You are currently viewing क्या है यूट्यूब कॉपीराइट यूटूबेर क्रिएटर यूट्यूब कॉपीराइट कैसे बचे?

क्या है यूट्यूब कॉपीराइट यूटूबेर क्रिएटर यूट्यूब कॉपीराइट कैसे बचे?

Contents

Rate this post

क्या है यूट्यूब कॉपीराइट यूटूबेर क्रिएटर यूट्यूब कॉपीराइट कैसे बचे क्यों आता है कॉपीराइट – What is YouTube Copyright YouTube Creator YouTube Copyright How to Save Why Copyright Comes?

दोस्तों बहुत से ऐसे यूटूबेर क्रिएटर होते है जो यूट्यूब पर अभी-अभी काम करना शुरू करते है उनको यूट्यूब के फंक्शन और टूल और साथ ही साथ यूट्यूब के कुछ नियम पॉलिसी के बारे में पता नहीं होता है जब हम अपने यूट्यूब चैनल पर काम करे तो हमें क्या-क्या नियम पॉलिसी को फॉलो करना होता है और कौनसी-कौनसी महवत्पूर्ण जानकारी है जो एक यूटूबेर क्रिएटर को पता होनी चाहिए और क्या है यूट्यूब कॉपीराइट यूटूबेर क्रिएटर यूट्यूब कॉपीराइट से कैसे बचे और यूट्यूब वीडियो में कॉपीराइट स्ट्राइक कब और क्यों लगता है आखिर यूट्यूब पर कॉपीराइट कितने प्रकार के होते है और कैसे बचे यूट्यूब कॉपीराइट से और यदि हमारे चैनल के किसी वीडियो पर कॉपीराइट आ जाता है तो इसे हटाने के तरीके क्या है है तो फिर आइये दोस्तों इन सभी चीजों के बारे में जानते है –

क्या है यूट्यूब कॉपीराइट – What is youtube copyright?

जब एक यूटूबेर क्रिएटर किसी अन्य कंटेंट क्रिएटर का कुछ कंटेंट अपने वीडियो में यूज़ करता है उसके अनुमति के बिना तो कंटेंट क्रिएटर का मालिक यूटूबेर क्रिएटर 1957 अधिनियम के तहत उस पर क्लेम कर देता है यह क्लेम पर एक यूट्यूब क्रिएटर को उसके द्वारा यूज़ किये गए कॉपीराइट कंटेंट को हटाना पड़ता है अगर यूटूबेर क्रिएटर ऐसा नहीं करता है तो यूट्यूब उस वीडियो को डिलीट कर देता है और एक कॉपीराइट स्ट्राइक भी दे देता है यूट्यूब कॉपीराइट के अंतर्गत एक यूट्यूब क्रिएटर को किसी अन्य कंटेंट क्रिएटर के अनुमति बिना उसके कंटेंट जैसे-उसके वीडियो , उसके म्यूजिक, उसके फोटो, उसके लेख आदि अपने वीडियो में यूज़ नहीं करना चाहिए अगर आप ऐसा करते है तो यह कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है इससे आपके यूट्यूब वीडियो और यूट्यूब चैनल खतरे में आ सकता है और इस वजह से आपकी मेहनत खराब हो सकती है .

क्या है यूट्यूब कॉपीराइट - What is youtube copyright

यूट्यूब वीडियो कॉपीराइट स्ट्राइक कब और क्यों लगता है- When and why do youtube video copyright strikes happen?

जब कोई कंटेंट का मालिक जिसका कंटेंट आपने उसके अनुमति के बिना अपनी वीडियो में यूज़ किया है अब यह कंटेंट एक वीडियो हो सकता है, कोई फोटो हो सकता है, कॉपी म्यूजिक या साउंड हो सकता है या फिर को डिज़ाइन हो सकता है तो कंटेंट का मालिक आपकी इस हरकत की वजह से यूट्यूब को रिपोर्ट करता है अगर रिपोर्ट में सही पाया गया आपने सच में इस कंटेंट के मालिक का कंटेंट इसके अनुमति के बिना यूज़ किया है तो यूट्यूब आपको तुरंत कॉपीराइट स्ट्राइक या कॉपीराइट क्लैम देने पर मजबूर हो जायेगा अब चाहे आपका यूट्यूब चैनल कितना भी बड़ा होगा और उस पर कितने भी सब्सक्राइबर हो।

यूट्यूब कॉपीराइट कितने प्रकार के होते है – What are the types of youtube copyrights?

यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म पर  कंटेंट क्रिएटर के मालिकों के लिए दो प्रकार के कॉपीराइट नियम बनाये है

पहला – Copyright Strike दूसरा Copyright Claim

👉सबसे पहले बात करते है Copyright Strike क्या होती है?

जब कोई यूट्यूब क्रिएटर अन्य यूट्यूब क्रिएटर की वीडियो या क्लिप उसके बिना मर्जी के अपने वीडियो में यूज़ करता है और यूट्यूब क्रिएटर को अपने Creator Studio के Copyright फंक्शन के द्वारा पता चलता है की तो यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर मालिक उस यूटूबेर को एक कॉपीराइट स्ट्राइक दे सकता है कंटेंट क्रिएटर मालिक क्रिएटर को स्ट्राइक देने के लिए यूट्यूब टीम को रिपोर्ट करता है अगर वास्तव में आपने ऐसा किया है तो आपके चैनल से वो वीडियो तुरंत यूट्यूब डिलीट कर देगा और आपके चैनल को एक कॉपीराइट स्ट्राइक मिल जाएगी जो आपके चैनल के लिए काफी घातक साबित होगी अगर ऐसा ही चलता रहा और आपके चैनल पर लगातार कॉपीराइट स्ट्राइक आती रही तो आपका चैनल यूट्यूब ससपेंड कर देगा और आप कम से कम 3 महीने तक अपना यूट्यूब चैनल नया नहीं बना सकते है इसलिए यूट्यूब चैनल पर दूसरों की वीडियो उसके अनुमति के बिना यूज़ ना करे.

👉अब बात करते है Copyright Claim के बारे में?

जब आप अपने वीडियो में किसी कंटेंट क्रिएटर के इमेज, फुटेज, वीडियो क्लिप, वीडियो, सांग्स, साउंड, टेक्स्ट, लोगो, पोस्टर, बैनर आदि यूज़ करते हो और यूज़ करने के बाद वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हो तो वीडियो अपलोड होने के बाद आपके सामने एक डिटेल्स आ जाएगी जैसे की आपने अपने वीडियो में कॉपीराइट मैटेरियल्स यूज़ किया है अगर आपके सामने कॉपीराइट मैटेरियल्स यूज़ आ जाये तो यूट्यूब आपसे पूछता है की आपको अपने इस वीडियो से कॉपीराइट मैटेरियल्स हटाना है की नहीं यह आपके पास एक विकल्प होता है जो यूट्यूब वीडियो अपलोड करते टाइम वीडियो में कॉपीराइट मैटेरियल्स पता लगाकर आपको देता अगर आप वीडियो पब्लिश करने से पहले उस कॉपीराइट मैटेरियल्स को हटा देते है तो ठीक है इससे आपको कोई भी कॉपीराइट क्लेम नहीं लगेगा अगर नहीं हटाते है तो आपके वीडियो पर क्लेम लग सकता है और वीडियो के द्वारा जो कमाई होगी वो कमाई यूट्यूब खुद से उस कंटेंट क्रिएटर के मालिक को दे देता है लेकिन Copyright Claim चैनल डिलीट होने की कम सम्भावना होती है लेकिन आप लगातर ऐसा करते है और आप पर काफी कॉपीराइट क्लेम होते है तो आपका यूट्यूब चैनल डिलीट भी हो सकता है.

यूट्यूब चैनल के अंदर कॉपीराइट वीडियो कैसे देखे – How to watch copyrighted video inside youtube channel?

आपको सबसे पहले यूट्यूब के डेशबॉर्ड पर जाना है जहां आपको Manage Videos बटन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.

Manage Videos

Manage Videos बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने YouTube Studio ओपन हो जायेगा जिसमें आपको लेफ्ट साइड में Copyright फंक्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.

Copyright फंक्शन

Copyright फंक्शन क्लिक  करने के बाद आपको यहां पर वो वीडियो और वो यूट्यूब चैनल दिखाई देगें जिन यूट्यूब चैनल ने आपकी इन वीडियो को अपने वीडियो में यूज़ किया है यह Copyright वीडियो है जिन्हें किसी अन्य यूटूबेर ने आपके यूट्यूब चैनल से डाउनलोड करके अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।

Copyright

अगर आप चाहते की मेरे चैनल के वीडियो जिन यूटूबेर ने डाउनलोड करके अपने चैनल पर अपलोड किये है वो डिलीट हो जाये तो वीडियो डिलीट कराने के लिए आप यूट्यूब को रिपोर्ट कर सकते है अगर रिपोर्ट में सही पाया जाता है तो यूट्यूब उस यूट्यूब चैनल से वीडियो डिलीट खुद से करता है और एक कॉपीराइट स्ट्राइक भी दे देता है उस चैनल को

यूट्यूब वीडियो पर आये कॉपीराइट हटाने का तरीका – How to remove copyright on youtube videos

जब किसी भी वीडियो पर कॉपीराइट आये तो आप कॉपीराइट वीडियो से हटाने के लिए उस कंटेंट के मालिक से कोई डील कर सकते है या फिर उसे रिक्वेस्ट कर सकते है अगर आपने वीडियो के अंदर किसी का भी कंटेंट यूज़ किया है और उस कंटेंट के मालिक ने आप पर कॉपीराइट क्लेम कर दिया है तो आप उसे कॉपीराइट क्लेम हटाने के लिए एक रिक्वैस्ट ईमेल भेज सकते है जिसमें आपको बताना होगा की मैंने आपके कंटेंट को क्यों यूज़ किया क्या थी वजह यूज़ करने की और मैंने आपके कंटेंट यूज़ करने पर आपको क्रेडिट भी दिया अगर इस रिक्वैस्ट ईमेल से कंटेंट का मालिक आपके चैनल से कॉपीराइट को हटा सकता है

How to remove copyright on youtube videos

अगर चैनल से फिर भी कटेंट का मालिक कॉपीराइट नहीं हटाए तो आप उस कंटेंट की डील कर सकते है यह डील कोई सर्विस की हो सकती है , वीडियो Revenue शेयर करने की भी हो सकती है , पैसे लेनदेन से भी हो सकती है यह आपका देखना है की कंटेंट का मालिक आपकी वीडियो से कॉपीराइट हटाने पर क्या डिमांड करता है आप उसकी डिमांड पूरी कर देगें तो शायद वो कंटेंट का मालिक आपके यूट्यूब वीडियो से कॉपीराइट क्लेम हटा सकता है .

कैसे हम यूट्यूब कॉपीराइट से बचे- How do we avoid youtube copyright?

  1. आप जब भी किसी भी कंटेंट क्रिएटर का कंटेंट अपने वीडियो में यूज़ करे तो उस कंटेंट क्रिएटर की अनुमति जरूर ले अगर कंटेंट क्रिएटर आपको अपने कंटेंट यूज़ करने की पूरी अनुमति दे देता है तो आप उसका कंटेंट यूज़ कर और साथ ही साथ उसे क्रेडिट भी जरूर दे। 
  2. वीडियो में जब भी आपको लगे मुझे वीडियो में कोई म्यूजिक या साउंड जोड़ना है तो म्यूजिक या साउंड के लिए यूट्यूब ने अपने क्रिएटर के लिए Audio Liabrary बनाई है आप वहां से अपने यूट्यूब वीडियो के लिए म्यूजिक या साउंड यूट्यूब Liabrary ले सकते आप यूट्यूब Audio Liabrary से म्यूजिक या साउंड डाउनलोड करने से पहले उसका लाइसेंस जरूर पढ़ ले और तभी म्यूजिक और साउंड डाउनलोड करके अपने वीडियो में यूज़ करे.
  3. जब आपको लगे मुझे अपने वीडियो में कुछ फोटो, डिज़ाइन डालना है तब आप रॉयल्टी फ्री फोटो, डिज़ाइन अपने वीडियो में डाले जिसके लिए तमाम ऐसी वेबसाइट है जो रॉयल्टी फ्री इमेज और डिज़ाइन कंटेंट क्रिएटर के लिए रखती है जहां से कोई भी यूटूबेर फ्री में इमेज या डिज़ाइन डाउनलोड कर सकता है और अपने वीडियो में यूज़ कर सकता है इन वेबसाइट की इमेज या डिज़ाइन वीडियो में यूज़ करने पर वीडियो पर किसी भी प्रकार का कॉपीराइट क्लेम या स्ट्राइक नहीं आता है टोटली फ्री होती है कुछ फ्री वेबसाइट जैसे – pexels.compixabay.com,unsplash.com
  4. जब हमें यूट्यूब के किसी वीडियो में मोशन वीडियो या क्लिप की जरुरत हो तो हमें केवल फ्री साइट्स से ही मोशन वीडियो और क्लिप डाउनलोड करके अपनी  वीडियो में यूज़ करनी है बहुत सी इंटरनेट पर साइट्स है जहां आप मोशन वीडियो या वीडियो क्लिप डाउनलोड कर सकते है और उसका यूट्यूब वीडियो में यूज़ भी कर सकता है इसमें आपको कोई भी कॉपीराइट का झंझट नहीं रहेगा कुछ साइट्स जहां से आप मोशन वीडियो या वीडियो क्लिप डाउनलोड कर सकते है जैसे – pexels.com, pixabay.com,www.videvo.netwww.videezy.com
  5. यूट्यूब कॉपीराइट के नियम और पॉलिसी को जरूर पढ़े की यूट्यूब ने ऐसा कौनसा-कौनसा कंटेंट को अपने वीडियो में यूज़ करने मना किया है जिसे वो कॉपीराइट मानता है अगर आप यूट्यूब के कॉपीराइट के नियम और पॉलिसी को ध्यान से पढ़ लेगें तो आपको यह जानकारी हो जाएगी की हमें कोनसी-कौनसी एक्टिविटी अपने यूट्यूब चैनल पर नहीं करनी है जो यूट्यूब कॉपीराइट नियम और पॉलिसी उल्लघन करती है जो हमें नहीं करना चाहिए हमें इससे बचना चाहिए.

हमारा सुझाव – Our suggestion

दोस्तों आप कभी भी अपने वीडियो में बिना किसी के अनुमति के कोई भी कंटेंट यूज़ ना करे हो सके तो आप खुद से कंटेंट बनाये अपने वीडियो के लिए और यूट्यूब पर फ्रेश तरीके से काम करे अगर आपको किसी कंटेंट क्रिएटर के कंटेंट की जरुरत पड़ जाये जिसका कंटेंट आपको अपने वीडियो में यूज़ करना है तो आप ज्यादा जरुरत पड़ने पर ही उसका कंटेंट ले और कंटेंट यूज़ करने से पहले उसकी अनुमति जरूर ले अगर कंटेंट क्रिएटर अनुमति देता है तभी आप वीडियो में उसका कंटेंट यूज़ करे और उसे अपने वीडियो में क्रेडिट भी दे जिससे आपके यूट्यूब चैनल पर भविष्य में कभी भी कॉपीराइट नहीं आये और आपका चैनल सुरक्षित रहे.

तो दोस्तों यह थी जानकारी की क्या है यूट्यूब कॉपीराइट यूटूबेर क्रिएटर यूट्यूब कॉपीराइट कैसे बचे और यूट्यूब वीडियो कॉपीराइट स्ट्राइक कब और क्यों लगता है और कॉपीराइट के प्रकार कैसे बचे इससे अब आप समझ ही गए होगें कैसे हमें अपने चैनल पर काम करना है। 

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

This Post Has One Comment

  1. Ajay Kumar

    Ajaysuperdanshar@gmail.com हमारा नाम अजय है कॉपीराइट के लिए कंप्लेंट कर रहे हैं कॉपीराइट नहीं आना चाहिए हमारे इस ईमेल आईडी पर यूट्यूब चैनल बना रहे हैं अजय सुपर डांसर

Leave a Reply