यूट्यूब वीडियो को डाले ध्यान रखे वीडियो डालने से पहले आपको कुछ प्रश्न के जवाब में कुछ टेक्स्ट कंटेंट लिखना होगा उसके बाद ही वीडियो उस जवाब में एम्बेड करे बिना टेक्स्ट लिखे खाली वीडियो एम्बेड आपको नहीं करना है तो इस तरह Quora वेबसाइट से आपकी न्यू वीडियो पर व्यूज आयेगें.

quora website

Chat Box फंक्शन से का उपयोग करके

आप Chat Box फंक्शन से अपने न्यू यूट्यूब वीडियो पर व्यूज ला सकते है बस आपको करना क्या है आप किसी भी सोशल साइट पर Chatting करे तो आपको कोई भी यूजर आपके वीडियो से रिलेटेड प्रश्न करे तो आपको उस प्रश्न में अपने वीडियो का लिंक देना है जिससे यूजर उस वीडियो को देखे और आपके वीडियो पर व्यूज आये.

Chat Box

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply