Contents
YouTube Video में Tag क्या होते है ?
जब हम यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते है तो वीडियो अपलोड करने के बाद उस वीडियो के टाइटल से रिलेटेड टैग्स भी डालते है जब कोई व्यूअर या सब्सक्राइबर यूट्यूब के सर्च इंजन में आपकी वीडियो से रिलेटेड कीवर्ड डालता है तो आपने उस कीवर्ड को अगर अपने वीडियो में Tags के अंदर डाला है तो आपकी भी वीडियो यूट्यूब के सर्च बार में आ सकती है जिसके वजह से आपकी वीडियो पर भर-भर के ट्रैफिक आ सकता है
यूट्यूब अपने क्रिएटर को वीडियो अपलोड करते समय वीडियो में Tags डालने का एक ब्लेंक बॉक्स प्रोवाइड कराता है जिसके अंदर 500 शब्द तक के Tags क्रिएटर अपने एक वीडियो में डाल सकता है यह Tags कोई भी हो सकते है अगर आप अपने वीडियो में उन Tags को यूज़ करेगें जिनका यूट्यूब सर्च वॉल्यूम ज्यादा है तो आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने की सम्भावना बहुत अधिक हो जाती है.
YouTube Video के लिए Tag कहां से सर्च करे?
इंटरनेट पर कुछ फ्री और पेड टूल है जहां से आप अपने वीडियो के टाइटल से रिलेटेड Tags सर्च कर सकते है हम आपको कुछ ऐसे 3 टूल बता रहे है जिनपर फ्री में हाई सर्च वॉल्यूम Tags सर्च कर सकते है इन टूल का नाम है पहला keywordtool.io दूसरा ahrefs.com/youtube-keyword-tool तीसरा Google Keyword Planner.
YouTube Video में Tag कैसे डालते है?
यूट्यूब वीडियो में Tags डालने से पहले हमेशा रिसर्च करे और रिसर्च करने के बाद हमेशा उन्ही Tags पर फोकस करे जिन Tags का सर्च वॉल्यूम काफी अच्छा है
जब आप वीडियो में Tags डालेगें तो आपको सबसे पहले कोई भी ऊपर दिए Keyword Tool को ओपन करना है और फिर इनमें से किसी भी टूल के सर्चबार में अपने वीडियो के टाइटल के कुछ ही वर्ड डालना है जैसे आपका वीडियो कंप्यूटर से रिलेटेड है तो आपको केवल computer ही डालना है और फिर सर्च करना है सर्च करते ही आपके सामने वो Top computer कीवर्ड आये जायेगें जिनका वास्तव में यूट्यूब पर काफी सर्च वॉल्यूम है बहुत ज्यादा है आपको उन पॉपुलर Keyword को कॉपी करके रखना है पॉपुलर कीवर्ड कॉपी करने के बाद आपको वीडियो अपलोड करना है और फिर वीडियो अपलोड होने के बाद नीचे वाले Tags बॉक्स में इन पॉपुलर कीवर्ड को पेस्ट कर देना है जैसे ही आप पेस्ट करेगें आपके यूट्यूब वीडियो में Tags डल जायेगें।
YouTube Video में Tag डालने के फायदे?
- अगर आप यूट्यूब वीडियो में Tags डालेगें तो आपकी वीडियो मल्टीप्ल कीवर्ड पर रैंक करेगी।
- अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो में Tags डालेगें तो आप अपने चैनल पर वीडियो का एक अच्छा SEO [Search Engine Optimization] कर रहे है.
- अगर आप वीडियो में Tags डाल रहे है तो आपकी वीडियो यूट्यूब के सर्चबार में रैंक होने की सम्भावना काफी अधिक हो जाती है.
- अगर आप वीडियो में टैग्स डाल रहे है तो आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज आने की काफी उम्मीद है.
क्या वीडियो में Tags डालने से हमारे वीडियो का एक अच्छा SEO हो रहा है?
हां अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो में अच्छे से रिसर्च करके Tags डालेगें तो जरूर आपके वीडियो का एक अच्छा SEO होगा क्योंकि आपकी वीडियो यूट्यूब के मल्टीप्ल कीवर्ड पर रैंक हो रही है जिसकी वजह से आपकी वीडियो पर ज्यादा-ज्यादा व्यूज आने की बहुत ज्यादा सम्भावना हो जाती है और कोई भी वीडियो यूट्यूब पर वीडियो के सटीक टाइटल से सर्च नहीं होता है वीडियो यूट्यूब पर शॉर्ट कीवर्ड से सर्च होता है।
यूट्यूब वीडियो में कितने शब्द तक Tags डालना सही रहेगा?
जब आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करगें तो वीडियो अपलोड करने के बाद यूट्यूब आपको 500 शब्दों तक Tags डालने की अनुमति देता है आप 500 शब्दों से ज्यादा यूट्यूब वीडियो के अंदर Tags नहीं डाल सकते है आप वीडियो में Tags SEO के नजरिये से 300 शब्द तक ही डाले क्योंकि आप ज्यादा वीडियो के अंदर Tags डालेगें तो यह Keyword Stuffing के अंतर्गत आता है जो वीडियो को SEO को काफी प्रभावित करता है
यूट्यूब वीडियो में मिसलैंडिंग Tags डाल सकते है क्या?
आप वीडियो के अंदर मिसलैंडिंग Tags डालेगें तो यह यूट्यूब की पॉलिसी के खिलाफ है इससे आपका चैनल भी ससपेंड हो सकता है आप वीडियो के अंदर उन्ही Tags को डाले जो वीडियो से रिलेटेड है जो वीडियो के टाइटल से मिलते-जुलते है.
मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।
me wazifa Amal karne ke video banata hon Meri category kia hogi please sir